Move to Jagran APP

शोभायात्राओं में झलका महाराजा अग्रसेन का समाजवाद

महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर सोमवार को भी शहर में निकलीं शोभायात्राएं अग्र माता-पिता मेधावियों और अग्रवंशियों का हुआ सम्मान सांस्कृतिक कार्यक्रम

By JagranEdited By: Published: Tue, 01 Oct 2019 06:00 AM (IST)Updated: Wed, 02 Oct 2019 06:20 AM (IST)
शोभायात्राओं में झलका महाराजा अग्रसेन का समाजवाद
शोभायात्राओं में झलका महाराजा अग्रसेन का समाजवाद

आगरा,जागरण संवाददाता। ताजनगरी में सोमवार को भी अग्रकुल प्रवर्तक और समाजवाद का संदेश देने वाले महाराजा अग्रसेन की जयंती की धूम रही। शोभायात्राओं में महाराजा अग्रसेन का वैभव नजर आया। महाराजा अग्रसेन का समाजवाद का संदेश गूंजा। सम्मान समारोहों में अग्र माता-पिता, मेधावियों और अग्रवंशियों का सम्मान किया गया। शोभायात्रा में शामिल रहीं आकर्षक झांकियां

loksabha election banner

महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति, लोहामंडी-राजामंडी द्वारा भव्य शोभायात्रा मदिया कटरा से निकाली गई। इसमें ऊंट सवार ध्वजा फहराते हुए और ढोल बजाते हुए चल रहे थे। गणेश जी, गंगा अवतरण, मां शेरों वाली का डोला, कुल देवी महालक्ष्मी, खाटू श्याम की झांकी, नाग कन्याओं व राजकुमारों का डोला आकर्षण का केंद्र रहे। अंत में रथ पर सवार महाराजा अग्रसेन बने अंकुश अग्रवाल और महारानी माधवी बनीं लवी अग्रवाल सवार थे। शोभायात्रा का शुभारंभ मेयर नवीन जैन और महेंद्र गोयल ने किया। तोता का ताल, आलमगंज, लोहामंडी, राजा की मंडी, सेंट जोंस चौराहा, किदवई पार्क होते हुए शोभायात्रा अग्रवाल पंचायती धर्मशाला, राजा मंडी पहुंचकर संपन्न हुई। यहां महाराजा अग्रसेन व महारानी माधवी की आरती उतारी गई। अजय बंसल, सुरेश गोयल, दिलीप बंसल, अनूप मित्तल, राजीव गोयल, शलभ गोयल, सतीश गुरु, अजीत गर्ग, आशीष अग्रवाल, आयुष जैन, दिनेश अग्रवाल, महेश गोयल, संतोष अग्रवाल, बॉबी अग्रवाल मौजूद रहे। मारुति एस्टेट में पहली बार निकली शोभायात्रा

अग्रवाल सभा मारुति एस्टेट परिक्षेत्र ने पहली बार सोमवार शाम महाराजा अग्रसेन की जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली। महाराजा अग्रसेन के स्वरूप में सुरेशचंद मित्तल, 18 घोड़ों पर 18 राजकुमार, महाराजा अग्रसेन का चित्र, भगवान गणेश व महालक्ष्मी की झांकी और भजन गाते बैंड ने समां बांधा। शंकरगढ़ की पुलिया से शुरू होकर अलबतिया रोड, अवधपुरी चौराहा, हनुमान मंदिर तिराहा, मारुति एस्टेट 100 फुटा रोड होते हुए विनय नगर स्थित दुर्गा मंदिर पर शोभायात्रा संपन्न हुई। सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, महासचिव कृष्ण मुरारी गोयल, राजेश अग्रवाल, भारत भूषण गोयल, सुभाषचंद जैन, आरके गुप्ता, लक्ष्मण मित्तल, गोपाल प्रसाद अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, संजीव अग्रवाल सीए, अजय जैन जॉनी, संजय अग्रवाल, रंजना अग्रवाल, सुधा गोयल, अंजू अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, सपना अग्रवाल, छवि अग्रवाल, निधि मित्तल आदि मौजूद रहे। वृद्धजनों का हुआ सम्मान, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई

महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति ने अग्रवाल धर्मशाला, सुल्तानपुरा से सोमवार को शोभायात्रा निकाली। छावनी के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए सदर बाजार, नौलक्खा होते हुए माना मंडपम पहुंची। कार्यक्रम में वृद्धजनों का सम्मान किया गया। महाराजा अग्रसेन और 18 राजकुमारों के स्वरूपों को सम्मानित किया गया। इस्कॉन मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि सतीश मांगलिक, राज्य मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश, मेयर नवीन जैन, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महेश गोयल, संयोजक महेशचंद्र गोयल, अध्यक्ष रमाशंकर गोयल, महामंत्री मुदित अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, प्रदीप गोयल, दिनेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, डॉ. वीके अग्रवाल, संजय बंसल, अनिल कुमार गोयल, रिकू अग्रवाल मौजूद रहे। यमुना पार में निकली शोभायात्रा

महाराजा अग्रसेन युवा सेवा मंडल ने ट्रांस यमुना कॉलोनी, यमुना पार में महाराजा अग्रसेन जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई। राधाकृष्ण मंदिर, सीता नगर से शुरू हुई शोभायात्रा का शुभारंभ विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने किया। ट्रांस यमुना कॉलोनी में भ्रमण करते हुए बी ब्लॉक स्थित हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई। शोभायात्रा में महाराजा अग्रसेन के रथ के साथ उनके 18 राजकुमार, गणेश जी, महालक्ष्मी, कैला देवी, बालाजी महाराज, दाऊजी, खाटूश्याम की झांकियां रहीं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके सिंघल, पार्षद शेरा, नीलेश अग्रवाल, अमित, राजन गुप्ता, सुभाष, भगवती प्रसाद, महेशचंद्र, मुकेश, सचिन मौजूद रहे। राकेश जैन को अग्रवंश शिरोमणि सम्मान

