आंबेडकर विवि के छात्रों के लिए जरूरी खबर, रह गए हैं रजिस्ट्रेशन से तो आज और कल मिला ये मौका
Ambedkar University वेब पंजीकरण एक बार फिर संबद्ध कालेजों में प्रवेश के लिए 19 जनवरी तक के लिए खोल दिए गए हैं। स्नातक और परास्नातक स्तर पर कुल 280973 छात्रों ने वेब पंजीकरण कराया था। 189261 छात्रों ने कालेजों में रिपोर्ट किया लेकिन प्रवेश 155873 ने ही लिया।