Move to Jagran APP

बोर्ड व विवि परीक्षाएं नहीं होंगी स्थगित, बरतेंगे सुरक्षा के इंतजाम, कुछ स्‍कूलों में बढ़ी छुट्टी

डीपीएस ने रद की घरेलू परीक्षाएं स्कूलों की बढ़ी छुट्टियां। कुलपति ने दिए सख्त आदेश परीक्षा केंद्रों पर रखने होंगे सेनेटाइजर। जीएलए विवि में नहीं लगेंगी कक्षाएं।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Fri, 13 Mar 2020 07:35 PM (IST)Updated: Fri, 13 Mar 2020 09:05 PM (IST)
बोर्ड व विवि परीक्षाएं नहीं होंगी स्थगित, बरतेंगे सुरक्षा के इंतजाम, कुछ स्‍कूलों में बढ़ी छुट्टी
बोर्ड व विवि परीक्षाएं नहीं होंगी स्थगित, बरतेंगे सुरक्षा के इंतजाम, कुछ स्‍कूलों में बढ़ी छुट्टी

आगरा, जेएनएन। कोरोना वायरस के बढ़ते पंजे को देखते हुए मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को हुई बैठक में 22 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए। इस आदेश के बाद बोर्ड परीक्षार्थियों और विवि परीक्षाओं पर भी संकट के बादल छाए। परीक्षार्थियों और अभिभावकों के प्रश्नों की बारिश में प्रशासन भीग गया। क्या रहेगी शहर की तस्वीर, स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे या होंगी परीक्षाएं इन सवालों के जवाब इस रिपोर्ट में-

loksabha election banner

परिषदीय स्‍कूलों में छुट्टी

उप्र सरकार द्वारा 22 मार्च तक प्रदेश के सभी स्कूलों व कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। परिषदीय स्कूलों की 16 मार्च से प्रस्तावित परीक्षा टल गई है। हालांकि, 16 मार्च से होने वाला उप्र बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन जारी रहेगा। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय स्कूलों में 16 मार्च से 23 मार्च तक प्रस्तावित थीं। स्कूलों के बंद होने के बाद पहली से आठवीं तक की परीक्षाएं 23 से 28 मार्च तक होंगी। इसके लिए शिक्षा निदेशक बेसिक डॉ. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने आदेश जारी किया है। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं हो चुकी हैं। यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन 16 मार्च से होना है। इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। 

बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी कैंसिल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश के बाद सबसे बड़ा सवाल खड़ा हुआ है कि क्या बोर्ड परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं या रद हो गई हैं। इस पर सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर रामानंद चौहान ने बताया कि परीक्षाएं शेड्यूल के अनुसार ही होंगी। वैसे भी मुख्य परीक्षाएं हो चुकी हैं। अब स्कूलों में कम बच्चे ही परीक्षा देने पहुंचेंगे। 18 मार्च को दसवीं का सोशल स्टडीज का पेपर है, इसके लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं। परीक्षार्थी अपने साथ सेनेटाइजर ला सकते हैं। मास्क लगाकर परीक्षा दे सकते हैं। स्कूल में भी सीधे हॉल में प्रवेश करें, किसी के संपर्क में न आएं।

विवि की परीक्षाएं भी नहीं होंगी स्थगित

डा. भीमराव आंबेडकर विवि की मुख्य परीक्षाएं भी स्थगित नहीं होंगी। शुक्रवार को कुलपति प्रो. अशोक मित्तल ने बैठक में सभी कॉलेजों और इंस्टीट्यूट को फिर से यह आदेश दिए हैं कि वे कॉलेज परिसर को साफ रखें, स्टरलाइज करें। परीक्षा केंद्रों पर सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें। यूजीसी के निर्देशानुसार सभी सेमिनार और कार्यक्रम पहले ही स्थगित कर दिए गए हैं।

15 मिनट से ज्यादा नहीं रहेंगे बाहर विदेशी

केंद्रीय ङ्क्षहदी संस्थान में विदेशी विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। लेकिन वे हर खतरे से दूर हैं। संस्थान के रजिस्ट्रार चंद्रकांत त्रिपाठी ने बताया कि विद्यार्थी कॉलेज परिसर में ही रहते हैं, इसलिए कक्षाएं यथावत चलेंगी। विद्यार्थी दैनिक उपयोग की वस्तुएं लेने रोज परिसर से बाहर जाते हैं। अब सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें 15 मिनट से ज्यादा बाहर रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी। संस्थान में चार अप्रैल से परीक्षाएं आरंभ होंगी। 30 अप्रैल को विद्यार्थी संस्थान से विदा होंगे।

डीपीएस ने रद की परीक्षाएं

शासन द्वारा 22 मार्च तक स्कूल बंद रखने के आदेश के बाद दिल्ली पब्लिक स्कूल ने घरेलू परीक्षाओं के दो पेपरों को रद कर दिया है। स्कूल के प्रधानाचार्य आरपी पांडे ने बताया कि विद्यार्थियों को सूचना दे दी गई है। अद्र्धवार्षिक और मासिक परीक्षाओं के आधार पर उन्हें अंक दिए जाएंगे व दूसरी कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा।

स्कूलों ने बढ़ाई छुट्टियां

कुछ स्कूलों में घरेलू परीक्षाएं हो चुकी थीं, रिजल्ट भी घोषित हो चुका है। जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल और सेंट कॉनरेड्स इंटर कॉलेज 16 मार्च से खुलने वाले थे। लेकिन अब छुट्टियां को बढ़ा दिया गया है। सेंट कॉनरेड्स ने अवकाश को 22 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है। वहीं जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल अब एक अप्रैल से खुलेगा।

जीएलए विवि में बढ़ाया अवकाश

मथुरा के जीएलए विवि में होली पर एक सप्‍ताह का अवकाश रहा था। सोमवार से विवि खुलने जा रहा था लेकिन प्रदेश सरकार के फैसले के मद्देनजर कक्षाएं अब 22 मार्च तक के लिए स्‍थगित कर दी गई हैं। हालांकि स्‍टाफ की छुट्टी नहीं की गई है। शिक्षकों और शिक्षणेत्‍तर स्‍टाफ को बुलाया गया है। यह जानकारी डीन प्रो. अनूप कुमार गुप्‍ता ने दी है।

फीरोजाबाद में आठवीं तक के स्कूल 22 तक बंद

यूपी में महामारी घोषित होने के बाद शनिवार से 22 मार्च तक के लिए आठवीं कक्षा तक के स्कूल बंद कर दिए गए। शुक्रवार को स्कूलों से लौटते बच्चे मास्क लगाए दिखाई दिए। वहीं स्कूलों में छुट्टी के लिए संदेश चस्पा कर दिए गए हैं। फीरोजाबाद के बीएसए डॉ. अरविंद पाठक ने बताया कि सरकारी और निजी सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। 16 मार्च से होने वाली परिषदीय परीक्षाएं स्थगित करते हुए 23 से नया कार्यक्रम जारी होगा। 

 कॉल सेंटर में हुई जांच

कैलाशपुरी रोड स्थित कॉल सेंटर के कर्मचारियों की शुक्रवार को थर्मल स्क्रीनिंग हुई। हर कर्मचारी के हाथ पर स्क्रीनिंग के बाद स्टैंप लगाया गया। इससे पहले सेंटर पर एंट्री पर सेनेटाइजर भी रखा गया था। हर कर्मचारी को अंदर जाने से पहले हाथों पर सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना अनिवार्य है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.