Move to Jagran APP

केंदी्य मंत्री बोले, सुप्रीम कोर्ट स्‍तर पर लंबित मामलों के निदान को होगी रिसर्च Agra News

आगरा ट्रेड सेंटर में हुआ सीएलई का रीजनल एक्सपोर्ट अवार्ड कार्यक्रम। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने किया पुरस्कृत।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Sat, 15 Feb 2020 02:25 PM (IST)Updated: Sat, 15 Feb 2020 06:41 PM (IST)
केंदी्य मंत्री बोले, सुप्रीम कोर्ट स्‍तर पर लंबित मामलों के निदान को होगी रिसर्च Agra News
केंदी्य मंत्री बोले, सुप्रीम कोर्ट स्‍तर पर लंबित मामलों के निदान को होगी रिसर्च Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा का जूता उद्योग आगे बढ़ रहा है। सरकार उद्यमियों की समस्याओं को दूर करने को प्रतिबद्ध है। यहां के स्टेकहोल्डर्स (हितधारकों) के साथ शीघ्र ही बैठक कर मंत्रालय व अधिकारियों के स्तर पर लंबित समस्याएं दूर कराई जाएंगी।

loksabha election banner

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने शनिवार को आगरा ट्रेड सेंटर में प्रेसवार्ता करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और ताज ट्रेपेजियम जोन (टीटीजेड) की बंदिशों की उन्हें अधिक जानकारी नहीं है। वो इनका अध्ययन करवाएंगे। इससे पूर्व उन्होंने काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट (सीएलई) द्वारा आयोजित रीजनल एक्सपोर्ट अवार्ड समारोह में विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त करने वाले आगरा, दिल्‍ली, नोएडा, जालंधर और गुरुग्राम के निर्यातकों को सम्मानित किया। इससे पूर्व सीएलई के चेयरमैन पीआर अकील अहमद, नोर्दर्न रीजन के चेयरमैन पूरन डावर, वाइस चेयरमैन संजय लीखा, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आर. सेल्वम ने विचार व्यक्त किए। धन्यवाद ज्ञापन सीएलई के रीजनल डायरेक्टर नोर्थ अतुल कुमार मिश्रा ने दिया।

इन्हें मिले पुरस्कार

ओवरआल लेदर एंड लेदर प्रोडक्ट्स इंक्लूडिंग नॉन-लेदर फुटवियर

प्रथम, मिर्जा इंटरनेशनल लिमिटेड

द्वितीय, भारतीय इंटरनेशनल लिमिटेड

तृतीय, गुप्ता एचसी ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड, आगरा

300 करोड़ रुपये से अधिक का निर्यात

लेदर फुटवियर

-प्रथम: मिर्जा इंटरनेशनल लिमिटेड

लेदर गारमेंट्स

प्रथम: भारतीय इंटरनेशनल लिमिटेड

200 करोड़ से 300 करोड़ रुपये तक निर्यात

लेदर फुटवियर

प्रथम: गुप्ता एचसी ओवरसीज, प्राइवेट लिमिटेड, आगरा

द्वितीय: रोजर इंडस्ट्रीज ग्रुप, आगरा

लेदर गुड्स

प्रथम: टेंजेराइन डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड

100 करोड़ रुपये से 200 रुपये तक तक निर्यात

लेदर फुटवियर

प्रथम, लीनियर शूज प्राइवेट लिमिटेड, आगरा

द्वितीय, डावर फुटवियर इंडस्ट्रीज, आगरा

लेदर गुड्स

प्रथम, अल्पाइन एपेरेल्स प्राइवेट लिमिटेड

द्वितीय, जेएके ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड

लेदर गारमेंट्स

प्रथम, अपोलो इंटरनेशनल लिमिटेड

50 करोड़ रुपये से 100 करोड़ रुपये तक निर्यात

लेदर फुटवियर

प्रथम, लांबा फुटवियर इंडस्ट्रीज, आगरा

द्वितीय, पार्क एक्स्पोट्र्स, आगरा

फिनिश्ड लेदर

प्रथम, दृश शूज लिमिटेड

लेदर गारमेंट्स

प्रथम, सावी लेदर्स

द्वितीय, बीएन इंटरप्राइजेज

लेदर गुड्स

प्रथम, भारतीय इंटरनेशनल लिमिटेड

द्वितीय, बेनोक्स एग्जिम प्राइवेट लिमिटेड

नोन-लेदर फुटवियर

प्रथम, रिलेक्सो फुटवियर्स लिमिटेड

25 करोड़ से 50 करोड़ रुपये तक निर्यात

लेदर फुटवियर

प्रथम: जेएम फुटवियर इंपेक्स, आगरा

द्वितीय: सागरी लेदर्स प्राइवेट लिमिटेड, आगरा

फिनिश्ड लेदर

प्रथम, जालंधर लेदर प्राइवेट लिमिटेड

द्वितीय: मिर्जा इंटरनेशनल लिमिटेड

लेदर गारमेंट्स

प्रथम, सिमरन इंटरनेशनल एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड

द्वितीय, समिक एक्सपोट्र्स प्राइवेट लिमिटेड

नोन-लेदर फुटवियर

प्रथम, वेलकम फुटवियर्स

25 करोड़ रुपये तक निर्यात

प्रथम, लेदर लिंकर्स फुटवियर प्राइवेट लिमिटेड, आगरा

द्वितीय, वीआरडी एक्सपोट्र्स, आगरा

फिनिश्ड लेदर

प्रथम, भारतीय इंटरनेशनल लिमिटेड

द्वितीय, सी एंड ई लिमिटेड

लेदर गारमेंट्स

प्रथम, फैशन फैक्ट्री इंटरनेशनल

द्वितीय, कुंवर ओवरसीज

फुटवियर कंपोनेंट्स (शू अपर)

प्रथम, सागरी लेदर्स प्राइवेट लिमिटेड, आगरा

द्वितीय, फुट स्टाइल, आगरा

लेदर गुड्स

प्रथम, एमिसल

द्वितीय, द डिजाइनर

सैडलरी एंड हार्नेस (लेदर)

प्रथम, रेस्टिनी वक्र्स

द्वितीय, एनएमसीईई इंटरनेशनल

सैडलरी एंड हार्नेस (नोन-लेदर)

प्रथम: पीके ओवरसीज

द्वितीय, वेदक्राफ्टस

लेदर ग्लव्स

प्रथम, अल्पाइन ऐपेरेल्स प्राइवेट लिमिटेड,

द्वितीय, लक्ष्य इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड

नॉन-लेदर फुटवियर

प्रथम, जग्गा फुटवियर प्राइवेट लिमिटेड

द्वितीय, एनयू फैशन फुटवियर प्राइवेट लिमिटेड

ब्रांड क्रिएशन अवार्ड

कैटेगरी: नोन-लेदर फुटवियर

वेलकम फुटवियर्स

फुटवियर कंपोनेंट्स अदर देन अपर्स (अदर फुटवियर कंपोनेंट्स)

प्रथम, विल्हेल्म टैक्सटाइल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, हरियाणा

द्वितीय, वर्सेटाइल ग्रुप

फुटवियर कंपोनेंटस अदर देन अपर्स (सोल्स)

प्रथम, ब्राइटवे रबर इंडस्ट्रीज

द्वितीय, संत रबर प्राइवेट लिमिटेड

वूमेन इंटरप्रिन्योर अवार्ड

प्रथम, पूर्णा एक्स्पोट्र्स, आगरा

द्वितीय, बीएन इंटरप्राइजेज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.