Move to Jagran APP

आगरा दौड़ेगा तो इंडस्ट्री दौड़ेगी, आगरा को जरूरत है सहयोग की

सीएलई ने पहली बार रीजन लेवल पर बांटे निर्यातकों को अवार्ड, आगरा ट्रेड सेंटर में हुआ सम्मान समारोह

By JagranEdited By: Published: Sun, 06 Jan 2019 09:00 AM (IST)Updated: Sun, 06 Jan 2019 09:00 AM (IST)
आगरा दौड़ेगा तो इंडस्ट्री दौड़ेगी, आगरा को जरूरत है सहयोग की
आगरा दौड़ेगा तो इंडस्ट्री दौड़ेगी, आगरा को जरूरत है सहयोग की

आगरा, संवाददाता। लेदर इंडस्ट्री का इंजन फुटवियर है। फुटवियर में सरताज आगरा है। आगरा दौड़ेगा तो इंडस्ट्री दौड़ेगी। आगरा का निर्यात बढ़ेगा तो लेदर इंडस्ट्री का निर्यात बढ़ेगा।

loksabha election banner

काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट (सीएलई) द्वारा शनिवार को सींगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर में आयोजित नॉर्दन रीजन के एक्सपोर्ट अवार्ड समारोह में केंद्रीय वाणिज्य, खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सीआर चौधरी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि यूरोप और अमेरिका की जगह नए बाजारों की भी तलाश करें। वहां मंदी या अन्य समस्या आने पर दिक्कत आ सकती है। चीन के बाद हम दूसरे नंबर पर हैं, लेकिन निर्यात में अंतर बहुत है। उसके बराबर आने को हमें नई डिजाइन, तकनीक व गुणवत्ता पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में भारत को विश्व की मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने को चमड़ा उद्योग को अहम योगदान देना होगा। निर्यातकों द्वारा रखी गई चुनौतियों पर उन्होंने भरोसा दिलाया कि चीन व वियतनाम की तर्ज पर सरकार निर्यातकों को मदद देगी। निर्यातक फुटवियर निर्यात बढ़ाएं और युवाओं को रोजगार दें।

इससे पूर्व सीएलई के नॉर्दन रीजन के चेयरमैन पूरन डावर ने आगरा से तदर्थ रोक हटाने को आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि इससे जूता उद्योग विस्तार कर अमेरिका से मिलने वाले अवसरों का लाभ उठा सकेगा। सांसद चौ. बाबूलाल, सीएलई के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आर. सेल्वम, नजीर अहमद, राजेश सहगल, एमएसएमई डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट के निदेशक आरके कपूर आदि मौजूद रहे। शर्ते उदार होने पर मिलेगा पैकेज का लाभ

सीएलई के चेयरमैन मुख्तारुल अमीन ने कहा कि चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वार चल रहा है। भारत के लिए यह उपयुक्त समय है। हमें अमेरिका में अपना निर्यात बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने उद्योग को 2600 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है, लेकिन शर्तो के कठिन होने की वजह से उसका उपयुक्त लाभ नहीं मिल पा रहा है। उसकी शर्ते उदार होनी चाहिए। आगरा को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि अगर चीन, वियतनाम जैसे हालात यहां मिलें तो उनसे भी बेहतर कारोबार कर दिखा सकते हैं।

ओवरऑल एक्सपो‌र्ट्स

प्रथम: शुजा मिर्जा, मिर्जा इंटरनेशनल लिमिटेड, नई दिल्ली

द्वितीय: मनोज खट्टर, भारतीय इंटरनेशनल लिमिटेड, नई दिल्ली

तृतीय: गोपाल गुप्ता, एचसी ओवरसीज, आगरा

------

आगरा के इन निर्यातकों को मिले अवार्ड लेदर फुटवियर

200 से 300 करोड़ रुपये तक

प्रथम, गोपाल गुप्ता, गुप्ता एचसी ओवरसीज

द्वितीय, दीपक बुद्धिराजा, रोजर इंडस्ट्रीज ग्रुप

100 से 200 करोड़ रुपये तक

प्रथम, डीके त्रिखा, लीनियर शूज प्राइवेट लिमिटेड

द्वितीय, पूरन डावर, डावर फुटवियर इंडस्ट्रीज

50 से 100 करोड़ रुपये तक

प्रथम, गगन छाबड़ा, कांसेप्ट कंसीवर्स एंड एग्जीक्यूटर्स

द्वितीय, नजीर अहमद, पार्क एक्सपो‌र्ट्स

25 से 50 करोड़ रुपये तक

प्रथम, पीके गुप्ता, सागरी लेदर्स प्राइवेट लिमिटेड फुटवियर कंपोनेंट्स शू अपर

25 करोड़ रुपये तक

प्रथम, पीके गुप्ता, सागरी लेदर्स प्राइवेट लिमिटेड

द्वितीय, यश अग्रवाल, यूरो सेफ्टी फुटवियर प्राइवेट लिमिटेड वूमेन इंटरप्रिन्योर अवार्ड

दलबीर कौर, रोजर इंडस्ट्रीज लिमिटेड

मानसी चंद्रा, टीए.आरए इनोवेशन

-------------------------------------- दूसरे शहरों से ये निर्यातक हुए सम्मानित लेदर फुटवियर:

