Move to Jagran APP

इस रक्षाबंधन पर दीजिए बहन को आत्मरक्षा का उपहार

आनलॉइन बाजार में है उपलब्ध आत्मरक्षा के ढेरों आइटम।

By JagranEdited By: Published: Fri, 10 Aug 2018 04:55 PM (IST)Updated: Fri, 10 Aug 2018 04:55 PM (IST)
इस रक्षाबंधन पर दीजिए बहन को आत्मरक्षा का उपहार
इस रक्षाबंधन पर दीजिए बहन को आत्मरक्षा का उपहार

आगरा(जेएनएन): इस रक्षाबंधन बहनों को फालतू और बिना काम के गिफ्ट्स देने से अच्छा है उन्हें सुरक्षा का उपहार दीजिए, जो वास्तव में उनके काम आए। मौका पड़ने पर घातक साबित हो सके। ऐसे उपहारों से ऑनलाइन बाजार भरा पड़ा हुआ। इसमें पॉकेट नाइफ, स्टेन गन के अलावा बेहद काम के स्मार्टफोन एप भी शामिल हैं।

loksabha election banner

कहने को जमाना भले कितना भी बदल गया हो या फिर एडंवास हो चुका हो, लेकिन युवतियों के लिए स्थितियां अधिक नहीं बदली है। समय बदलने के साथ घटनाएं पहले से अधिक बढ़ी ही हैं। लगातार होती घटनाएं इसका सुबूत हैं। इसको देखते हुए उपहार भी कुछ ऐसा होनी चाहिए, जो मौके पड़ने पर वाकई काम आ सके। अमूमन भाई रक्षाबंधन पर बहनों को ऐसे उपहार देते हैं, जो शोपीस से ज्यादा नहीं होते हैं। बाद में एक कोने में पड़े रह जाते हैं। इसमें अधिकतर फोटो फ्रेम, कप, चॉकलेट जैसी चीजें शामिल होती हैं। बेहद काम की किट:

ऑनलाइन मार्केट से रक्षक नामक किट खरीदी जा सकती है। इसमें तीन अलग अलग तरह की रबर कोटेड छड़ी है। इसके अलावा, पीपर स्प्रे, एक टॉर्च, ट्रे¨नग सीडी तथा सिक्योरिटी टिप्स गाइड उपलब्ध है। कीमत करीब 1800 रुपये है। झटका देगी यह गन:

सुरक्षा के लिहाज से इलेक्ट्रिक स्टेन गन बेहतर साबित हो सकती है। इसका एक बटन दबाने पर करेंट जनरेट होता है। साथ ही इसमें एक तेज फ्लैशलाइट भी है। यह गन रिचार्जेबल है। इसे ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। कीमत 650 रुपये से शुरू है। पीपर स्प्रे:

पीपर यानि काली मिर्च का स्प्रे। यह सबसे पॉवरफुल हथियार कहा जा सकता है। देखने में छोटा, लेकिन बेहद काम का साबित हो सकता है। इसके एक स्प्रे से आंखों में जबरदस्त जलन हो सकती है। जिससे व्यक्ति कुछ समय के लिए अचेत भी हो सकता है। इसकी कीमत 500 रुपये से शुरू है। सबसे उम्दा मोबाइल एप:

इनके लिए कह सकते हैं कि यह न दिखने वाले हथियार हैं। इसमें हिम्मत, फाइट बैक, वूमन पॉवर लाइन 1090 तथा विद यू नामक एप शामिल हैं। इन्हें एप स्टोर से डाउनलोड करने के बाद इसमें अपने परिचितों के नंबर सेव करने हैं। किसी भी मुश्किल में बस एक बटन दबाना होता है। इसके बाद सभी नंबर्स पर मैसेज पहुंच जाता है। वहीं, इसमें आपकी लोकेशन भी ट्रेस हो जाती है। मल्टीपर्पज नाइफ:

सुरक्षा की ²ष्टि से स्विस मेड नाइफ भी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इस मल्टीपर्पज नाइफ में धारदार चाकू, बॉटल ओपनर, कैंची, पेचकस जैसे टूल्स हैं। इसकी कीमत 200 रुपये से शुरू है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.