आगरा में घने कोहरे की साथ हुई सुबह, ओस से बढ़ी ठिठुरन

Today Agra Weather News Update आगरा में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया हुआ है। सुबह 10 बजे तक दृश्‍यता बहुत कम है। सड़कों पर वाहन रेंग रेंगकर चल रहे हैं। सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा न्यूनतम तापमान। सर्द हवा बढ़ा रही है परेशानी।