Move to Jagran APP

मानव श्रृंखला बनाई, मतदान की शपथ दिलाई, जानिए क्यों

आगरा कॉलेज खेल मैदान पर आयोजित हुआ हर वोट कुछ कहता है कार्यक्रम एमजी रोड पर मतदान जागरूकता के लिए बनाई मानव श्रृंखला

By Edited By: Published: Tue, 16 Apr 2019 10:00 AM (IST)Updated: Tue, 16 Apr 2019 10:00 AM (IST)
मानव श्रृंखला बनाई, मतदान की शपथ दिलाई, जानिए क्यों
मानव श्रृंखला बनाई, मतदान की शपथ दिलाई, जानिए क्यों
आगरा, जागरण संवाददाता। हर वोट जरूरी होता है, यही संदेश देने के लिए सोमवार की सुबह ताजनगरी एक जुट हुई। जोश और जज्बे से लबरेज युवा हों या बुजुर्ग हर कदम आगरा कॉलेज की ओर बढ़ रहे थे। मन में जोश था लोकतंत्र मजबूत करने की सौगंध उठाने का। मतदान रूपी महायज्ञ में आहूति का संदेश देने को हाथ से हाथ मिलने को बेताब थे। हाथ उठा मतदान का संकल्प लिया, तो सड़क किनारे मानव श्रृंखला बना राहगीरों में भी जोश भरा। भारत के नक्शे पर जब एक साथ बड़ी संख्या में लोग खड़े हुए, तो वोट फॉर आगरा की जोश भरी आवाज निकली। मौका था दैनिक जागरण, जिला प्रशासन के संयोजन और अशोक ऑटो सेल्स के प्रायोजन में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का गवाह बना आगरा कॉलेज का खेल मैदान। देश भक्ति और मतदाता जागरूकता के गीतों से पूरा मैदान गूंज रहा था। विभिन्न संगठनों से आए लोगों ने लोकतंत्र के महापर्व में अपनी आहूति देने के संकल्प लिया। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक व स्वयंसेवी संगठन, व्यापारी, डॉक्टर, सीए, अधिवक्ता, उद्यमी समेत विभिन्न वगरें के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई। पूर्व बैंकर सव‌र्ज्ञ शेखर गुप्ता, मंजू दयालानी और दीपक सरीन ने कविता और देशभक्ति गीत गाकर समां बांध दिया। मानव श्रृंखला में उमड़ा जनसैलाब - विभिन्न स्कूल और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने सेंट जोंस चौराहे से राजामंडी तक मानव श्रृंखला बनाई। हाथों में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के स्लोगन लिखे बैनर लिए छात्र लोगों को मतदान करने का संदेश दे रहे थे। मानव श्रृंखला का हिस्सा बने विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं जोर-शोर से जंगे देश की ये पहचान, शतप्रतिशत कर दो मतदान, हमने मन में ठाना है, सबसे मतदान कराना है के बैनर लिए मतदाताओं को जागरूक कर रहे थे। मानव श्रृंखला में छात्राओं सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों सहित जनसैलाब उमड़ा। बनाया भारत का नक्शा और वोट फॉर आगरा मतदाता जागरूकता अभियान में ललित कला संस्थान के छात्र-छात्राओं ने भी अपना सहयोग दिया। शार्दूल मिश्र के नेतृत्व में छात्र रविंद्र कुमार व नीतू राजपूत ने मैदान में भारत का नक्शा और वोट फॉर आगरा का स्लोगन एंव रंगोली बनाई। धर्मगुरुओं ने की मतदान की अपील - धर्मगुरुओं ने लोगों से मतदान की अपील की। कार्यक्रम में वरिष्ठ भागवताचार्य बृज किशोर, सेंट मेरीज चर्च के फादर मून लाजरस, प्रतापपुरा दरगाह के सज्जादानशी हाजी रमजान अली, सदर बाजार गुरूद्वारा के हेड ग्रंथी अमरीक सिंह और लंगड़े की चौकी हनुमान मंदिर के महंत गोविंद उपाध्याय मौजूद रहे। एनसीसी और एनएसएस के छात्रों ने किया जागरूक - मतदाता जागरूकता अभियान में एमडी जैन कॉलेज के एनसीसी, एनएसएस और स्काउट गाइड के छात्र हाथ में मतदाता जागरूकता के बैनर लेकर निकले। हरीपर्वत से रैली निकालते हुए वह आगरा कॉलेज मैदान पर पहुंचे। रास्ते में लोगों को 18 अप्रैल को वोट डालने के प्रेरित किया। एनसीसी के रविंद्र कुमार जैन, ओमवीर सिंह सोलंकी, एनएसएस के शैलेष जैन, रतनसेन जैन, स्काउट गाइड के विवेक