Move to Jagran APP

G-20 Summit 2023: आएंगे विदेशी मेहमान, आगरा एयरपोर्ट का भी बदलना चाहिए हाल, सिविल सोसाइटी ने रखा पक्ष

G-20 Summit 2023 जी-20 समिट के अवसर पर आगरा में बड़ी संख्‍या में साल भर क्‍वालिटी टूरिस्‍ट आएंगे। सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधिमंडल ने एयरपोर्ट अथारिटी से एयरपोर्ट शिफ्टिंग प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा कराने की मांग की है।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Mon, 28 Nov 2022 07:33 PM (IST)Updated: Mon, 28 Nov 2022 07:33 PM (IST)
G-20 Summit 2023: आएंगे विदेशी मेहमान, आगरा एयरपोर्ट का भी बदलना चाहिए हाल, सिविल सोसाइटी ने रखा पक्ष
आगरा एयरपोर्ट के निदेशक एए अंसारी से बातचीत करते सिविल सोसाइटी के अनिल शर्मा व राजीव सक्सेना।

आगरा, जागरण टीम। जी−20 में भाग लेने के लिए दुनियाभर से प्रतिनिधि आगरा आ रहे हैं। इसके बाद भी सालभर यहां विदेशी मेहमानाें का आना−जाना लगा रहेगा। इसको लेकर सिविल सोसाइटी ने एयरपोर्ट अथारिटी से एयरपोर्ट शिफ्टिंग प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने की मांग की है।

loksabha election banner

ये भी पढ़ेंः आगरा में बोले सीएम, डबल इंजन के साथ होगी स्थानीय निकाय की सरकार, तो बढ़ जाएगी विकास की रफ्तार

सिविल टर्मिनल से होगी सहूलियत

सिविल एयरपोर्ट आगरा की धनौली में शिफ्टिंग प्रोजेक्ट में तेजी लाए जाने को लेकर सिविल सोसायटी ऑफ आगरा का प्रतिनिधि मंडल एयरपोर्ट डायरेक्टर ए ए अंसारी से मिला और प्रोजेक्ट को तेजी के साथ पूरा कराने की मांग की। सिविल सोसायटी ऑफ आगरा के प्रतिनिधियों ने बताया कि भारत को ‘जी-20’ की वर्ष 2023 के लिए अध्‍यक्षता मिली है, जाहिर है कि इससे स्‍तरीय विदेशी मेहमानों और आधिकारिक शिष्‍ट मंडलों के नई दिल्ली आने का सिलसिला अपेक्षाकृत अधिक रहेगा। फलस्‍वरूप आगरा के टूरिज्म ट्रेड और उत्‍पाद बाजार को भी ज्यादा अवसर मिलेंगे।

सिविल सोसायटी ऑफ आगरा के प्रतिनिधियों ने कहा कि सिविल एयरपोर्ट को अगर समय रहते नए स्थान पर शिफ्ट कर दिया जाए तो अवसर का उपयुक्‍त लाभ उठाया जा सकता है। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल करने की पूरी तैयारी कर ली गयी है, जब भी वाद की सुनवाई की अगली तारीख पड़ेगी, एयरपोर्ट अथॉरिटी अपने से संबंधित तथ्‍य कोर्ट के समक्ष रख देगी।

जरूरी शर्तें की जा रहीं पूरी

निदेशक श्री अंसारी ने बताया कि सिविल एन्‍कलेव की शिफ्टिंग के लिए जरूरी जगह पूरी तरह से अधिग्रहित कर बाउंड्री बंद की जा चुकी है। यही नहीं ग्रीनरी संबंधी शर्तों को पूरा करने के लिये प्लांटेशन प्लान भी बनकर तैयार हो चुका है। सिविल एन्‍कलेव का अपना सीवर ट्रीटमेंट प्लांट होगा। डाइरेक्टर ने बताया के अभी के टर्मिनल बिल्डिंग जिस का साइज़ 4870 एसक्यूएम के करीब है, कम पड़ने लगी है।

नई बिल्डिंग को 4 स्टार ग्रीन रेटिंग के अनुरूप बनाये जाने की योजना है। इस से एनर्जी की खपत कम हो जाएगी। साथ ही डीजी सेट को सीएनजी से संचालित कर सल्फर डाइ आक्साइड का उत्सर्जन नगण्य हो जाएगा। सिविल सोसायटी ऑफ आगरा के प्रतिनिधि मंडल में महासचिव अनिल शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार एवं सोशल एक्टिविस्ट राजीव सक्सेना और असलम सलीमी थे।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.