Move to Jagran APP

Agra News: आगरा की आवास विकास कॉलोनी में सामूहिक खुदकुशी, पति−पत्नी और बेटी ने गले लगाया मौत का फंदा

सिकंदरा क्षोत्र के आवास विकास सेक्टर 10 में बुधवार सुबह की घटना। घर में पति पत्नी और बेटी ने की सामूहिक खुदकुशी। बताया जा रहा है कि मृतक बेरोजगार होने के चलते था परेशान। घर में नीचे की मंजिल पर थे स्वजन।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Wed, 06 Jul 2022 09:13 AM (IST)Updated: Wed, 06 Jul 2022 04:12 PM (IST)
Agra News: आगरा की आवास विकास कॉलोनी में सामूहिक खुदकुशी, पति−पत्नी और बेटी ने गले लगाया मौत का फंदा
आगरा में पति पत्नी और बेटी ने सामूहिक खुदकुशी कर ली है।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा के सिकंदरा आवास विकास कालोनी सेक्टर दस में बुधवार की सुबह दिल दहला देने वाली घटना हुई। कमरे में सोनू शर्मा (35) उनकी पत्नी गीता देवी (32) और नौ वर्षीय बेटी सृष्टि के शव फंदे पर लटके मिले। सामूहिक खुदकुशी का कारण बेरोजगारी एवं आर्थिक तंगी बताया गया है। जिसे लेकर दंपती में आए दिन रार होती रहती थी। मौके पर मिले सुसाइड नाेट जो कि पत्नी की ओर से लिखा गया है। उसमें भी आर्थिक तंगी का जिक्र है।

loksabha election banner

परिवार को सुबह हुई जानकारी

परिवार को सामूहिक खुदकुशी की जानकारी सुबह लगभग आठ बजे हुई। सेक्टर दस ईडब्लूएस 1040 निवासी रणधीर शर्मा का ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक और बस की बाडी बनाने का काम है। तीन मंजिला मकान में भूतल पर रणधीर शर्मा उनकी पत्नी कांता देवी रहते हैं।

सोनू की बहन और बहनाई भी रहते हैं

प्रथम तल पर छोटा बेटा देवेश शर्मा अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ रहता है। दूसरे तल पर बड़ा बेटा सोनू शर्मा अपनी पत्नी गीता देवी, बेटे श्याम (10) और बेटी सृष्टि (9) के साथ रहते थे। उसी गली में सोनू की बहन बीनू और जीजा विजय का परिवार भी रहता है।

श्याम सुबह करीब सात बजे सोकर उठने के बाद रोज की तरह अपनी बुआ बीनू के घर चला गया। बुआ ने उससे कहा कि आटा खत्म हो गया है वह घर से ला दे। वह आटा लाने से मना कर दादी कांता देवी के पास आ गया।

दादी ने पूछा

दादी ने श्याम से कहा कि ऊपर कमरे में सब जाग गए हैं, वहां क्या हो रहा है। जिस पर वह सहम गया, दादी को बताया कि सब फंदे पर लटके हुए हैं।यह सुनते ही घर वालों के होश उड़ गए, कांता देवी पति और बेटे के साथ भागकर ऊपर कमरे में पहुंची।

वहां का दृश्य देख परिवार वालों की चीख निकल गई। कमरे में लगे लोहे के एंगल से सोनू, गीता और सृष्टि के शव दुपट्टे से लटके हुए थे।

चाकू से फंदा काटकर नीचे उतारे शव

देवेश ने स्वजन की मदद से चाकू से फंदा काटकर तीनों शवों को नीचे उतारा। घटना की सूचना पुलिस को दी। आइजी रेंज नचिकेता झा, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी विकास कुमार मौके पर पहुंच गए। कमरे से पुलिस को एक कापी के पन्ने पर लिखा दो पेज का सुसाइड नाेट मिला।

एसएसपी ने कहा

मौके से सुसाइड नोट मिला है, जो गीता की ओर से लिखा गया है। आशंका है कि यह बेटी सृष्टि की ओर से लिखा गया था। प्रथम दृष्टया मामला बेरोजगारी के चलते खुदकुशी का है। प्रभाकर चौधरी एसएसपी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.