आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना की रोकथाम के लिए निजी चिकित्सकों द्वारा हॉस्पिटल और क्लीनिक पर मरीजों को एक मीटर की दूरी पर खड़े होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वहीं, फोन पर ओपीडी के साथ ही टेलीमेडिसन की मदद से मरीजों को परामर्श दिया गया।
नवदीप हॉस्पिटल साकेत कॉलोनी के निदेशक लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ सुनील शर्मा और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अनुपमा शर्मा ने हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों के लिए एक एक मीटर की दूरी पर गोल घेरे खींच दिए हैं। मरीजों से कहा जा रहा है कि वे इन घेरों में खड़े हो सकते हैं, बैठना चाहें तो बैठ सकते हैं। मुंह पर मास्क और रुमाल लगाए रखें, मरीजों को अप्वांइंटमेंट के दौरान हॉस्पिटल में आने का समय भी बताया जा रहा है। मरीजों के हाथ सैनेटाइज करने के साथ घर पर हाथों को साबुन से धोने और घर पर ही रहने के लिए कहा जा रहा है।
उधर, निजी चिकित्सक फोन पर परामर्श दे रहे हैं। आगरा विकास मंच के बाद मधुमेह रोगियों के लिए आगरा डायबिटिक फोरम द्वारा फोन नंबर जारी किए गए हैं। आगरा डायबिटिक फोरम के डॉ सुनील बंसल ने बताया कि पुराने मरीजों के पर्चे और रिपोर्ट ऑनलाइन दर्ज हैं, ऐसे में पुराने मरीजों के फोन आने पर टेलीमेडिसिन के माध्यम से ऑनलाइन रिपोर्ट देखने के बाद परामर्श दिया।
आगरा विकास मंच के डॉक्टर 11 से दोपहर तीन बजे तक दे रहे परामर्श
डॉ रमेश धमीजा 8279426865 शाहगंज चौराहा
डॉ सुनील शर्मा 8755791948
(सर्जन) साकेत कॉलोनी।
डॉ बी के अग्रवाल(काय) 7902088219 जयपुर हाउस
डॉ बी के गुप्ता 9412588209
मानस नगर।
डॉ अरुण जैन 8979202278 बाल रोग विशेषज्ञ बाल बोद्ला।
डॉ विजय कत्याल बाल रोग विशेषज्ञ 9837038716, जयपुर हाउस।
डॉ ए के गुप्ता 9412257373 मानस नगर।
मधुमेह रोगियों के लिए परामर्श सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक
डॉ. सुनील बंसल 9837025657
डॉ. वीबी अग्रवाल - 9897224321
डॉ. वीएन कौशल - 983700884
डॉ. अशोक शिरोमणि - 983741501
डॉ. निखिल पुरुसनानी - 9720123657
मनोचिकित्सक - डॉ. यूसी गर्ग, 9412155701 दोपहर 12 से तीन बजे तक
अस्थि रोग विशेषज्ञ - डॉ. डीवी शर्मा 9837023071
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप