Move to Jagran APP

राजनीतिक पार्टियां हो जाएं सावधान, तख्‍ता पलट को दो लाख फर्स्‍ट वोटर मिले Agra News

जिले में कुल 33.59 लाख वोटर हैं जिसमें 18.34 लाख पुरुष और 15.25 लाख महिला हैं। थर्ड जेंडर वोटर की संख्या 167 है।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Sat, 25 Jan 2020 06:05 PM (IST)Updated: Sat, 25 Jan 2020 06:05 PM (IST)
राजनीतिक पार्टियां हो जाएं सावधान, तख्‍ता पलट को दो लाख फर्स्‍ट वोटर मिले Agra News
राजनीतिक पार्टियां हो जाएं सावधान, तख्‍ता पलट को दो लाख फर्स्‍ट वोटर मिले Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। यह युवा हैं। मतदाता सूची में नाम शामिल हुआ। राजनीति की अच्छी समझ और बेबाक टिप्पणी। ऐसी जो किसी भी पार्टी के लिए खतरनाक बन सकती है।

loksabha election banner

जिले के दो लाख फस्र्ट वोटर (18 से 19 साल) ऐसे हैं जो किसी की जीत को हार में बदलने की ताकत रखते हैं। अभी तक जिले में 1.60 लाख फस्र्ट वोटर थे, लेकिन 22 जनवरी तक चले विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान में यह संख्या बढ़कर दो लाख पहुंच गई है। वहीं जिले में कुल 33.59 लाख वोटर हैं, जिसमें 18.34 लाख पुरुष और 15.25 लाख महिला हैं। थर्ड जेंडर वोटर की संख्या 167 है।

वोटर कार्ड में गलतियों की भरमार

बोदला निवासी फस्र्ट वोटर सुरभि गुप्ता ने बताया कि अक्टूबर 2019 में वोटर कार्ड बनकर मिला था। उम्र 40 साल लिखी है और पता गलत है। आजमपाड़ा निवासी सोनू सिंह ने बताया कि नवंबर 2019 में वोटर कार्ड बनकर मिला है। पिता राम किशन का नाम गलत लिखा है। गोबर चौकी ताजगंज निवासी रामस्वरूप ने बताया कि वोटर कार्ड में नाम की स्पेलिंग सही नहीं लिखी है।

छह माह से इंतजार, नहीं मिला वोटर कार्ड

रामबाग निवासी सुदेश कुमार ने बताया कि अगस्त 2019 में फॉर्म-छह भरा था। आजतक वोटर कार्ड बनकर नहीं मिला है। सुनारी गांव निवासी शंकर सिंह ने बताया कि सितंबर 2019 में आवेदन किया था। अब तक तीन शिकायतें की जा चुकी हैं लेकिन अभी तक वोटर कार्ड नहीं बना है।

सूरसदन में सम्मानित हुए बीएलओ

सूरसदन में मतदाता पुनरीक्षण अभियान में अच्छा कार्य करने वाले 45 बीएलओ को सम्मानित किया गया। वहीं 18 से 19 साल की उम्र के 50 वोटरों को रंगीन वोटर कार्ड दिए जाएंगे।

कहां कितने हैं वोटर

विस क्षेत्र का नाम, पुरुष वोटर, महिला वोटर, कुल वोटर

एत्मादपुर, 233412, 191785, 425217

आगरा कैंट, 246541, 204320, 450888

आगरा दक्षिण, 196033, 163839, 359894

आगरा उत्तर, 225655, 189015, 414698

आगरा ग्रामीण, 227195, 187898, 415115

फतेहपुरसीकरी, 184659, 155735, 340403

खेरागढ़, 174317, 146380, 320712

फतेहाबाद, 168865, 141509, 310385

बाह, 177329, 144570, 321912


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.