आगरा में आज शपथ लेगी 'शहर सरकार', मेयर हेमलता दिवाकर ने निकलवाया शुभ मुहूर्त, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Mayor Hematla Diwakar डीएम नवनीत सिंह चहल मेयर हेमलता दिवाकर को शपथ दिलवाएंगे। इसके बाद मेयर 100 वार्ड के पार्षदों को शपथ दिलवाएंगी। मंच पर एक-एक पार्षद को बुलाने की जगह समूह में बुलाया जाएगा। पहले 10-10 के समूह में पार्षद बुलाने के लिए कहा गया था।