Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोने की चेन और जेवर पहने हैं तो संभालकर ऑटो में बैठें, महिलाओं का गैंग कर देता है सब पार, सिपाही हुई शिकार

    Updated: Sun, 02 Nov 2025 03:23 PM (IST)

    कन्नौज में तैनात महिला सिपाही प्रियंका ऑटो गैंग की शिकार हो गईं। 31 अक्टूबर को वह अपनी सास और बच्चों के साथ घर आ रही थीं, तभी बिजलीघर से भगवान टाकीज के बीच ऑटो में बैठी महिलाओं ने उनके गले से 15 ग्राम की चेन चोरी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

    Hero Image

    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। कन्नौज में तैनात ताजगंज के गोबर चौकी क्षेत्र की रहने वाली महिला सिपाही ऑटो गैंग की महिलाओं का शिकार बन गई। पीड़िता प्रियंका ने बताया कि 31 अक्टूबर को वह पांच दिनों का अवकाश लेकर अपनी सास और बच्चों के साथ घर आ रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    ऑटो में तीन महिलाएं और बच्चे पहले से थे सवार

     

    बिजलीघर से ऑटो में बैठकर भगवान टाकीज चौराहे पर उतरी थी। ऑटो में तीन महिलाएं और एक 11 वर्ष की बच्ची पहले से बैठी थी। बच्ची बार-बार उनके पैर पर पैर रखकर ध्यान भटका रही थी। उनके ऑटो से उतरते ही महिलाएं भी तुरंत भाग गईं। आगे बढ़ते ही देखा तो उनके गले में पहनी हुई 15 ग्राम की चेन गायब थी।

    इंस्पेक्टर हरीपर्वत नीरज शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देख आरोपित महिलाओं की तलाश की जा रही है।