Move to Jagran APP

Free WiFi: ताजमहल, श्रीकृष्ण जन्मभूमि व सुहागनगरी में मिलेगा आधा घंटे फ्री वाईफाई

आगरा जोन में 100 स्‍थानों पर लगेंगे हॉट स्पॉट 50 एमबीपीएस से 200 एमबीपीएस की होगी स्‍पीड। अपर मुख्य सचिव नगर विकास डाॅ. रजनीश दुबे की ओर से जारी निर्देश के अनुसार हर हालत में 30 अक्‍टूबर तक इन स्‍थानों पर मुफ्त वाईफाई की सुविधा शुरू हो जाएगी।

By Nirlosh KumarEdited By: Published: Tue, 26 Oct 2021 04:37 PM (IST)Updated: Tue, 26 Oct 2021 04:37 PM (IST)
Free WiFi: ताजमहल, श्रीकृष्ण जन्मभूमि व सुहागनगरी में मिलेगा आधा घंटे फ्री वाईफाई
आगरा जोन में 100 स्थानों पर वाईफाई की सेवा शुरू होगी।

आगरा, जागरण संवाददाता। दुन‍िया में प्रेम की निशानी ताजमहल हो या श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा या फ‍िर सुहागनगरी फ‍िरोजाबाद समेत आगरा जोन की समस्‍त नगर न‍िगम, नगर पाल‍िका व नगर पंचायत में 100 स्‍थानों पर 30 अक्‍टूबर से आधा क‍िमी क्षेत्र में फ्री वाईफाई की सुव‍िधा म‍िलेगी। इन स्‍थानों पर वाईफाई हॉट स्पॉट बनाए जाएंगे। हर 500 मीटर पर लोगों को एक वाईफाई कनेक्शन मिलेगा। अभी शुरुआत में हर आधे किलोमीटर में यह सुविधा मिलेगी। हर हॉट स्पॉट का दायरा 100 मीटर का होगा। हर व्यक्ति हर महीने 15 जीबी डेटा इस्तेमाल कर सकेगा। रोज अधिकतम 1.5 जीबी डेटा मुफ्त मिलेगा। इसकी स्पीड 50 एमबीपीएस से 200 एमबीपीएस की होगी। एक हॉट स्पॉट पर 250 से 400 लोग इंटरनेट से कनेक्ट हो सकेंगे।

loksabha election banner

अपर मुख्य सचिव नगर विकास डाॅ. रजनीश दुबे की ओर से जारी निर्देश के अनुसार हर हालत में 30 अक्‍टूबर तक इन स्‍थानों पर मुफ्त वाईफाई की सुविधा शुरू हो जाएगी। आगरा, अलीगढ़, मथुरा-वृंदावन और फीरोजाबाद नगर निगम में पांच से दस स्‍थान, अछनेरा, बाह, एत्‍मादपुर, फतेहपुरी सीकरी, शमशाबाद, कोसीकलां, कासगंज, सोरों, गंजडुंडवारा, एटा, अलीगंज, जलेसर, मारहरा, मैनपुरी, टूंडला, स‍िरसागंज, श‍िकाेहाबाद, अतरौली व स‍िकंदराराऊ नगर पाल‍िका में दो से पांच स्‍थान व जोन की प्रत्‍येक नगर पंचायत में एक-एक स्‍थान पर यह सुव‍िधा म‍िलेगी। फ्री वाईफाई की सुविधा खासकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, तहसील, कचहरी, ब्लाॅक व रजिस्ट्रार कार्यालय के आसपास दी जाएगी।

ताजनगरी मेें दस स्‍थान च‍िह्नित

आगरा स्मार्ट सिटी के तहत सूरसदन, भगवान टाक‍ीज, कमला नगर, संजय प्‍लेस, खंदारी, ताजगंज, आइएसबीटी, कलक्‍ट्रेट, रामबाग व हरीपर्वत चौराहा पर वाई-फाई इंस्टॉल होंगे। नगर आयुक्‍त न‍िख‍िल टीकाराम के अनुसार इसके ल‍िए बीएसएनएल से करार हो चुका है। एक-दाेे द‍िन में यह सुव‍िधा शुरू हो जाएगी। इन स्‍थानों पर बीएसएनएल की ओर से हॉट स्पॉट लगाए जा रहे है। इनमें से पांच हॉट स्पॉट 200 एमबीपीएस की स्‍पीड होगी, जबक‍ि अन्‍य की स्पीड 50 एमबीपीएस की होगी। अभी शुरुआत में हर आधे किलोमीटर में यह सुविधा मिलेगी। हर हॉट स्पॉट का दायरा 100 मीटर का होगा। हर व्यक्ति हर महीने 15 जीबी डेटा इस्तेमाल कर सकेगा। रोज अधिकतम 1.5 जीबी डेटा मुफ्त मिलेगा।

एप में केवाईसी करनी होगी अपडेट

नगर आयुक्‍त ने बताया क‍ि औसतन 300 यूजर के हिसाब से 10 हॉट स्पॉट पर एक साथ तीन हजार लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके लिए एक एप बनाया गया है, जिसके जरिये यूजर को अपनी केवाईसी की डिटेल भरनी होगी। केवाईसी के बाद यूजर के फोन में ओटीपी आएगा और मुफ्त इंटरनेट का कनेक्शन चालू हो जाएगा। एक हॉट स्पॉट के जोन से निकलकर दूसरे जोन में जाने पर भी इंटरनेट डिस्कनेक्ट नहीं होगा। उन्‍होंने बताया क‍ि आगरा में लगे सीसीटीवी कैमरों को फ्री वाई-फाई सिस्टम से जोड़ा जाएगा। इस सेवा का कोई दुरुपयोग न कर पाए, इसके लिए वाई-फाई उपयोगकर्ता का नम्बर सॉफ्टवेयर पर फीड हो जाएगा, जिससे कुछ गड़बड़ी होने पर उसे ट्रेस किया जा सकेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.