Move to Jagran APP

Yogi Adityanath: आगरा को देंगे 487.67 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात, खास है स्मार्ट सिटी का ये प्रोजेक्ट

Yogi Adityanath तारघर मैदान में प्रबुद्धजन सम्मेलन में लेंगे भाग। तीसरे पहर तीन बजे पहुंचेंगे आगरा। शाम पांच बजे आगरा से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। रविवार को तैयारियां चलती रहीं। नगर निगम और लोक निर्माण विभाग की टीम ने वीआइपी रोड का हुलिया बदल दिया।

By amit dixitEdited By: Abhishek SaxenaPublished: Mon, 28 Nov 2022 01:00 AM (IST)Updated: Mon, 28 Nov 2022 01:00 AM (IST)
Yogi Adityanath: आगरा को देंगे 487.67 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात, खास है स्मार्ट सिटी का ये प्रोजेक्ट
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को 487.67 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे।

आगरा, जागरण संवाददाता। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को 487.67 करोड़ रुपये (कुल 88 परियोजनाएं) की योजनाओं की सौगात देंगे। तारघर मैदान में वह 267.93 करोड़ रुपये की 17 परियोजनाओं का लोकार्पण और 219.74 करोड़ रुपये की 71 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री प्रबुद्धजन सम्मेलन में तीसरे पहर तीन बजे पहुंचेंगे। सम्मेलन के बाद सर्किट हाउस में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

loksabha election banner

इन प्रमुख योजनाओं का लोकार्पण

  • आगरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 156.67 करोड़ रुपये से जीवनी मंडी वाटरवर्क्स से ताजगंज तक 1200 एमएम की पानी की लाइन बिछाई गई है। इससे ताजगंज को 24 घंटे जलापूर्ति हो सकेगी। पाइप लाइन में सेंसर लगे हुए हैं। घरों में स्मार्ट वाटर मीटर लगाए गए हैं।
  • जीवनी मंडी में 5.83 करोड़ रुपये से 100 शैया के आश्रय गृह का निर्माण।
  • नेशनल हाईवे-19 से भावना एस्टेट होते हुए आनंदा टावर तक 5.83 करोड़ रुपये से रोड का निर्माण।
  • किरावली में साढ़े सात करोड़ रुपये से अग्निशमन केंद्र का निर्माण।
  • कौरई में 1.70 करोड़ रुपये से छात्रावास का निर्माण।
  • 1.37 करोड़ रुपये से बाह में हास्टल का निर्माण।
  • 4.22 करोड़ रुपये से फतेहपुरसीकरी मंडी मिर्जा खां होते हुए नगला धीरू औलेंडा रोड का चौड़ीकरण।

इन प्रमुख योजनाओं का शिलान्यास

  • 9.93 करोड़ रुपये से कमला नगर मुख्य बाजार का सुंदरीकरण
  • 6.34 करोड़ रुपये से इरादतनगर-छत्तापुरा वाया रहलई पुसैता रोड का निर्माण
  • 4.49 करोड़ रुपये से फतेहाबाद में बरीपुरा सिकरारा रोड का निर्माण
  • 7.67 करोड़ रुपये से बिसरना मिलिक होते हुए बिल्हनी तक रोड का निर्माण
  • 11.37 करोड़ रुपये से बसैया से मिढ़ाकर तक रोड का निर्माण
  • 9.75 करोड़ रुपये धमोटा रोड का निर्माण
  • 9 करोड़ रुपये से डौकी मंडी से कोलारा खुर्द तक रोड का निर्माण

और तीन घंटे में बना दी रोड

खेरिया एयरपोर्ट से तारघर मैदान होते हुए सर्किट हाउस की रोड कई जगहों पर खराब है। डिवाइडर की रंगाई-पुताई भी छह माह से नहीं हुई है। मुख्यमंत्री के आगमन के चलते नगर निगम और लोक निर्माण विभाग की टीम ने तीन घंटे में नई रोड बना दी। निगम प्रशासन ने 200 सफाई कर्मचारियों को लगाकर विशेष सफाई अभियान चलाया। 50 खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट और 65 तिरंगी लाइट को बदला गया। साइनेज लगाए गए। 

ये भी पढ़ें...

Agra: मुगलकाल की पुलिसिंग में अंग्रेजों ने किया था सुधार, मारे जाते थे कोड़े, पढ़ें 162 वर्ष पुरानी व्यवस्था


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.