Move to Jagran APP

Smart Phone हाथ में है तो दिमाग से भी स्मार्ट बनना होगा, साइबर शातिरों ने मोबाइल काल से बनाया सबसे ज्यादा बैंक खातों को निशाना

Cyber Crime मोबाइल पर काल कर 18 महीने में 4979 लोगों के खातों से निकाली गई रकम। यूपीआइ द्वारा 18 महीनों में 3139 लोगों के खातों से शातिरों ने निकाली रकम। साइबर क्राइम का शिकार पर तत्काल नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर फोन करें।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Tue, 17 May 2022 07:37 PM (IST)Updated: Tue, 17 May 2022 07:37 PM (IST)
Smart Phone हाथ में है तो दिमाग से भी स्मार्ट बनना होगा, साइबर शातिरों ने मोबाइल काल से बनाया सबसे ज्यादा बैंक खातों को निशाना
Cyber Crime: साइबर शातिरों ने मोबाइल काल से खाली किए सबसे ज्यादा लोगों के बैंक खाते

आगरा, अली अब्बास। इंटरनेट का प्रयोग करने वाले 52 फीसद लोगों को डिजीटल साइबर स्पेस में किस तरह से सुरक्षित रहें, इसकी जानकारी नहीं है। यह ठीक उसी तरह है जिस तरह वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करना जरूरी है, इसी तरह साइबर स्पेस में सुरक्षित रहने के तरीकों के बारे में भी जानना आवश्यक है।

loksabha election banner

स्मार्ट फोन हाथ में है तो दिमाग से भी स्मार्ट बनना होगा। मोबाइल पर आने वाले मैसेजों, कंपनियों के आफर के नाम पर भेजे गए लिंक को क्लिक करने से बचना होगा। अन्यथा किसी दूसरे शहर या राज्य में बैठा साइबर शातिर पलक झपकते आपका बैंक खाता खाली कर जाएगा। आगरा जोन में साइबर शातिरों ने मोबाइल काल के माध्यम से ही सबसे ज्यादा लाेगों के बैंक खाते खाली किए हैं। जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के दौरान में फर्जी काल कर 4979 लोगों के बैंक खातों को साइबर शातिरों ने निशाना बनाया। वहीं, इसी दौरान साइबर शातिरों ने यूपीआइ से धोखाधड़ी कर 3139 लोगों के खातों से रकम निकाली।

साइबर क्राइम के प्रकार वर्ष 2020 वर्ष 2021 कुल

काल से धोखाधड़ी 2929 2050 4979

यूपीआइ धोखाधड़ी 1909 1230 3139

डेबिट व क्रेडिट कार्ड, सिम स्वैप 894 517 1411

ई-वालेट से संबंधित धोखाधड़ी 555 393 948

फेक आइडी धोखाधड़ी 271 143 414

आनलाइन नौकरी के नाम पर धोखाधडी 100 54 154

ईमेल के माध्यम से धोखाधड़ी 40 23 63

इंटरनेट बैंकिंग धोखाधड़ी के मामले 40 24 64

आनलाइन शादी विज्ञापन से धोखाधड़ी 47 28 75

महत्वपूर्ण तथ्य

4136: साइबर धोखाधड़ी के शिकार हुए लोगों ने आफलाइन अर्थात संबंधित थाने या साइबर सेल में शिकायत की।

2649: साइबर शातिरों द्वारा की गई ठगी के शिकार लोगों ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीसीआरपी) पर शिकायत दर्ज कराई।

65 फीसद: साइबर क्राइम का ग्राफ प्रति वर्ष बढ़ रहा है।

56 करोड़: इंटरनेट यूजर्स भारत में हैं।

59 फीसद: इंटरनेट यूजर्स में दो में एक व्यस्क साइबर क्राइम का शिकार हो रहा है।

नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करें फोन

साइबर क्राइम का शिकार पर तत्काल नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर फोन करें। अपनी शिकायत दर्ज कराएं।आपकी तत्परता आपके खाते से निकाली गई रकम को साइबर शातिरों के खातों में ट्रांसफर होने से रोक सकती है।

एडीजी जोन

इंटरनेट बैंकिंग और आनलाइन लेनदेन का प्रयोग बढ़ता जा रहा है। जानकारी और सतर्कता ही लोगों को साइबर क्राइम से बचा सकती है।जितने ज्यादा से ज्यादा लोग साइबर क्राइम के प्रति जागरूक होंगे, उस पर उतना ही प्रभावी अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। लोगों को जागरूक करने की मुहिम के तहत पिछले वर्ष अगस्त से यूट्यूब चैनल शुरू किया गया है।

राजीव कृष्ण एडीजी आगरा जोन 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.