Move to Jagran APP

भर्ती में धोखाधड़ी पर रेलवे ने जारी की एडवाइजरी

आगरा: रेलवे ने भर्ती में फ्रॉड से अभ्यर्थियों को बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 28 Aug 2018 01:54 AM (IST)Updated: Tue, 28 Aug 2018 01:54 AM (IST)
भर्ती में धोखाधड़ी पर रेलवे ने जारी की एडवाइजरी
भर्ती में धोखाधड़ी पर रेलवे ने जारी की एडवाइजरी

आगरा: रेलवे ने भर्ती में फ्रॉड से अभ्यर्थियों को बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की है। अभ्यर्थियों को किसी की बातों में न आने की हिदायत देते हुए शिकायत के लिए फोन नंबर व ईमेल आइडी भी दी हैं। महाराष्ट्र में रेल मंत्री के कोटे के नाम पर अभ्यर्थियों से ठगी किए जाने के बाद रेलवे ने यह कदम उठाया है।

loksabha election banner

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इनमें समूह-सी के पदों के लिए देशभर से 47 लाख, स्तर-1 के पदों के लिए 1.8 करोड़, आरपीएफ में कांस्टेबल के लिए 58 लाख और सब-इंस्पेक्टर के लिए 14 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए। इनकी परीक्षा कराई जा रही है, लेकिन भर्ती के नाम पर अभ्यर्थियों से ठगी शुरू कर दी गई है। महाराष्ट्र के बसई में कुछ व्यक्तियों के समूह ने रेल मंत्री के कोटे का हवाला देकर अभ्यर्थियों से 93 लाख रुपये ठग लिए थे। जानकारी होने के बाद रेलवे ने इस मामले में एफआइआर कराई। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। अब अभ्यर्थियों को सचेत करने और ठगी व धोखाधड़ी से बचाने को रेलवे भर्ती बोर्ड ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें सचेत किया गया है कि सभी पदों के लिए भर्ती नियमों के अनुसार निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से की जा रही है। भर्ती कंप्यूटर आधारित टेस्ट से होगी। केंद्रों में सीसीटीवी, सुरक्षित इंटरनेट कनेक्शन आदि विशेषताएं हैं। इसमें कहा गया है कि रेलवे ने भर्ती के लिए किसी भी एजेंट, कोचिंग सेंटर, संस्थान या व्यक्ति को नामित नहीं किया है। ऐसे व्यक्तियों की शिकायत नजदीक पुलिस स्टेशन या बोर्ड से की जा सकती है।

उत्तर-मध्य रेलवे के आगरा मंडल के डीसीएम/पीआरओ डॉ. संचित त्यागी ने बताया कि सभी को सूचित किया जा रहा है कि अभ्यर्थी दलालों से सावधान रहें। अगर कोई ऐसा कर रहा है तो उससे विभाग को अवगत करा दें।

यहां कर सकते हैं शिकायत

टेलीफोन नंबर

080-23330378 या 080-23334147

ईमेल आइडी

द्गठ्ठह्नह्वद्बह्म4.ह्मह्मढ्डह्यढ्डष्@द्दद्वड्डद्बद्य.ष्श्रद्व इन पदों पर भर्ती

सहायक लोको पायलट - 64 हजार पद

तकनीशियनों की विभिन्न श्रेणियां - 63 हजार पद

आरपीएफ में कांस्टेबल - 8619

आरपीएफ में सब-इंस्पेक्टर - 1120


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.