जागरण टीम, आगरा। एत्मादपुर के गांव रहन कलां स्थित इनर रिग रोड टोल प्लाजा के पास मुआवजे की मांग को लेकर 23 दिन से किसान धरने पर बैठे हैं। सोमवार को एडीए सचिव राजेंद्र त्रिपाठी व विधायक राम प्रताप सिंह किसानों से मिलने पहुंचे। उन्होंने किसानों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
किसान नेता विपिन यादव ने विधायक और एडीए सचिव से कहा कि सात वर्ष पहले आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण की गई भूमि के मुआवजे की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। अन्नदाता की उपजाऊ भूमि का अधिग्रहण कर उन्हें बेरोजगार बना दिया है। राजस्व अभिलेखों से भी उनके नाम काट दिए और उन्हें मुआवजा भी अभी तक नहीं दिया गया है। उन्होंने भूमि वापसी या अभी की सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा दिए जाने की मांग की है। विधायक ने किसानों को मदद का आश्वासन दिया है। धरने पर पास गढ़ी जगन्नाथ, दलेल नगर, मनोहरपुर, रघुवंसपुरा, नगला रंजीत, नगला मथौली, रायपुर आदि गांवों के किसान बैठे हैं। सत्याश्रम विद्यालय में वितरित किए स्वेटर
जागरण टीम, आगरा। अछनेरा में समाजसेवी गोवर्धन सिंह ने सत्याश्रम विद्यालय के छात्र-छात्राओं को ऊनी स्वेटर वितरित किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारिका प्रसाद ने आभार जताया। दामोदर प्रसाद, राकेश कुमार, रामेश्वर वर्मा, राजीव भारद्वाज, सुरेंद्र सलूजा मौजूद रहे। छह से होगी बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा
जागरण टीम, आगरा। आवलखेड़ा स्थित माता भगवती देवी राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छह से आठ जनवरी तक मध्यावधि परीक्षा होगी। इसमें बीए प्रथम वर्ष की पंजीकृत छात्राएं शामिल होंगी। यह जानकारी प्राचार्य डा. यशोधरा शर्मा ने दी। राजकीय महाविद्यालय में परीक्षा पांच से
जागरण टीम, आगरा। फतेहाबाद के राजकीय महाविद्यालय के बीए, बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं की परीक्षा पांच से आठ जनवरी तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के प्राप्तांक विवि द्वारा आयोजित सेमेस्टर में जोड़े जाएंगे। यह जानकारी महाविद्यालय की प्राचार्य डा. मनीषा ने दी।
a