Move to Jagran APP

कोरोना संक्रमित को लेकर मथुरा जिले में भीम आर्मी का बवाल, पुलिस कर्मियों से अभद्रता में सात गिरफ्तार

एक घंटे तक करते रहे नारेबाजी पुलिस से की अभद्रता। गांव में दो समुदाय के बीच तनाव सात गिरफ्तार।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Wed, 17 Jun 2020 02:20 PM (IST)Updated: Wed, 17 Jun 2020 02:20 PM (IST)
कोरोना संक्रमित को लेकर मथुरा जिले में भीम आर्मी का बवाल, पुलिस कर्मियों से अभद्रता में सात गिरफ्तार
कोरोना संक्रमित को लेकर मथुरा जिले में भीम आर्मी का बवाल, पुलिस कर्मियों से अभद्रता में सात गिरफ्तार

आगरा, जेएनएन। मथुरा के सील गांव भदाल इच्छा में मंगलवार रात भीम आर्मी ने करीब एक घंटे तक बवाल किया। बल्लियों को उखाड़ कर फेंक दिया गया और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से अभद्रता की। भीम आर्मी के नारे लगाए। गांव में दो समुदायों के बीच तनाव के हालात पैदा हो गए। पुलिस अधिकारियों ने पहुंच कर हालात नियंत्रित किए। सात लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

loksabha election banner

वृंदावन कोतवाली के गांव भदला इच्छा में दस जून को बाह्मण और अनुसूचित जाति के लोगों के बीच विवाद हो गया था। पुलिस ने इसमें अनुसूचित जाति के कुछ लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया था। पकड़े गए सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया। रिपोर्ट आने से पहले सभी आरोपितों को थाने से जमानत पर रिहा कर दिया गया। एक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम संक्रमित को उपचार के लिए लेने गई। वह गांव से भाग गया। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम वापस आ गई। उसके बाद संक्रमित अपने घर पहुंच गया। 12 जून की सुबह संक्रमित अपनी पत्नी, पुत्र और भाई, उसकी पत्नी व उसके पुत्रों के साथ फरार हो गया। तीन लोग वह भी शामिल थे, जो संक्रमित को जमानत पर छुड़ाकर अपनी बाइक से घर लाए थे। इधर, स्वास्थ्य विभाग की संस्तुति पर पुलिस ने संक्रमित अन्य स्वजन और आसपास के इलाके को सील कर दिया। संक्रमित के खिलाफ ग्राम प्रधान रामेश्वर शर्मा ने नामजद रिपोर्ट वृंदावन कोतवाली में दर्ज कराई। आरोप लगाया कि संक्रमित के आइसोलेशन नहीं होने से दूसरे लोगों के संक्रमित होने का खतरा बढ़ सकता है। संक्रमित को पुलिस तलाश रही है, लेकिन वह अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।

मंगलवार की रात को एक दर्जन से अधिक दो- तीन गाड़ी और मोटरसाइकिल लेकर गांव भदाल इच्छा पहुंच गए। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को अपना रिश्तेदार बताया और कहा कि इन लोगों को घरों मे किस लिए बंद कर रखा है। सील इलाके में डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से उन्होंने अभद्रता करना शुरू कर दिया। जबरदस्ती बल्लियों को हटाकर भीम आर्मी जिंदाबाद के नारेबाजी करते हुए सील इलाके में घुसने का प्रयास किया। डयूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने रोका तो वे नही रुके। गांव भदाल इच्छा लोगों ने इनको समझाने का प्रयास किया, पर ग्रामीणों से उल्टा सीधा कहते हुए भिड़ने लगे। इससे हालात बिगड़ गए और तनाव की स्थिति पैदा हो गई। जैंत पुलिस चौकी से एसआइ राघवेंद्र सिंह भी फोर्स के साथ पहुंच गए। हालात बेकाबू होने पर एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा, सीओ सदर रामेश चंद तिवारी और इंस्पेक्टर वृंदावन संजीव दुबे मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एक गाड़ी कार फोर्ड फिगो बरामद की गई है। इनके कुछ साथी दो गाडि़यां लेकर मौके से भाग गए। एसएसपी डॉ. गौरव ग्राेवर ने बताया कि कुछ लोगों ने गांव भदाल इच्छा पहुंच कर बलपूर्वक सील एरिया में घुसने का प्रयास किया गया। सात लोगाें को गिरफ्तार किया गया है।

ये किए गए गिरफ्तार

जिलाध्यक्ष भीम आर्मी हेमेन्द्र कुमार निवासी भीमनगर, प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर कुमार निवासी 28/84 स्वरूप नगर छीपी टोला आगरा, जिला महासचिव दानवीर निवासी वार्ड एक जाटव जाटान छाता थाना छाता, मंडल उपाध्यक्ष दिलीप कुमार एडवोकेट निवासी बुद्ध नगर सौख रोड कृष्णा नगर थाना कोतवाली, कार्यकर्ता विक्की आजाद निवासी मघटई थाना जगदीशपुरा आगरा, रिषी कुमार निवासी सुरर्खा थाना मांट और जैकी आनंद निवासी सदर भट्टी थाना मंटोला जिला आगरा।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.