Move to Jagran APP

Akshay Kumar in Agra: CM से मुलाकात के बाद आज आगरा पहुंच रहे अक्षय कुमार

Akshay Kumar in Agra दो दिसंबर को मुंबई के दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले अभिनेता अक्षय कुमार। ताजमहल की छांंव में सारा अली खान के संग रोमांस करते दिखेंगे अक्षय कुमार और धनुष। फिल्म में सारा का डबल रोल रहेगा और वह दोनों एक्टर्स के संग रोमांस करेंगी।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Sun, 20 Dec 2020 03:51 PM (IST)Updated: Sun, 20 Dec 2020 03:51 PM (IST)
Akshay Kumar in Agra: CM से मुलाकात के बाद आज आगरा पहुंच रहे अक्षय कुमार
फिल्म में सारा का डबल रोल रहेगा और वह दोनों एक्टर्स के संग रोमांस करेंगी।

आगरा, जागरण संवाददाता। दो दिसंबर को मुंबई के ट्राइडेंट होटल में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद पहली बार अभिनेता अक्षय कुमार रविवार की रात आगरा पहुंच रहे हैं। ताजहल की छांव में वह निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग होगी, जिसमें पहली बार सारा अली खान, अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म में सारा का डबल रोल रहेगा और वह दोनों एक्टर्स के संग रोमांस करेंगी। फिल्म की पहला शूट तमिलनाडु के मदुरै में हो चुका है। दूसरा मुंबई व तीसरा आगरा व चौथा दिल्ली में होगा।

loksabha election banner

अभिनेता अक्षय कुमार का कार्यक्रम गोपनीय रखा गया है। सारा अली खान शाम को यहां आईटीसी मुगल होटल में पहुुंच जाएगी जबकि अक्षय कुमार रात को यहां पहुंचेंगे। अक्षय कुमार सात अगस्त 2017 को फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा के प्रमोशन के लिए आगरा आए थे। यहां उन्होंने ताजमहल के साए में टॉयलेट एंथम भी लांच किया। उनके साथ फिल्म की अभिनेत्री भूमि पेडनेकर भी थी। इस बार सारा अली खान आ रही हैं। अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा की अधिकतर शूटिंग मथुरा के नंदगांव और बरसाना में हुई। उस समय भी आगरा आने से पहले अक्षय कुमार लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ स्वछता अभियान का हिस्सा बने थे। उप्र सरकार ने अक्षय कुमार को प्रदेश में स्वच्छ भारत अभियान का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया। साथ ही उनकी इस फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया था।

दूसरी बार आ रही हैं सारा

सारा अली खान का यह ताजनगरी का दूसरा दौरा होगा। इससे पूर्व करीब एक वर्ष पहले वे अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ अपनी फिल्म लव आज कल के प्रमोशन के लिए आइ थीं।  

इन फिल्मों में छाई ताजनगरी

बंटी और बबली, सलाम ए इश्क, दिल्ली 6, नमस्ते लंदन, तेरा जादू चल गया, गरम हवा, ड्रीम गर्ल, तेवर, यमला पगला दीवाना, मुगल-ए आजम, जोधा अकबर, भूमि, नेम शेक, स्लम डाग मिलेनियर, रूह अफजा, एक दीवाना था, जींस, तांडवम, समय 02, ढीट पतंगें, किटी पार्टी, जौनी मस्ताना, यंगिस्तान, मेरे ब्रदर की दुल्हन, बेवफा, परदेश, तेरे नाम, शहीद भगत सिंह।

यह हैं शूटिंग स्थल

ताजमहल, मेहताब बाग, आगरा किला, एत्माद्दौला, सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी, सेंट जोंस कालेज, स्टे्ची ब्रिज, पुराना आगरा, चंबल, गांव व अन्य होटल ।

टीवी धारावाहिक में दिखा है आगरा

विदाई, बाबा मोहे एसो वर ढूंढ़ो आदि कई टीवी धारावाहिक में भी आगरा दिखा है। 70 से ज्यादा म्यूजिक एलबम और 40 से ज्यादा विज्ञापन ताजमहल पर फिल्माए जा चुके हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.