Move to Jagran APP

Agra News: आगरा में हर दिन स्मार्ट कैमरे कर रहे एक हजार से ज्यादा लोगों का चालान, नियमों का कर लें पालन

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंर्तगत चौराहों से लेकर मुख्य सड़कों पर लगाए गए हैं कैमरे। कंट्रोल रूम से रहती है सब पर नजर। सबसे ज्यादा संख्या में चालान हेलमेट और लाल बत्ती क्रॉस करने पर हो रहे हैं। एक जनवरी से 30 अप्रैल तक 1.30 लाख वाहनों का हुआ चालान।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Sat, 21 May 2022 12:23 PM (IST)Updated: Sat, 21 May 2022 12:23 PM (IST)
Agra News: आगरा में हर दिन स्मार्ट कैमरे कर रहे एक हजार से ज्यादा लोगों का चालान, नियमों का कर लें पालन
आगरा में सड़कों पर लगे कैमरों से रोजाना एक हजार से ज्यादा चालान हो रहे हैं।

आगरा, जागरण संवाददाता। हर दिन 1083 वाहनों का चालान करने के बावजूद वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों काे तोड़ने की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग रहा है। नियमों का उल्लघंन करने वालों में सबसे ज्यादा संख्या बिना हेलमेट और लाल बत्ती जंप करने वालों की है। इस वर्ष एक जनवरी से 30 अप्रैल यातायात नियमों तक ट्रैफिक पुलिस ने कुल 1,30 लाख वाहन चालकों का चालान किया। जिसमें बिना हेलमेट 62 हजार एवं लालबत्ती जंप करने पर 31,500 चालान किया गए।

loksabha election banner

ट्रैफिक पुलिस एवं स्मार्ट सिटी द्वारा किए कुल चालानों की संख्या

माह चालान की संख्या

जनवरी 42000

फरवरी 22000

मार्च 28000

अप्रैल 38000

वर्ष 2021 में स्मार्ट सिटी द्वारा किए गए ई-चालान

माह चालान जुर्माना

जनवरी 6132 5,440,500

फरवरी 9004 8,79,0500

मार्च 5188 5,327,000

अप्रैल 6036 61,31,150

मई 0 0,0000

जून 866 7,00,500

जुलाई 3158 28,74,150

अगस्त 7397 63,64,950

सितंबर 10060 86,01,950

अक्टूबर 19946 1,60,37,700

नवंबर 12227 1,01,19,100

दिसंबर 15890 1,38,78,500

वर्ष 2021 में स्मार्ट सिटी द्वारा किए गए ई-चालान

माह चालान जुर्माना

जनवरी 5436 4,784,700

फरवरी 6008 4,336,200

मार्च 5724 6,275,600

अप्रैल 3500 4,962,400

मई 5125 5,466,900

जून 8412 7,725,100

जुलाई 9230 7,566,400

अगस्त 6096 4,389,00

सितंबर 7156 7,520,900

अक्टूबर 6368 6,534,300

नवंबर 5077 6,092,300

दिसंबर 7310 6,045,500

यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस एवं थानों द्वारा नियमित अभियान चलाया जा रहा है। वाहनों चालकों का चालान किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है।

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.