Move to Jagran APP

By Poll Agra North: एक दर्जन ईवीएम दे गईं धोखा, एक कर्मचारी की बिगड़ी तबियत

मॉक पोल के दौरान ही सामने आ गई मशीनों की खराबी तुरंत बदलवाया गया।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Sun, 19 May 2019 12:08 PM (IST)Updated: Sun, 19 May 2019 12:08 PM (IST)
By Poll Agra North: एक दर्जन ईवीएम दे गईं धोखा, एक कर्मचारी की बिगड़ी तबियत
By Poll Agra North: एक दर्जन ईवीएम दे गईं धोखा, एक कर्मचारी की बिगड़ी तबियत
 आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा उत्‍तर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव के दौरान रविवार सुबह मतदान प्रक्रिया आरंभ होने से पहले ही करीब एक दर्जन ईवीएम खराब निकलीं। मतदान केंद्रों पर सुबह छह बजे पोलिंग एजेंटस के सामने मॉक पोल कराया गया। इसी दौरान मशीनों की खराबी पकड़ ली गई। इन मशीनों को तुरंत प्रशासन ने बदलवाया। इधर मतदान डयूटी में लगे एक कर्मचारी की भी हालत बिगड़ गई।
मॉकपोल के दौरान बूथ 282 सन फ्लॉवर स्कूल दयालबाग और बूथ 146 नगर महापालिका विधायलय ककरैठा में ईवीएम की खराबी सामने आई। वहीं बूथ 4 भगवान सिंह इंटर कॉलेज सेवाकुंज सिकन्दरा, बूथ 79 माणिक चंद स्कूल जगदीशपुरा, बूथ 104 जीडी पब्लिक स्कूल नगला अजीत, बूथ 164 प्राथमिक विद्यालय, सैय्यदपाड़ा लोहामंडी, बूथ 184 विमल बाल विद्या मंदिर नौबस्ता, बूथ 305 चंद्रावती बालिका इंटर कॉलेज न्यू आगरा और बूथ 428 एसएस कान्वेंट स्कूल कर्मयोगी एन्‍क्‍लेव पर लगी वीवीपैट खराब निकली।
दूसरी तरफ बल्केश्वर के आईटीआई में बने मतदान केंद्र पर तैनात मतदान कार्मिक ओमपाल सिंह की तबियत खराब हो गई। 367 नंबर बूथ पर उनकी ड्यूटी थी। लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्‍हें तबियत बिगड़ने पर सर्वोदय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। पीठासीन अधिकारी ने कहा कि अगर जल्दी दूसरा कर्मचारी नहीं मिला तो मतदान प्रक्रिया बंद करा देंगे। बताया जा रहा है कि कर्मचारी का मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है, वह कह रहा था कि मैं यहां डयूटी पर नहीं बल्कि घूमने आया था।  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.