दीक्षित, प्रशांत पाठक व संदीप परिहार उपस्थित रहे। वहीं, आगरा कॉलेज के एनसीसी केडेट्स ने भी मानव श्रृंखला बनाकर मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया। यह रहे मौजूद होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन से अध्यक्ष राकेश चौहान, संजीव भारती, राजेश कालिया, अजय भार्गव, राहुल अग्रवाल, नसीम, राम कुमार, सतीश उपाध्याय, संजय सिंह आदि मौजूद रहे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण जनमंच से अध्यक्ष चौ. अजय सिंह, सुहेब अंसारी, उपाध्यक्ष चौ. प्रीति सिंह, अनीता सिंह, संजय सिंह और प्रकाश गुप्ता। आगरा एडवोकेट एसोसिएशन से अध्यक्ष मंजू द्विवेदी, महासचिव चौ. अजय सिंह, सतीश शाक्य, भरत सिंह, रवि चौबे, लोकेन्द्र शर्मा, नितेन्द्र सिंह, सतेन्द्र यादव और डॉ. राजकुमार। हरी वसुंधरा सेवा संस्थान से संस्थापक अध्यक्ष अनुराधा शर्मा, दुर्गेश पांडेय, अलका अग्रवाल, निशी शर्मा, राकेश शर्मा, सारांश शर्मा। इन शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की रही सहभागिता - एमडी जैन इंटर कॉलेज। - सरस्वती विद्या मंदिर। - सेंट एंड्रूज पब्लिक स्कूल। - कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल। - होली पब्लिक जूनियर कॉलेज। - प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल। - गायत्री पब्लिक स्कूल। - बलूनी पब्लिक स्कूल। - मिल्टन पब्लिक स्कूल। - गोयनका चाहर क्रिकेट एकेडमी। - आगरा कॉलेज, एनसीसी व ग‌र्ल्स विंग। - हिलमैन पब्लिक स्कूल। - शिवालिक पब्लिक स्कूल। - एसएस कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल। - ऑल सेंट पब्लिक स्कूल। - आरबीएस इंटर कॉलेज। यह रहे मौजूद सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक वीके गोयल, प्रधानाचार्य एसएस मिश्रा, सेंट एंड्रूज पब्लिक स्कूल से आलोक वाष्र्णेय, होली पब्लिक जूनियर स्कूल की उप प्रधानाचार्या सोनिका चौहान, आइएमए अध्यक्ष डॉ. अशोक शिरोमणि, आइएमए एएमएस अध्यक्ष डॉ. डीवी शर्मा, विवेक दीक्षित, प्राथमिक शिक्षक संघ से जिलामंत्री हरिओम यादव, सुरजीत सिंह, करण धाकड़, बाहुबली जैन, शिवकुमार शर्मा, प्रदीप यादव, केके इंदौलिया, यूटा जिलामंत्री राजीव वर्मा, शहर अध्यक्ष निधि श्रीवास्तव, संजीव शर्मा, समाजसेवी उर्मिला देवी, मिल्टन पब्लिक स्कूल से शकुंतला शर्मा, अंशु वर्मा, नीलम शर्मा, अंजली कुलश्रेष्ठ, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से जिलामंत्री अभय यादव, उमेश यादव, कीर्तिपाल सिंह, रामवीर सिंह, मुकेश कुमार वर्मा, किशन बाबू गुप्ता, हरेश चौहान, अजीत नौहवार, रंजना सोलंकी, अनुपम चौहान, संदीप चौधरी, बृजेश कुमार सिंह आदि, आगरा कॉलेज यूपी वन गर्ल बटालियन से अक्षिता गुप्ता, नेहा, चिंक्की परमार, काजल कौशिक, दिव्यांशी, गौरी, काजल, प्रियांशी, एड. रवि चौबे, सिद्धार्थ चतुर्वेदी, श्री बांके बिहारी सेवा संस्थान से मदनमोहन शर्मा, निरंकारी और ब्रह्माकुमारी संस्थान ईदगाह शाखा से अनुयायी मौजूद रहे। - मजबूत राष्ट्र के लिए लोकतंत्र में सभी को अपने मत का उपयोग करना चाहिए। पहली बार वोट दे रहे वोटर को अपने मत का उपयोग जरूर करना चाहिए। युवा देश का भविष्य हैं, अपने भंिवष्य और देश के लिए मतदान जरूर करना चाहिए। अमित पाठक, एसएसपी - मजबूत लोकतंत्र के लिए हमें मतदान के प्रति अपनी जिम्मेदारी को हर हाल में निभाना चाहिए। लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना चाहिए। लोगों को अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट देने के लिए बूथ पर जरूर पहुंचना चाहिए। रविन्द्र कुमार, सीडीओ

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.