Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंद मकान में पुलिस ने की छापामारी, खाकी को देखकर अंदर मच गई भगदड़; मौके से पकड़े 21 लोग

    Updated: Tue, 25 Mar 2025 09:52 AM (IST)

    Agra News आगरा में पुलिस ने एक सुनसान मकान में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारकर 21 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। मौके से 20 मोबाइल 95100 रुपये नकद और एक स्विफ्ट कार बरामद की गई है। जुआरियों ने कैलादेवी पदयात्रा के मार्ग पर बंद मकान में जुआ खेला जा रहा था। भीड़ का फायदा उठाकर यहां जुआ खेला जा रहा था।

    Hero Image
    Agra News: बरारा मोड के पास बंद मकान में पकड़े गए जुआरी। जागरण

    संसू, जागरण-मिढाकुर/आगरा। Agra News: तहसील क्षेत्र के बरारा मोड़ के पास एक सुनसान मकान में चल रहे जुए के अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर 21 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 20 मोबाइल, 95,100 नकद और एक स्विफ्ट कार बरामद की। वर्तमान में रोड पर कैलादेवी जाने वाले पदयात्रियों की भीड़ है। जगह-जगह भंडारे चल रहे हैं। इसके चलते जुआरियों ने बंद मकान में अड्डा बनाया था। पकड़े गए जुआरी नाई की मंडी क्षेत्र के रहने वाले हैंं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार शाम चार बजे पुलिस को सूचना मिली कि बरारा मोड़ के पास एक सूनसान मकान में जुए की महफिल सज रही है। काफी संख्या में जुआरी हारजीत के दांव लगा रहे हैं। डीसीपी पश्चिमी के निर्देशन पर थाना पुलिस ने टीम गठित कर दबिश दी। मौके पर 21 जुआरियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है।

    कैलादेवी पदयात्रा के मार्ग पर जुआरियों ने बनाया था ठिकाना

    इंस्पेक्टर किरावली केवल सिंह ने बताया कि मकान मुकेश धाकड़ का है। मकान काफी समय से बंद पड़ा है। घर के पास ही कैला देवी पदयात्रा के यात्रियों के लिए भंडारे का आयोजन किया जा रहा था। जुआरी पीछे बंद पड़े मकान में जुआ खेला जा रहा था। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी।

    पकड़े गए जुआरी

    राकेश शर्मा पुत्र रामप्रकाश शर्मा, पवन पुत्र लक्ष्मी नारायण, चंद्रपाल पुत्र महेशचंद, विजय धाकड़ पुत्र निहाल सिंह, भगवान सिंह पुत्र जगराम, जगदीश पुत्र पदम, भूपेंद्र पुत्र फूल सिंह, विनोद पुत्र दिनेश, ओमप्रकाश पुत्र गिरिराज, प्रताप पुत्र मोतीलाल, थाना नाई की मंडी आगरा,टिकु पुत्र विद्याराम कमलानगर आगरा, देवेन्द्र कुमार पुत्र सोनू कुमार थाना शाहगंज,हरिचरण पुत्र गिर्राज अलबलिया, ढाकरान चौराहा,मदन पुत्र रामभरोसे, सतीश पुत्र किशन लाल, पुष्पेंद्र धाकड़ पुत्र हरिप्रसाद , नई की मंडी,संजय कुमार पुत्र अमर सिंह, नाई की मंडी, एक राजेन्द्र पुत्र बाबू लाल नाई की मंडी, उदयभान, प्रहलाद ढाकरान चौराहा, विजय सिंह व अन्य दबोचे हैं।

    बंद मकान में चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, सरगना गिरफ्तार

    बंद मकानों में चोरी करने वाला गैंग शहर में सक्रिय था। सोमवार तड़के पुलिस ने मुठभेड़ में गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने चोर से गहने और तमंचा बरामद करने की मांग की है। उसके साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।

    ये भी पढ़ेंः इश्क, इंतकाम और मर्डर... भाई की मौत का बदला लेने को बहन ने सिर पर बांधा कफन, उजड़ गई कई जिंदगियां

    ये भी पढ़ेंः टोल प्लाजा पर डंपर ने बरपाया कहर, टिहरी कोर्ट के दो कर्मियों की मौत; 3 घंटे बाद चकनाचूर कार से निकाले गए शव

    बंद मकानों में करते थे चोरी

    एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि जगदीशपुरा क्षेत्र में बीते दिनों बंद मकानों में चोरी और नकबजनी के मामले हुए थे। राेकथाम के लिए थाना पुलिस पथौली-बिचपुरी रोड पर बेरियर चेकिंग एप से चेकिंग कर रही थी। संदिग्ध प्रतीत होने पर एक युवक को रोकने पर वह भागने लगा। पीछा करने पर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में युवक के पैर में गोली लगी है। आरोपित की पहचान अछनेरा के फतेहरा के राजू के रूप में हुई है। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस और चोरी किए गहने बरामद हुए हैं।