Move to Jagran APP

दीवाली की खुशियां यहां बदल गईं सांप्रदायिक तनाव में, जरा सी बात ने पकड़ लिया तूल Agra News

मैनपुरी के मुहल्‍ला गुलाबबाग दो दोस्‍तों के बीच हुई मारपीट। अलग अलग संपद्राय का होने के चलते बढ़ा विवाद।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Mon, 28 Oct 2019 01:02 PM (IST)Updated: Mon, 28 Oct 2019 01:02 PM (IST)
दीवाली की खुशियां यहां बदल गईं सांप्रदायिक तनाव में, जरा सी बात ने पकड़ लिया तूल Agra News
दीवाली की खुशियां यहां बदल गईं सांप्रदायिक तनाव में, जरा सी बात ने पकड़ लिया तूल Agra News

आगरा, जेएनएन। मैनपुरी के शहर के मुहल्ला गुलाबबाग में दो समुदाय के युवकाें के बीच मारपीट के बाद सांप्रदायिक तनाव फैल गया। हालात बेकाबू देख एसडीएम सदर रजनीकांत, सीओ सिटी अभय नारायण राय मौके पर पहुंच गए। मौके पर जुटी भीड़ को बल प्रयोग कर खदेड़ा गया। एक पक्ष ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दूसरे पक्ष की ओर से कोई तहरीर पुलिस को अब तक नहीं मिली है।

loksabha election banner

रविवार रात दीपावली का जश्न मनाया जा रहा था। मुहल्ला गुलाबबाग निवासी विशाल, अनूप व उनके परिजन रास्ते में खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। रात अाठ बजे मुहल्ले का मुहम्मद शमीम साइकिल लेकर वहां पहुंच गया। आरोप है कि शमीम ने वहां खड़े लोगों को साइकिल से टक्कर मार दी। इस बात पर विवाद हो गया। दोनों ओर से बात बढ़ी तो मारपीट होने लगी। कुछ ही देर में शमीम पक्ष के एक दर्जन से अधिक लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अनूप पक्ष के साथ बेरहमी से मारपीट की। जिसमें तीन लोगों को चोटें आई हैं। शमीम पक्ष द्वारा एकजुट होकर हमला करने से हिंदू समुदाय के लोग नाराज हो गए। वे भी बाहर निकल आए। दोनों ओर से टकराव की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने हालात के बिगड़ने की जानकारी आलाधिकारियाें को दी तो एसडीएम और सीओ भी मौके पर पहुंच गए। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इस दौरान मौजूद भीड़ को पुलिस कर्मियों ने बल प्रयोग कर खदेड़ दिया।

पुलिस के पहुंचने से पहले ही शमीम पक्ष फरार हो गया। पुलिस ने उनकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। घटना की रिपोर्ट अनूप ने शमीम व अन्य के विरुद्ध दर्ज कराई है। तनाव को देखते हुए मुहल्ले में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस तनाव से इन्कार कर रही है। कोतवाली के एसएसआइ सतेंद्र पाल सिंह ने बताया कि एतिहात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है। कोई तनाव नहीं है, आरोपितों को तलाश किया जा रहा है।

दोनों पक्षों में थी गहरी दोस्ती

मुहल्ले वालों के मुताबिक शमीम और विशाल के बीच पहले से ही गहरी दोस्ती थी। रविवार को अनूप और विशाल दीपावली पर नए कपड़े पहने थे। शमीम ने मजाक में साइकिल का पहिया टकरा दिया था। जिससे विशाल और अनूप के कपड़े गंदे हो गए। दोनों ने विरोध किया तो बात बढ़ गई। जिसने सांप्रदायिक तनाव का रूप ले लिया।

दोस्तों के विरोध पर विवाद, पथराव

दिल्ली से मैनपुरी आए दोस्त को दीपावली की बधाई देने पहुंचे दूसरे समुदाय के युवकों को देख गांव आसफपुर में बवाल हो गया। कुछ लोगों ने युवकों का विरोध किया तो मारपीट होने लगी। दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों से पांच लोगों को हिरासत में लिया है।

थाना भोगांव के गांव आसफपुर निवासी रोहित चौहान और उसका भाई सुमित चौहान दिल्ली में रहकर टैक्सी चलाते है। उनका परिवार गांव में रहता है। रोहित और सुमित दीपावली पर गांव आए थे। रविवार शाम उनके दोस्त शकील और रहमत निवासीगण आलीपुर खेड़ा उनसे मिलने के लिए आसफपुर पहुंचे। दोनों रोहित के यहां बैठकर बातचीत कर रहे थे, तभी ग्राम प्रधान पति अमित चौहान अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंच गए। रोहित और सुमित को समझाने लगे कि शकील और रहमत अच्छे युवक नहीं है। दोनों का इस प्रकार घर आना ठीक नहीं है। इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया, गाली गलौज होने लगी। शकील और रहमद भी झगड़े में शामिल हो गए तो मामला मारपीट तक पहुंच गया। फिर पथराव होने लगा।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर पथराव कर रहे लोग फरार हो गए। पथराव के दाैरान रोहित को चोटें आई हैं। पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराया है। पुलिस ने बवाल कर रहे शकील, अहमद और अमित चौहान सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है। रोहित ने अमित चौहान पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर भोगांव पहुंप सिंह ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.