Move to Jagran APP

CoronaVirus से जंग में वो कारगर 'हथियार' ? PM Modi की अपील में जिसका जिक्र, घर में आसानी से बनाएं

भाजपा के स्‍थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मास्‍क घर पर ही बनाने की सलाह दी। आसान है घर में बनाना।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Tue, 07 Apr 2020 05:16 PM (IST)Updated: Tue, 07 Apr 2020 05:16 PM (IST)
CoronaVirus से जंग में वो कारगर 'हथियार' ? PM Modi की अपील में जिसका जिक्र, घर में आसानी से बनाएं
CoronaVirus से जंग में वो कारगर 'हथियार' ? PM Modi की अपील में जिसका जिक्र, घर में आसानी से बनाएं

आगरा, तनु गुप्‍ता। माहौल बेहद संजीदा है। घर से बाहर कदम रखते ही खतरा है। कुछ भी सामान खरीदो तो एक अदृश्‍य दुश्‍मन का साया जैसे मंडराता रहता है। लंबा समय गुजर चुका है एक दहशत में। हर कोई बस इसी डर में खौफजदा है कि कहीं दरवाजे पर किसी तरह कोरोना दस्‍तक न दे दे। ऐसे में जरूरी है बस एक ही बात बचाव और एहतियात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसी बात को लेकर चिंतित हैं कि कैसे इस अदृश्‍य दुश्‍मन पर जीत हासिल की जाए। प्रधानमंत्री ने सोमवार को सोमवार को भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर कार्यकर्ता संबोधन में लोगों को घर पर ही मास्क बनाने की सलाह दी। उन्होंने कुल पांच आग्रह किया जिसमें दूसरे आग्रह में लोगों से मास्क घर पर ही बनाने की अपील की। दरअसल, कोरोना महासंकट की वजह से मेडिकल शॉप पर मास्क बेहद कम संख्या में उपलब्ध हो पा रहा है। हाल ही में एक चैनल ने नकली मास्कों के बिक्री का भी खुलासा किया था। वहीं कुछ कालाबाजारी इसकी बिक्री में भी मुनाफा खाने से बाज नहीं आ रहे। ऐसे में जरूरी है कि मास्‍क खुद ही घर तैयार कर लिये जाएं।

loksabha election banner

1300 मास्‍क बनाकर बांट चुकी हैं सास बहू 

मैनपुरी निवासी रामलली सिंह अपनी बेटी और बहू अर्चना सिंह और ज्‍योति सिंह के साथ घर का काम निपटाने के बाद प्रतिदिन मास्‍क बनाने में जुट जाती हैं। लॉकडाउन के दौरान के जिस खाली वक्‍त को लोग वेब सीरीज या टीवी देखने में गुजार रहे हैं वहीं मैनपुरी का यह परिवार कोरोना वायरस से जंग को हथियार बनाने में जुटा हुआ है। अर्चना सिंह का कहना है कि कोरोना की वज़ह से बाजार से मास्क लगभग ख़त्म हो चुके हैं। जहांं हैं वहां इनकी मनमानी कीमत वसूल की जा रही है। इस समस्या से निपटने के लिए हमने यह पहल की है। हम घर पर ही मास्क तैयार कर रहे हैं। मास्क तैयार करने से पहले चिकित्सक से सलाह ली है। पूरा घर अपना सहयोग दे रहा है। जरूरतमंदों को मास्‍क निश्‍शुल्‍क अधिक से अधिक संख्‍या में बांटने का हमने संकल्‍प लिया है। अब तक 1300 मास्‍क निश्‍शुल्‍क बांटे जा चुके हैं। इस नेक कार्य में घर के बच्चे अमायरा और अबीर अपने अपने ढंग से सहयोग कर रहे हैं।

घर ही मास्क बना सकते हैं

शर्ट मैन्‍युफेक्‍चरिंग के काम से जुड़े रईस मलिक इन दिनों लॉकडाउन के चलते घर पर ही मास्‍क बनवाकर दुकानों और संस्‍थाओं में सप्‍लाई कर रहे हैं। उन्‍होंने मास्‍क बनाने के तरीके को साझा किया। बताया कि मास्क बनाने के लिए आपके पास सुई, धागा, कैची, 20X20 इंच का 100 फीसदी कॉटन वाला कपड़ा, 4 साफ जूते की डोरी या 4 कॉटन स्ट्रिप होने चाहिए। अब सबसे पहले एक धुला कॉटन का कपड़ा ले लें। अगर नहीं है तो पुुराने किसी सूती कपड़े का कतरन ले सकते है। अब इसे 9.5 x6.5 इंच के आकार में काट लें। इसके बाद आप 18 इंच लंबी 3/4 इंच चौड़ी 4 स्ट्रिप सुई-धागा की मदद से सिल लें। यह डोरी आपके मास्क के चारों ओर लगेंगी जिसे आप कान में फंसा सकते हैं। मास्क के हर कोने पर एक-एक डोरी को सुई-धागा से सी लें। नार्मल डोरी से ज्यादा अच्छा होगा इलास्टिक का प्रयोग करना, क्योंकि इसे छोटा बड़ा किया जा सकता है। मास्क के चारों कोनों स्ट्रिप को मजबूती से सिल दें। सिलाई करते समय किनारे से डेढ़ इंच का गैप जरूर रखें। अब मास्क को सीधा करके, किनारे की डोर स्ट्रिप को कोनों पर सेट कर लें। अब मास्क का तीन प्लीट बना लें और इसे पिन की मदद से लॉक कर दें। और अंतिम में मास्क के चारों ओर एक बार फिर सिलाई कर दें ताकि ये हमेशा से लिए सेट हो जाएं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.