Move to Jagran APP

'जागरण' के प्रयास से चमके कब्रिस्तान, क्षेत्रीय लोगों के साथ चलाया सफाई अभियान

दैनिक जागरण ने चलाया कब्रिस्तानों में सफाई अभियान120 सफाई कर्मचारियों की मेहनत रंग लाई

By Edited By: Published: Sat, 20 Apr 2019 06:30 AM (IST)Updated: Sat, 20 Apr 2019 06:31 AM (IST)
'जागरण' के प्रयास से चमके कब्रिस्तान, क्षेत्रीय लोगों के साथ चलाया सफाई अभियान
'जागरण' के प्रयास से चमके कब्रिस्तान, क्षेत्रीय लोगों के साथ चलाया सफाई अभियान
आगरा,जागरण संवाददाता। जगह पचकुइयां कब्रिस्तान, न्यू आगरा कब्रिस्तान, लाल सैय्यद कब्रिस्तान और अबुल उल्लाह की दरगाह के मैदान। यहां थे अपार गंदगी के ढेर। कहीं दो वर्ष से झाड़ू नहीं पहुंची, तो कही एक वर्ष में सफाई का नंबर आता है, लेकिन दैनिक जागरण ने इन्हें साफ कराने के लिए अभियान चलाया। वर्षो पुराने गंदगी के ढेरों को उठवाकर कब्रों के आसपस का क्षेत्र चमका दिया। दैनिक जागरण के प्रयास से शुक्रवार को नगर निगम के 120 कर्मचारियों की मेहनत रंग लाई। सुबह आठ बजे पचकुइयां कब्रिस्तान, न्यू आगरा कब्रिस्तान, मदिया कटरा स्थित लाल सैय्यद कब्रिस्तान और अबुल उल्लाह की दरगाह में स्वच्छता अभियान चलाया गया। चारों जगह वर्षो पुराने गंदगी ढेर लगे थे। कब्रों के आसपास जंगल बना हुआ था। बड़ी-बड़ी झाड़ियां थीं। गंदगी का इतना अंबार कि निकलना भी मुश्किल हो रहा था। लोगों को अपने मरहूमों की कब्र पहचानने में भी दिक्कत होती थी। तीनों कब्रिस्तान और अबुल उल्लाह की दरगाह में सफाई कर्मचारियों की झाड़ू चली तो कब्रों के आसपास का इलाका चमकने लगा। दर्जनों नगर निगम की जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाई गईं। कब्रिस्तानों में देर शाम तक सफाई कर्मचारी जुटे रहे। सुबह और शाम की दो टीमों ने सफाई की। चाहुंओर थी गंदगी पचकुइयां कब्रिस्तान से एशिया के सबसे बड़े कब्रिस्तान की पहचान भले ही छिन गई हो, लेकिन शहर का सबसे बड़ा कब्रिस्तान आज भी है। कब्रिस्तान की बाउंड्री के पास कचरे के ढेर लगे थे। स्ट्रीट लाइट खराब थी। जागरण ने सभी सुविधाओं को दुरुस्त कराया। पचकुइयां कमेटी का आरोप था कि नगर निगम को हर ंवर्ष प्रार्थना पत्र देते हैं, लेकिन दो वर्ष से सुनवाई नहीं हो रही। दैनिक जागरण की पहल से इस बार कब्रिस्तान चमक गए हैं। सिल्ट हटाई, न्यू आगरा कब्रिस्तान रास्ता साफ न्यू आगरा कब्रिस्तान के रास्ते सिल्ट से बंद थे। जागरण के सफाई अभियान में सिल्ट को हटाया गया। इसके बाद कब्रिस्तान का रास्ता साफ हुआ। वहीं, अंदर बाउंड्री वॉल के पास लगे कचरे के ढेर को उठाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली के माध्यम से डलाबघर में पहुंचा दिया। अपने बुजुर्गो की कब्रों के आसपास सफाई देख मौके पर मौजूद कमेटी के सदस्यों ने चेहरे भी खिल उठे। लाल सैय्यद कब्रिस्तान भी साफ मदिया कटरा स्थित लाल सैय्यद कब्रिस्तान गंदगी से अटा था। जागरण के अभियान के बाद हर तरफ सफाई नजर आने लगी। पत्तों के ढेर और रास्तों में फैला कचरा सफाई कर्मचारियों ने उठाकर डलाबघर में पहुंचा दिया। कब्रिस्तान कमेटी के अध्यक्ष रईस, अली हुसैन, अनवार, हाजी पप्पू और इखलाक हुसैन ने जागरण की टीम का शुक्रिया अदा किया। दरगाह के मैदान में चली झाड़ू न्यू आगरा स्थित अबुल उल्लाह की दरगाह में भी दोपहर तक सफाई हुई। 20 कर्मिचारियों की टीम ने मैदान को साफ कर दिया। मैदान में फैले कचरे को उठकर दूर कर दिया। शब-ए-बरात की रात को यहां हजारों की संख्या में जायरीन अपने बुजुर्गो के लिए दुआ करते हैं और दरगाह में सजदा कर मन्नतें मांगते हैं। ------------- दैनिक जागरण के सहयोग से हमारे कब्रिस्तान में सफाई कार्य किया गया है। जागरण का यह बहुत अच्छा कदम है। यह सबाब का कार्य है। जहुर उद्दीन बाबर, सचिव, पचकुइयां कब्रिस्तान कमेटी कब्रिस्तान में सफाई अभियान चला है। दैनिक जागरण का यह बहुत सराहनीय प्रयास है। जागरण स्वच्छता के कार्यो में अग्रिम रहता है। हाजी पप्पू, सचिव, लाल सैय्यद कब्रिस्तान, मदिया कटरा --------------- सराय ख्वाजा और पक्की सराय के कब्रिस्तान में चलेगा अभियान शनिवार को दैनिक जागरण का सफाई अभियान सराय ख्वाजा और पक्की सराय के कई कब्रिस्तानों में चलेगा। इन कब्रिस्तानों में काफी समय से सफाई नहीं हुई है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.