Move to Jagran APP

ICSE Board Result 2020: दोपहर 3 बजे आएगा 10th और 12th का परिणाम, यहां देखें

ICSE Board Result 2020आज होगा करीब आठ हजार परीक्षार्थियों के भविष्‍य का फैसला।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Fri, 10 Jul 2020 11:30 AM (IST)Updated: Fri, 10 Jul 2020 11:30 AM (IST)
ICSE Board Result 2020: दोपहर 3 बजे आएगा 10th और 12th का परिणाम, यहां देखें
ICSE Board Result 2020: दोपहर 3 बजे आएगा 10th और 12th का परिणाम, यहां देखें

आगरा, जागरण संवाददाता। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेश कक्षा 10 और 12वीं का बोर्ड परीक्षा रिजल्ट आज जारी करने जा रहा है। दोपहर करीब तीन बजे इसे जारी किया जाएगा। जिले में करीब आठ हजार परीक्षार्थियों को इसका इंतजार था। छात्रों के लिए यह दिन इसलिए भी बड़ा है क्योंकि बोर्ड की आइसीएसई (10वीं) और आइएससी (12वीं) कक्षाओं की इस वर्ष बोर्ड परीक्षा आधी ही संपन्न हो सकीं थीं। इसके बाद लॉक डाउन और फिर कोराना संक्रमण के चलते उन्हें सीबीएसई की तर्ज पर टाल दिया गया था।

loksabha election banner

करीब आठ हजार विद्यार्थी

बोर्ड के जिले में करीब 16 स्कूल हैं, जिनमें 10वीं और 12वीं कक्षाओं में इस साल करीब आठ हजार परीक्षार्थी शामिल हुए, लेकिन परीक्षाएं अधूरी होने के। चलते रिजल्ट जारी होने को लेकर संशय था।

आंतरिक मूल्यांकन से निकला रिजल्ट

इस बार परीक्षाएं अधूरी थी तो रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन का तहत निकला जाएगा। साथ ही टर्म परीक्षाओं का भी उस पर प्रभाव रहेगा। इस कारण इस परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले ही इसमें बेहतर प्रदर्शन कर पायेंगे।

यहां देखें रिजल्ट

सीआईएससीई 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा काउंसिल के रिजल्ट पोर्टल, results.cisce.org पर की जाएगी। हालांकि, छात्र आईसीएसई रिजल्ट 2020 10वीं क्लास और आईएससी रिजल्ट 2020 12वीं क्लास से सम्बन्धित अपडेट काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट, cisce.org पर देख पाएंगे। इसके अतिरिक्त छात्र अपना सीआईएससीई आईसीएसई और आईएससी रिजल्ट 2020 SMS से भी देख पाएंगे।

अकेला न छोड़ें अपने बच्‍चे को

मनोचिकित्सक डॉ केसी गुरनानी के अनुसार रिजल्ट आने से बच्चा यदि गुमसुम है, किसी से बात नहीं कर रहा या चिड़चिड़ा रहा है, तो यह खतरे की घंटी हो सकती है। ऐसे समय में उसे अकेले न रहने दें। उसे समझाएं कि यह उनके जीवन की आखिरी परीक्षा नहीं है, उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। विकल्प भी कई हो सकते हैं। जितना भी हो उससे संवाद रखे, तो उसे अवसाद या गलत कदम उठाने से रोका जा सकता है। क्योंकि अक्सर बच्चे रिजल्ट आने से पहले ही तनाव के चलते खुद को नुकसान पहुंचा लेते हैं, जबकि उन्हें परीक्षा में अच्छा किया होता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.