अग्रवाल संगठन, कमला नगर ने महाराजा अग्रसेन सेवा सदन, कमला नगर में सत्यप्रकाश विकल की स्मृति में अग्रवंश शिरोमणि व 141 मेधावियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लघु उद्योग विकास निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग ने किया। राकेश जैन को उनकी सामाजिक सेवाओं के लिए अग्रवंश शिरोमणि सम्मान दिया गया। मुख्य वक्ता सुनील विकल ने महाराजा अग्रसेन के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। हाईस्कूल से स्नातकोत्तर तक प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण और प्रोफेशनल कोर्सो में चयनित 141 मेधावियों का सम्मान किया गया। जल सेवा प्रकल्प में सहयोगियों को सम्मानित किया गया। मुख्य संरक्षक अशोक कुमार गर्ग, राकेश जैन, अध्यक्ष अतुल कुमार गर्ग, महामंत्री पीयूष अग्रवाल, दिनेश कुमार अग्रवाल, श्रीकिशन गोयल, डीसी गर्ग, पंकज विकल, अनिल कुमार अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, महेंद्र कुमार सिंघल, राकेश मंगल, श्रीराम अग्रवाल, पवन सिंघल, प्रदीप कुमार अग्रवाल, एसएस अग्रवाल, लक्ष्मीनारायन अग्रवाल, रैलेश अग्रवाल मौजूद रहे। अग्र माता-पिता का सम्मान

अग्रबंधु समन्वय समिति ने सोमवार शाम अग्रवन में सम्मान समारोह आयोजित किया। अग्र माता-पिता रेवती देवी अग्रवाल व रमेशचंद्र अग्रवाल रैपुरा वालों को सम्मानित किया गया। नेशनल टीचर अवार्ड विनर मनीष अग्रवाल व अंग्रेजी कवयित्री इशिका बंसल को विशिष्ट प्रतिभा सम्मान मिला। अग्रवंश शिरोमणि का सम्मान मुरारीलाल गोयल व सुमन गोयल को मिला। हाईस्कूल व इंटर के मेधावियों का सम्मान हुआ। मेहंदी, थाल सज्जा, सामान्य ज्ञान, चित्रकला, रंगोली, एकल नृत्य व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में अग्रवंशी महिलाओं व बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इनके विजेताओं को सम्मानित किया गया। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महाराजा अग्रसेन बने उमेश सिंघल, महारानी माधवी बनीं अनीता सिंघल, नितेश अग्रवाल, सुरेशचंद्र गर्ग, दिनेश बंसल कातिब, ब्रजमोहन बंसल, सुनील अग्रवाल, ताराचंद मित्तल, वीके अग्रवाल, संतोष कुमार गोयल, प्रकाशचंद अग्रवाल, डॉ. अशोक अग्रवाल, चंद्रेश गर्ग, प्रदीप बंसल, रिकेश अग्रवाल, पार्षद अमित ग्वाला, प्रतिभा जिंदल, मधुबाला अग्रवाल, ममता सिंघल, रजनी अग्रवाल, रितु गोयल, आशा अग्रवाल आदि मौजूद रहीं। संचालन नूतन अग्रवाल व रमन अग्रवाल ने किया। दाऊजी मंदिर में हुआ हवन

अग्रवाल संगठन ने छीपीटोला स्थित दाऊजी मंदिर में हवन किया। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल और प्रदेश अध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। युवा पीढ़ी को महाराजा अग्रसेन से संबंधित जानकारी दी गई। संजय गोयल, विकास मोहन बंसल, अनुज शिवहरे, नितिन मंगल, सुनील गर्ग, नितिन गर्ग, राजेश, सुभाषचंद्र अग्रवाल, प्रमोद गोयल, राजीव गोयल, अनुज शिवहरे मौजूद रहे। अग्रवाल संघ ने सम्मानित किए मेधावी

अग्रवाल संघ, प्रताप नगर ने महाराजा अग्रसेन भवन, लोहामंडी में सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह किया। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन किया। अग्रवाल समाज के बच्चों व महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रताप नगर व जयपुर हाउस के आसपास के वयोवृद्ध अग्र माता-पिताओं को सम्मानित किया गया। समाज के मेधावी बच्चों का सम्मान हुआ। अध्यक्ष अनुराग मित्तल ने कहा कि समाज को महाराजा अग्रसेन के तीन आदर्शो का पालन करना चाहिए। सतीश मांगलिक, सुरेशचंद्र गर्ग, ब्रजमोहन बंसल, बीएस गर्ग, सुरेशचंद्र मित्तल, बीडी अग्रवाल, रोहित गोयल, मनीष बंसल, पार्षद मुकुल गर्ग, नरेश जिंदल, विष्णु गोयल, नीरज गोयल, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, सुनील मित्तल, गौरव बंसल आदि मौजूद रहे। महारानी माधवी के लगाई मेहंदी

अग्रवंश सेवा समिति द्वारा सोमवार को महारानी माधवी के हाथों में मेहंदी लगाई गई। महिला संगीत हुआ। कार्यक्रम संयोजक मृदुला अग्रवाल, अलका मित्तल, बीना अग्रवाल, मीनाक्षी अग्रवाल, शिल्पी, प्राची, उषा गर्ग, अंजना, नीलम, कुसुम, भावना, मंजरी, लीना, कांता अग्रवाल, हेमलता, लक्ष्मी आदि मौजूद रहीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.