Move to Jagran APP

Agra News: आगरा के 52 हॉस्पिटल में नहीं आग बुझाने के इंतजाम, CMO दबाए रहे सूची , देखें अस्पतालाें की लिस्ट

Agra News आगरा में अगस्त में 52 हास्पिटलों की सूची सीएफओ द्वारा कार्रवाई के लिए भेजी गई थी। लाइसेंस निरस्त करने के बजाय दो महीने से सूची दबाए बैठे रहे सीएमओ। कोरोना काल में कोविड मेडिकल बनाए जाने के बाद किया था फायर सेफ्टी आडिट।

By Nirlosh KumarEdited By: Prateek GuptaPublished: Thu, 06 Oct 2022 07:24 PM (IST)Updated: Thu, 06 Oct 2022 07:24 PM (IST)
Agra News: आगरा के 52 हॉस्पिटल में नहीं आग बुझाने के इंतजाम,  CMO दबाए रहे सूची , देखें अस्पतालाें की लिस्ट
Agra News: आगरा में 52 अस्पतालाें को आग बुझाने के इंतजाम न होने पर चिन्हित किया गया है।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा के आर. मधुराज हास्पिटल में हुई आगजनी में तीन लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग नींद से जागा है। गुरुवार से उसने हास्पिटलाें के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। सीएमओ की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ रही है। कोरोना काल में कोविड मेडिकल कालेज/अस्पताल बनाए गए 52 हास्पिटलों का फायर सेफ्टी आडिट करने के बाद अगस्त में अग्निशमन विभाग ने लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग को सूची भेजी थी। हास्पिटलाें पर कार्रवाई के बजाय स्वास्थ्य विभाग दो माह तक सूची को दबाए बैठा रहा।

loksabha election banner

ये भी पढ़ेंः स्वास्थ्य विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, आधा दर्जन हास्पिटल सील

हुआ था सेफ्टी ऑडिट

पिछले वर्ष अपर मुख्य सचिव उप्र शासन ने 18 अप्रैल और संयुक्त निदेशक फायर सर्विस ने 19 अप्रैल को कोविड मेडिकल कालेज अस्पतालाें का फायर सेफ्टी आडिट करने के निर्देश दिए थे। इनमें कोविड रोगियों को भर्ती करने व वेंटीलेटर की व्यवस्था की गई थी। अग्निशमन विभाग ने 52 हास्पिटलों में फायर सेफ्टी आडिट कर अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया था। हास्पिटलों में मिली कमियों को दूर कराने के लिए हास्पिटलों को कई बार नोटिस दिए गए। हास्पिटलाें द्वारा अग्निशमन सुरक्षा उपायों की व्यवस्था करने के बारे में अग्निशमन विभाग को कोई सूचना नहीं दी गई।

अगस्त में भेजी थी सूची

अगस्त में अग्निशमन विभाग ने सीएमओ को 52 हास्पिटलों की सूची भेजी थी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अक्षय रंजन शर्मा ने सीएमओ से अपने स्तर से हास्पिटलों को व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश देने या संबंधित के लाइसेंस निरस्त करने को कहा था। स्वास्थ्य विभाग ने दो माह में हास्पिटलों के खिलाफ कोई कार्रवाई ही नहीं की। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अक्षय रंजन शर्मा ने बताया कि हास्पिटलों का फायर सेफ्टी आडिट कर अग्निशमन उपायों की कमियां दूर करने के निर्देश दिए गए थे। कमियों को दूर नहीं करने वाले 52 हास्पिटलों की सूची स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई थी। छह हास्पिटलों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की संस्तुति रिपोर्ट प्रशासन को भेजी गई है।

शहर के इन हास्पिटलाें को दिए गए थे नोटिस

-रवि हास्पिटल, दिल्ली गेट

-ब्लोसम सुपर स्पेशलिटी स्पर्श मल्होत्रा हास्पिटल, खंदारी

-श्रीकृष्णा हास्पिटल, ट्रांस यमुना कालोनी

-रश्मि मेडिकेयर सेंटर, कमला नगर मुगल रोड

-गोयल सिटी हास्पिटल, ट्रांस यमुना कालोनी

-पुरुषाेत्तम दास सावित्री देवी कैंसर हास्पिटल, एनएच टू सिकंदरा

-एसआर हास्पिटल, नामनेर रोड

-यशवंत हास्पिटल, न्यू आगरा

-साकेत हास्पिटल, चार साकेत कालोनी

-जनरल वार्ड कोविड ब्लाक, जिला अस्पताल

-रामतेज हास्पिटल, विभव नगर ताजगंज

-सफायर हास्पिटल, अजमेर रोड प्रतापपुरा चौराहा

-जीवन ज्योति हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, सेक्टर एक आवास विकास कालोनी सिकंदरा

