Move to Jagran APP

मंदी से कराह रहे Auto Sector को त्योहारों से संजीवनी की दरकार, हो रहा इस दिन का इंतजार Agra News

नवरात्र से दीपावली तक रहेगा सीजन। 10 हजार से अधिक वाहन बिकने की उम्मीद।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Wed, 04 Sep 2019 06:08 PM (IST)Updated: Wed, 04 Sep 2019 09:00 PM (IST)
मंदी से कराह रहे Auto Sector को त्योहारों से संजीवनी की दरकार, हो रहा इस दिन का इंतजार Agra News
मंदी से कराह रहे Auto Sector को त्योहारों से संजीवनी की दरकार, हो रहा इस दिन का इंतजार Agra News

आगरा, गगन राव पाटिल। मंदी से कराह रहे ऑटोमोबाइल सेक्टर को आने वाले त्योहारों का बेसब्री से इंतजार है। 29 सितंबर को नवरात्र से पर्व का श्रीगणेश हो जाएगा। इसी के साथ इंडस्ट्री में छाए संकट के बादल भी छंटने की उम्मीद है। बुकिंग का सिलसिला शुरू हो जाएगा। दोपहिया-चार पहिया मिलाकर करीब 10 हजार से ज्यादा वाहन सड़कों पर उतरने की संभावना जताई जा रही है।

loksabha election banner

ऑटोमोबाइल सेक्टर में छाई मंदी किसी से छिपी नहीं है। देशभर में यही हाल बना है। वाहनों की बिक्री गिरकर आधी रह गई है। सबसे ज्यादा असर चारपहिया वाहनों की सेल में आया है। ऐसे में डीलर्स की उम्मीद आगामी त्योहारों पर टिक गई है। नवरात्र से दीपावली पर बूम आ सकता है। मारुति सुजुकी के डीलर्स उमा मोटर्स, मथुरा के मालिक पवन चतुर्वेदी का कहना है कि ऑटो सेक्टर में आई मंदी पूरी देश में है। मगर, अच्छी बात है कि मथुरा कुछ कम प्रभावित है। फिर पिछले दो माह में करीब 15 फीसद की गिरावट है। इससे पहले 2008 में यह दृश्य देखने को मिला था।

ये हैं प्रमुख कारण

मंदी के जो प्रमुख कारण सामने आए हैं, उसमें प्रमुख रूप से बीएस-6 का अगले साल से लागू होना और इलेक्ट्रिक वाहनों में तकनीक का शिफ्ट होना है। खासतौर पर बीएस-6 को लेकर उपभोक्ताओं को लगने लगा है कि मौजूदा वाहन खरीदना बेकार जाएगा। ये बंद हो सकते हैं। जबकि सच्चाई इससे इतर है। मौजूदा वाहन बेकार नहीं होंगे। सरकार ने ऐसा कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। बाकायदा रजिस्ट्रेशन होते रहेंगे। वहीं, इलेक्ट्रिक वाहन कब से चलन में आएंगे, इसकी जानकारी भी नहीं दी गई है। इन सब कारणों से लोगों के सेंटीमेंट्स प्रभावित हुए हैं। इधर, हेरीटेज होंडा, मथुरा के मालिक अभय कंसल का कहना है कि होंडा कार्स की सेल में लगभग 50 फीसद का डाउनफॉल आया है। जो हालात ठीक नहीं कहे जा सकते हैं। मगर, त्योहार से बिक्री को बूस्टअप मिलेगा। कई सारे अच्छे ऑफर्स कंपनियां देंगी।

घटेगा जीएसटी, मिलेगा फायदा

बृज हीरो के एमडी विजय चतुर्वेदी का कहना है कि हीरो की बिक्री में 16 से 18 फीसद की गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में फेस्टिव सीजन से उम्मीद बंधी हुई है। इधर, सरकार दोपहिया वाहनों पर लगे 28 फीसद जीएसटी को भी घटा सकती है, जो सीधे तौर पर ग्राहकों को प्रभावित करेगा। जिसका फायदा निश्चित रूप से इंडस्ट्री को देखने को मिलेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.