Move to Jagran APP

वृंदावन में गृह मंत्री अमित शाह ने सपा पर साधा निशाना, कहा- आजम खान और मुख्‍तार अंसारी पर गिरी गाज तो अखि‍लेश के पेट में हुआ दर्द ‍

श्रीजी वाटिका में संत समाज के साथ बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं यहां 2022 के यूपी इलेक्शन के प्रत्‍याशियों को जिताने की अपील करने आया हूंं। हमारी झोली कमल के फूलों से भर दीजिए।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 02:28 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 10:07 PM (IST)
वृंदावन में गृह मंत्री अमित शाह ने सपा पर साधा निशाना,  कहा- आजम खान और मुख्‍तार अंसारी पर गिरी गाज तो अखि‍लेश के पेट में हुआ दर्द ‍
मथुरा में गुरुवार को श्रीजी वाटिका में विचार व्‍यक्‍त करते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह।

आगरा, जागरण टीम। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद उत्‍तर प्रदेश चुनाव को लेकर संत समाज के साथ बैठक भी की है। इस बैठक में अमित शाह ने विरोधी राजनीतिक दलों पर सीधे तीर चलाए। उन्‍होंने कहा कि जब यूपी में आजम खान और बाहुबली मुख्‍तार अंसारी पर शिकंजा कसा गया तो सीधे समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के पेट में दर्द होने लगा।

loksabha election banner

श्रीजी वाटिका में संत समाज के साथ बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं यहां 2022 के यूपी इलेक्शन के प्रत्‍याशियों को जिताने की अपील करने आया हूंं। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण छोटी मीटिंग की आचार संहिता बनाई गई है, इसलिए ऐसी संवाद करने की योजना बनी। उन्‍होंने कहा कि मथुरा, वृन्दावन और गोवर्धन देश भर के लोगों के लिए श्रद्धा का केंद्र हैंं। कान्हा को श्री कृष्ण बनाने वाला क्षेत्र यही है। अत्याचारी कंस का वध भी यहीं हुआ। सारे असुरों का संहार कर धर्म की स्थापना की गई।

देखें वीडियो: 

ब्रज की जनता को धन्यवाद, ब्रज में कमल ही कमल दिखता रहा। उत्तर प्रदेश ने 2014 में मन खोलकर मोदी जी की झोली वोटों से भर दी थी। देश प्रदेश में जो परिवर्तन आया है, इसका श्रेय उत्तर प्रदेश की जनता को जाता है। उत्तर प्रदेश का चुनाव ही भारत का निर्णय करता है। नरेंद्र मोदी जी भी उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री बने। प्रदेश ने लंबे कालखण्ड तक सपा बसपा और कांग्रेस की सरकार देखी। इनके कार्यकाल में कभी प्रदेेश के सम्पूर्ण विकास का सपना देखा नहीं गया। मोदी और योगी के आने के बाद यहां विकास हुआ। उन्‍होंने लोगों से पूछा कि जातिवाद परिवारवाद क्या राजनीति में होना चाहिए। सर्व समाज को किनारे कर जाति विशेष का ध्‍येय लेकर आगे बढ़ना ठीक है क्‍या।

अमित शाह ने कहा कि यूपी में पहले भ्रष्‍टाचार और अपराध का हर ओर बोलबाला था। बाबा पर एक भी व्‍यक्ति भ्रष्‍टाचार का आरोप नहीं लगा सकता। भाजपा की सरकार आयी तो बाहुबली सरेंडर कर रहे हैं। आजम से कब्जा की गई सरकारी जमीन मुक्त कराई गई। सपा सरकार की तुलना में भाजपा सरकार में डकैती में 70 फीसद कमी, हत्या में 29 फीसद कमी, अपहरण में 35 फीसद और लूट की घटनाओं में 72 फीसद की कमी आई है। मित्रों प्रदेश की अर्थव्यवस्था खस्ताहाल थी, आज देश की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था है। मथुरा-वृंदावन में पिछले पांच साल में ढेर सारे काम हुए। मथुरा में भव्य कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन हो रहा है। यहां तीर्थ क्षेत्र घोषित किया जा चुका है। अखिलेश और मायावती के शासन में ऐसा विकास क्यों नहीं हुआ। 1.66 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड बने। गन्ना किसानों को समय से भुगतान मिलता है। मोदी की सरकार न होती तो राम मंदिर निर्माण सम्भव था क्या, काशी विश्‍वनाथ कॉरिडोर बनता क्या। अंत में अमित शाह ने संत समाज से कहा कि हमारी झोली कमल के फूलों से भर दीजिये। हमारा वादा है उत्तर प्रदेश को सुरक्षित भी रखेंगे। विकसित भी बनाएंगे और नम्बर वन बनाएंगे।

Koo App

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में यूपी कई क्षेत्र में नंबर-1 बन रहा है। सोच ईमानदार तो काम असरदार। Narendra Modi J.P.Nadda MYogiAdityanath PMO India

View attached media content - Jagdambika Pal (@pal_jagdambika) 27 Jan 2022

Koo App

बाहुबली से पुलिस पहले डरती थी अब पुलिस से डरकर वह गले में पट्टी लगाकर सरेंडर कर रहे हैं आदरणीय श्री @AmitShah जी #चप्पाचप्पा_भाजपा

View attached media content - Sanjay Seth (@MpSanjayseth) 27 Jan 2022

Koo App

मैं ब्रज क्षेत्र की जनता को कहने आया हूं कि साढे 7 साल में देश और उत्तर प्रदेश में जो परिवर्तन हुआ है, इसका अगर सीधा श्रेय किसी को जाता है तो वो उत्तर प्रदेश की महान जनता को जाता है। - मा. गृह मंत्री श्री @AmitShah जी #चप्पाचप्पा_भाजपा

View attached media content - Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 27 Jan 2022

Koo App

अखिलेश बाबू के शासन से भाजपा के शासन में, डकैती में 70% की कमी हुई है। लूट में 72% की कमी हुई है। हत्या में 29% की कमी हुई है। अपहरण में 35% की कमी हुई है। - श्री @AmitShah जी #चप्पाचप्पा_भाजपा

View attached media content - Sambit Patra (@sambitpatra) 27 Jan 2022

Koo App

जो कहते थे कि कश्मीर से धारा 370 हटी तो खून की नादियां बह जायेंगी। मैं कहता हूं मित्रों, कश्मीर से धारा 370 भी हट गई और एक कंकड़ भी इधर से उधर नहीं हुआ। - श्री @AmitShah #चप्पाचप्पा_भाजपा

View attached media content - भाजपा उत्तर प्रदेश (@BJP4UP) 27 Jan 2022


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.