300 करोड़ रुपये से अधिक

प्रथम पुरस्कार: शुजा मिर्जा, मिर्जा इंटरनेशनल लिमिटेड, नई दिल्ली

25 से 50 करोड़ रुपये तक

द्वितीय, आयुष्मान खन्ना, कीवी एंटरप्रिन्योर्स प्राइवेट लिमिटेड, गुरुग्राम

25 करोड़ रुपये तक

द्वितीय, रईस अहमद, जेडबी इंटरनेशनल, नोएडा लेदर गारमेंट्स

200 से 300 करोड़ रुपये तक

प्रथम, मनोज खट्टर, भारतीय इंटरनेशनल लिमिटेड, नई दिल्ली

50 से 100 करोड़ रुपये तक

प्रथम, रजनीश गांधी, सेंचुरी ओवरसीज, नई दिल्ली

द्वितीय, ज्योत्सना शर्मा, बीएन इंटरप्राइजेज, दिल्ली

25 से 50 करोड़ रुपये तक

द्वितीय, सौरभ उप्पल, एबीसी लेदर्स, गुरुग्राम

25 करोड़ रुपये तक

प्रथम, सुरबीर सिंह कपूर, फैशन फैक्ट्री इंटरनेशनल, नई दिल्ली फिनिश्ड लेदर

50 से 100 करोड़ रुपये तक

प्रथम, जतिंदर कालरा, दृश शूज लिमिटेड, पंचकुला हरियाणा

25 से 50 करोड़ रुपये तक

प्रथम, गुरसिमरदीप सिंह, जालंधर लेदर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जालंधर

25 करोड़ रुपये तक

प्रथम, शुजा मिर्जा, मिर्जा इंटरनेशनल लिमिटेड, नई दिल्ली

द्वितीय, बुलाकी दास भैया, सीएंडई लिमिटेड, बद्दी लेदर गुड्स

100 से 200 करोड़ रुपये तक

प्रथम, गौतम नायर, टैंगेरिन डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड, गुरुग्राम

द्वितीय, आनंदिका लीखा टंडन, अल्पाइन ऐपेरल्स, प्राइवेट लिमिटेड, फरीदाबाद

50 से 100 करोड़ रुपये तक

प्रथम, कंवल मोहन सिंह सहगल, बैनोक्स एग्जिम प्राइवेट लिमिटेड, गुरुग्राम

द्वितीय, मनोज खट्टर, भारतीय इंटरनेशनल लिमिटेड, नई दिल्ली

25 से 50 करोड़ रुपये तक

प्रथम, राजीव मारवाह, सिबरामा न्यू एज, नोएडा

द्वितीय, गौरव सूद, प्राइम बेनोक्स, जालंधर

25 करोड़ रुपये तक

प्रथम, नवीन जिंदल, पीएनआर क्राफ्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली

द्वितीय, अंगद सलूजा, एमीसाल, हरियाणा नोन लेदर फुटवियर

25 से 50 करोड़ रुपये तक

प्रथम, रितेश दुआ, रिलेक्सो फुटवियर लिमिटेड, दिल्ली

25 करोड़ रुपये तक

प्रथम, विकास पोद्दार, पीपी रबर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, जयपुर

द्वितीय, अजय अग्रवाल, एएसएम शूज एलएलपी, गुरुग्राम फुटवियर कंपोनेंट्स (शू अपर)

25 से 50 करोड़ रुपये तक

प्रथम, नरेंद्र मक्कड़, फोकस एनर्जी लिमिटेड, नई दिल्ली इंडस्ट्रियल लेदर ग्लव्स

25 करोड़ रुपये तक

प्रथम, मो. राजीउद्दीन, सेफटिक्स प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा

द्वितीय, लक्ष्य कुमार, लक्ष्य इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, जालंधर फैशन एंड स्पो‌र्ट्स ग्लव्स

25 करोड़ रुपये तक

प्रथम, आनंदिका लीखा टंडन, अल्पाइन ऐपेरल्स, प्राइवेट लिमिटेड, फरीदाबाद

द्वितीय, देव एलेक्जेंडर जोशी, जारसोनिव एक्सपो‌र्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली हार्नेस एंड सैडलरी लेदर

25 करोड़ रुपये तक

प्रथम, रमन माथुर, एनएमसीईई इंटरनेशनल, नई दिल्ली हार्नेस एंड सैडलरी नॉन लेदर

25 करोड़ रुपये तक

प्रथम, परीक्षित मक्कड़, पीके ओवरसीज, नई दिल्ली

द्वितीय, योगेश वैद, वैदक्राफ्ट्स, फरीदाबाद फुटवियर कंपोनेंट्स (अदर दैन शू अपर)

25 करोड़ से 50 करोड़ रुपये तक

प्रथम, एरिक ओलिवर इलिंग, विल्हेल्म टैक्सटाइल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, गुरुग्राम

द्वितीय, मनुज सेठ, वर्सेटाइल एंटरप्राइजेज ग्रुप, लुधियाना

25 करोड़ रुपये तक

प्रथम, सुशील कुमार गुप्ता, श्रीजी पोलीफैब प्राइवेट लिमिटेड, ग्रेटर नोएडा फुटवियर कंपोनेंट्स (सोल्स)

25 करोड़ रुपये तक

प्रथम, मनुज अग्रवाल, यूनिसोल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा

द्वितीय, गुरबचन सिंह बैंस, संत रबड़ लिमिटेड, जालंधर ब्रांड क्रिएशन अवार्ड

मनुज सेठ, वर्सेटाइल इंटरप्राइजेज ग्रुप, लुधियाना

नवीन जिंदल, पीएनआर क्राफ्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली

रितेश दुआ, रिलेक्सो फुटवियर्स लिमिटेड, दिल्ली वूमेन इंटरप्रिन्योर अवार्ड

चारू लीखा, अल्पाइन ऐपेरल्स प्राइवेट लिमिटेड, फरीदाबाद

ज्योत्सना शर्मा, बीएन इंटरप्राइजेज, दिल्ली


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.