Move to Jagran APP

साल के पहले दिन ताज गुलजार, उमड़े पर्यटक

दिनभर में 37834 पर्यटकों ने बुक किए टिकट पूर्वी और पश्चिमी गेट पर लगी रहीं लाइनें

By JagranEdited By: Published: Sat, 01 Jan 2022 10:16 PM (IST)Updated: Sat, 01 Jan 2022 10:16 PM (IST)
साल के पहले दिन ताज गुलजार, उमड़े पर्यटक
साल के पहले दिन ताज गुलजार, उमड़े पर्यटक

आगरा, जागरण संवाददाता । साल के पहले दिन ताजमहल पर्यटकों से गुलजार नजर आया। सुबह से शाम तक स्मारक के पूर्वी व पश्चिमी गेट पर पर्यटकों की लंबी लाइनें लगी रहीं। पर्यटकों को स्मारक में प्रवेश के लिए इंतजार करना पड़ा। कोरोना काल में एक दिन में सर्वाधिक 37,834 पर्यटक टिकट लेकर ताजमहल देखने पहुंचे। 15 वर्ष से कम के बच्चों को जोड़ लिया जाए तो दिनभर में करीब 50 हजार पर्यटकों ने स्मारक निहारा।

prime article banner

वर्ष 2021 के अंतिम दिन शुक्रवार को ताजमहल साप्ताहिक बंदी के चलते बंद रहा था। शनिवार को सुबह से ही ताजमहल देखने पर्यटकों का आना शुरू हो गया। दोपहर 12 बजे के बाद पूर्वी व पश्चिमी गेट पर पर्यटकों की लाइनें लग गईं। टिकट विडो पर टिकट लेने और टर्न स्टाइल गेट पर टिकट स्कैन करने के लिए पर्यटकों को लाइन में लंबा इतजार करना पड़ा। दिनभर में 37,834 पर्यटक ताजमहल देखने पहुंचे, जिनमें 250 विदेशी थे। 15 वर्ष तक के बच्चों पर जीरो वैल्यू का टिकट लागू होता है। केवल 2,134 बच्चों के ही टिकट आनलाइन बुक किए गए। टिकट विडो से बच्चों का एक भी टिकट जारी नहीं हुआ। बिना टिकट के स्मारक में प्रवेश पाने वाले बच्चों को मिला लें तो दिनभर में करीब 50 हजार पर्यटक ताजमहल देखने पहुंचे। कोरोना काल में एक दिन में ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों का यह नया रिकार्ड है। इससे पूर्व 25 दिसंबर, 2021 को 33,791 पर्यटक आए थे। ताजमहल पर भीड़ उमड़ने से पार्किंग भी फुल रहीं। बैटरी कार कम पड़ गईं, जिससे पर्यटक परेशान हुए। नहीं हुआ कोरोना गाइडलाइन का पालन

ताजमहल पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ने पर पुलिसकर्मियों व केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों को व्यवस्थाएं संभालनी पड़ीं। गेट पर लाइनें लगने की वजह से शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं हो सका। ताजमहल पर पर्यटकों की स्थिति

भारतीय 37,584

विदेशी, 250

कुल, 37,834 टिकट विडो बंद करने से परेशान हुए पर्यटक

ताजमहल पर तीसरे पहर तीन बजे पूर्वी गेट पर टिकट विडो बंद कर दी गई। इससे टिकट के लिए लाइन में लगे पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। टिकट विडो बंद करने पर वो विभागीय कर्मचारियों से झड़प करते रहे। लंबी लाइनों की वजह से पर्यटकों ने आगरा किला समेत अन्य स्मारकों का रुख किया। एडीजी कंजर्वेशन ने की विजिट

सहायक महानिदेशक संरक्षण (एडीजी कंजर्वेशन) जाह्नवीज शर्मा ने शनिवार को आगरा की विजिट की। उन्होंने बुढि़या का ताल और आगरा किला में चल रहे संरक्षण कार्यों को देखा। शाम को वो फतेहपुर सीकरी चले गए। स्मारकों पर पर्यटकों की स्थिति

ताजमहल, 37,834

आगरा किला, 9,602

फतेहपुर सीकरी, 2,246

सिकंदरा, 3,122

एत्माद्दौला, 1,888

मेहताब बाग, 1,286

राम बाग, 883

मरियम टाम्ब, 164


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.