आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में शाहगंज के जोगीपाड़ा में सपत्ति के विवाद में निक्कू चौधरी ने गोलियां चलाकर सगी बहन पर की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया।उससे बरामद पिस्टल को पुलिस जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजेगी। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराने वाली नीलू के बयान भी दर्ज किए हैं।
जोगीपाड़ा में 26 नवंबर को ओपी-लाला के भतीजे ललित चौधरी उर्फ निक्कू चौधरी ने सगी बहन पूनम चौधरी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी थी। गोली लगने से भाभी नीलू चौधरी भी घायल हो गई थीं। नीलू ने निक्कू के विरुद्ध हत्या का अभियोग दर्ज कराया है। पुलिस ने हत्यारोपित निक्कू चौधरी को सोमवार को गिरफ्तार किया था।
उसने पूछताछ में बताया था कि भाभी दुकानों पर ताला डाल रही थीं। जिसका विरोध करने पर विवाद हुआ। बहन ने उसके मुंह पर थूक दिया। उसने गुस्से में बहन की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित से 30 एमएम की प्रतिबंधित बोर की पिस्टल बरामद की है। प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह सिरोही ने बताया कि पिस्टल को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।