आगरा, जागरण संवाददाता। भड़काऊ बयान देने के मामले में अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट के खिलाफ पुलिस ने नाई की मंडी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। संजय जाट ने कलक्ट्रेट में खड़े होकर एक वीडियो बनाया था जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री का सिर काटने का बयान देने वाले का सिर कलम करने पर इनाम देने की घोषणा की थी।
राजस्थान में दुकानदार की हत्या के बाद हुआ था घटना का विरोध
राजस्थान में दुकानदार की हत्या के बाद यहां भी माहौल गर्म है। कई संगठनों ने इस घटना का विरोध और निंदा भी व्यक्त की है। बुधवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट का एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में संजय जाट ने कहा कि प्रधानमंत्री का सिर कलम करने की कहने वाले का अगर कोई सिर काट कर लाएगा तो उसको अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से रुपये 2,00000 का इनाम दिया जाएगा।
संजय जाट के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वीडियो सामने आने के बाद लाइक मंडी थाने में अपनी ओर से संजय जाट के खिलाफ समाज में द्वेष फैलाने व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया वीडियो वायरल होने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Eve Teasing: गलत भावना से लड़की को छुआ, तो लगेगा हाईवोल्टेज झटका, कमाल की है ये सेफ्टी डिवाइस
a