Move to Jagran APP

Deputy CM in Agra: COVID-19 की समीक्षा करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा की तबीयत अचानक बिगड़ी

Deputy CM in Agra सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री की नाक से निकला खून। मथुरा रवाना।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Mon, 10 Aug 2020 11:42 AM (IST)Updated: Mon, 10 Aug 2020 02:38 PM (IST)
Deputy CM in Agra: COVID-19 की समीक्षा करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा की तबीयत अचानक बिगड़ी
Deputy CM in Agra: COVID-19 की समीक्षा करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा की तबीयत अचानक बिगड़ी

आगरा, जेएनएन। प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दोनों डिप्टी सीएम भी सोमवार से मोर्चे पर हैं। डॉ. दिनेश शर्मा आगरा में समीक्षा करने पहुंचे हैं, इसी बीच उनकी तबीयत खराब हो गई है। बैठक के दौरान ही उनकी नाक से खून निकलने लगा। इसके बाद मेडिकल टीम ने उनका परीक्षण किया। उनका ब्लड प्रेशर भी नार्मल था। बैठक के बाद वह कार से मथुरा निकल गए। 

loksabha election banner

आगरा में डॉ. दिनेश शर्मा सोमवार को कोरोना संक्रमण तथा विकास कार्य की समीक्षा करने पहुंचे थे। वह सुबह ही राजकीय विमान लखनऊ से आगरा पहुंचे। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा की तबीयत बिगड़ी आगरा पहुंचने के बाद दिनेश शर्मा सर्किट हाउस के सभागार में जैसे ही कुर्सी पर बैठे उनके दाहिने नथुने से खून निकल आया।

इस पर रूई लाकर दी गई तब जाकर उन्होंने खून को पोंछा, फिर कोविड-19 की समीक्षा बैठक शुरू हुई। बैठक शुरू होने के 20 मिनट बाद फिर से दाहिने नथुने से ही खून निकल आया। इस पर डॉक्टरों की टीम को बुलवाया गया। डॉक्टरों की टीम ने उनका बीपी चेक किया,जो कि नॉर्मल पाया गया। 

इसके बाद भी आगरा में बैठक खत्म करने के बाद उपमुख्यमंत्री कार से मथुरा के लिए रवाना हो गए। उप मुख्यमंत्री ने बैठक में अफसरों को निर्देश दिया कि होम आइसोलेशन में रहने वाले रोगियों से बात की जाए, उसे ऐसा नहीं लगना चाहिए कि उसे कैद किया गया है। डिप्टी सीएम ने कोविड-19 के मरीजों की जांच करने के तरीके और डाटा फीडिंग के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी सर्विलांस सेंटर की भी जानकारी ली। रोजाना कोरोना के कितने मरीज आ रहे हैं और कितनों की जांच की जा रही है और सभी का डाटा किस तरह से फीड किया जा रहा है। डॉ. दिनेश शर्मा शाम को मथुरा से आगरा वापसी करेंगे। राजकीय वायुयान से आगरा से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

नाक में खुश्की के कारण निकला खून

डॉ. दिनेश शर्मा का परीक्षण करने वाली टीम के डॉक्टर ने बताया कि खुश्की के कारण उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के नाक में परत बन गई। आज उन्होंने नाक में उंगली डाली, इससे परत की झिल्ली फट गई और खून निकलने लगा। उनकी नाक में रूई लगाई गई। इससे कुछ देर बाद खून रुक गया। ब्लड प्रेशर सामान्य था। चिकित्सकीय शब्दावली में इस तरह नाक से खून निलकना एपिस्टेक्सिस कहा जाता है। 

आगरा में दिन पर दिन बढ़ते जा रहे कोराेना वायरस के संक्रमण के मामलों को देखते हुए उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा पहुंचे थे। तय समय से एक घंटा देरी से आगरा पहुंचे उपमुख्यमंत्री एयरपोर्ट से सीधे सर्किट हाउस रवाना हो गए। सर्किट हाउस पहुंचने के बाद बिना देरी के उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथा कोराेना वायरस संक्रमण के रोकथाम के उपायों पर मंथन शुरु कर दिया।

दरअसल आगरा में कोरोना वायरस से संक्रमितों का ग्राफ अगस्त माह में तेजी से बढ़ा है। आम लोगों के साथ अब वीआइपी परिवार भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। विधायक योगेंद्र उपाध्याय के परिवार के साथ सांसद एसपी सिंह बघेल की पत्नी, कमिश्नर के माता− पिता सहित कार्यालय के आठ लोग भी पॉजीटिव आ चुके हैं। विशेषज्ञों के अनुसार अब आगरा में एक से चार लोगों के संक्रमित होने के हालात बन गए हैं। वहीं संक्रमण के मामलों में तेजी से उछाल आने के बाद कंटेटमेंट जोन की संख्या भी 121 पर पहुंच चुकी है। 

एक नजर अगस्त माह में आगरा के कोरोना ग्राफ पर 

01 अगस्‍त, 37 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1841, 100 की मौत, 1458 लोग हुए ठीक।

02 अगस्‍त- 29 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1870, 100 की मौत, 1475 लोग हुए ठीक।

03 अगस्‍त, 32 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1902, 100 की मौत, 1504 लोग हुए ठीक।

04 अगस्‍त, 26 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1928, 100 की मौत, 1531 लोग हुए ठीक।

05 अगस्‍त, 35 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1963, 100 की मौत, 1574 लोग हुए ठीक।

06 अगस्‍त, 38 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2001, 101 की मौत, 1606 लोग हुए ठीक।

07 अगस्‍त, 30 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2031, 101 की मौत, 1631 लोग हुए ठीक।

08 अगस्‍त, 34 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2065, 101 की मौत, 1667 लोग हुए ठीक।

09 अगस्‍त, 38 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2103, 101 की मौत, 1694 लोग हुए ठीक।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.