-एपेक्स मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल, गल्ला मंडी के पास फिरोजाबाद

-लोटस हास्पिटल, विनायक माल दीवानी चौराहा एमजी रोड

-खुशी हास्पिटल, 100 फुटा रोड कालिंदी विहार

-मंगलम हास्पिटल, मंजू नगर अनाज मंडी

-सर्वोदय हास्पिटल, जी-11 कमला नगर

-पर्ल्स हास्पिटल, जवाहर नगर लोहामंडी

-चाहर हास्पिटल, अर्जुन नगर मेन रोड खेरिया मोड़

-प्राइम नर्सिंग होम, गणेशपुरम ट्रांस यमुना कालोनी फेज-टू

-भूपेंद्र सिंह चौहान, 11 12 कालिंदी विहार

-नेशनल हास्पिटल ट्रामा सेंटर, जेआर सिल्वर एस्टेट के पास सिकंदरा

-कमला रावत हास्पिटल, एनएच-टू रुनकता

-अायुष्मान हास्पिटल, बल्केश्वर नगर सिकंदरा-बोदला रोड

-जावित्री देवी मेमोरियल हास्पिटल, अर्जुन नगर

-शेखर हास्पिटल, सिरौली मोड़ धनौली जगनेर रोड

-आगरा मेडिकल एंड कार्डियक रिसर्च सेेंटर प्रतापपुरा

-जीजी मेडिकल इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर, संजय प्लेस

-हेरिटेज हास्पिटल, तुलसी सिनेमा के पास बाइपास रोड

-न्यू मां भगवती हास्पिटल, तुलसी सिनेमा के पास बाइपास रोड

-देव आर्थाे स्पाइन एंड ट्रामा सेंटर तिरपाल कालोनी भगवान टाकीज

-पंखुरी हास्पिटल यूनिट-टू, हेमा पेट्रोल पंप के सामने ईंट मंडी बोदला

-सर्जरी ब्लाक एंड एलाइड स्पेशलिटी भवन, एसएन हास्पिटल

-सचखंड हास्पिटल, निकट होली पब्लिक स्कूल, सिकंदरा

-स्पंदन हेल्थ केयर हास्पिटल, नीरव निकुंज फेज-वन सिकंदरा

-सद्भावना हास्पिटल, फ्रेंड्स पुरम एक्सटेंशन सिकंदरा

-शिवदेवी हास्पिटल, एनएच-टू रुनकता सिकंदरा

-जीवन ज्योति नर्सिंग होम, पश्चिमपुरी सिकंदरा

-एचआर हास्पिटल, पदम कुंज बोदला-सिकंदरा रोड

-सिकंदरा हास्पिटल, लक्ष्मी नगर सिकंदरा

-आगरा मेडिसिटी हास्पिटल, आवास विकास कालोनी सिकंदरा

-नीलकंठ हास्पिटल, बांके मौजा सिकंदरा

-नेमिनाथ हास्पिटल, सुग्रीव कालोनी सिकंदरा

-आरोग्य हास्पिटल, शशि नगर सिकंदरा

-न्यू दिव्यांशी हास्पिटल, पदम कुंज सिकंदरा

-सम्राट हास्पिटल, आनंद इंजीनियरिंग कालेज के सामने एनएच-टू रुनकता सिकंदरा

-नवदीप हास्पिटल, शाहगंज

-श्रीराम हास्पिटल, मानस नगर शाहगंज

-गोयल हास्पिटल, मानस नगर शाहगंज

-दीपक हास्पिटल, मानस नगर शाहगंज

-अरुण चाइल्ड हास्पिटल, हनुमान नगर शाहगंज

अग्निशमन विभाग ने इन पर सील लगाने की संस्तुति की है

-लोटस हास्पिटल, एमजी रोड

-पुष्पांजलि हास्पिटल, दिल्ली गेट

-कृष्णा हास्पिटल, एनएच टू ट्रांस यमुना कालोनी

-जीवन ज्योति हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, सेक्टर एक, आवास विकास कालोनी सिकंदरा

-सिनर्जी प्लस, हास्पिटल, एनएच टू, सिकंदरा

-प्रभा हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर, एनएच टू सिकंदरा

सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि अग्निशमन विभाग द्वारा जिन अस्पतालों की सूची भेजी गई थी, उन्हें मानक पूरा करने के निर्देश दिए गए थे। पांच और 50 बेड के हास्पिटल के लिए एक समान मानक नहीं हो सकता है। हम सख्ती करेंगे। इसमें यह देखा जाएगा कि इससे मरीजों को कोई समस्या नहीं हो।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.