Move to Jagran APP

AGRA CoronaVirus News Update: आगरा में कोरोना वायरस से एक और मौत, नए केस 100 से ऊपर

AGRA CoronaVirus News Update आगरा में बुधवार शाम को रिपोर्ट हुए 104 नए मामले। सिकंदरा क्षेत्र के 58 वर्षीय व्‍यक्ति की मौत। प्रमुख उद्योगपति डॉक्‍टर सोप के निदेशक अशोक जैन का मेदांता में निधन। एक्टिव केस हुए 956।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Wed, 23 Sep 2020 08:46 AM (IST)Updated: Wed, 23 Sep 2020 06:58 PM (IST)
AGRA CoronaVirus News Update: आगरा में कोरोना वायरस से एक और मौत, नए केस 100 से ऊपर
कोविड अस्‍पताल में कोरोना वायरस के मरीज को शिफ्ट करते चिकित्‍सक। फाइल फोटो

आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी में CoronaVirus संक्रमण के बुधवार को नए मामले 104 आए हैं। इससे पहले मंगलवार को 127 मामले रिपोर्ट हुए थे। अब कुल कोरोना संक्रमित 5229 हो चुके हैं। एक्टिव केस 956 हो गए हैं। कोरोना वायरस से बुधवार को सिकंदरा क्षेत्र निवासी 58 वर्षीय व्‍यक्ति की मौत हो जाने से अब तक कोरोना वायरस से शहर में 120 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं देशभर में बिकने वाले डॉक्‍टर सोप साबुन कंपनी के निदेशक अशोक जैन का निधन गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में हो गया है। वे भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके थे। हालांकि उनके निधन को आगरा प्रशासन ने अपने यहां के आंकड़ों में शामिल नहीं किया है। श्री जैन के निधन पर शहर के उद्योग जगत में शोक की लहर है। अागरा में अब तक 4,153 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। अब तक 1,73,826 लोगों की जांच हो चुकी है। ठीक होने वाले लोगों की दर 79.42 फीसद हो गई है।

loksabha election banner

हर महीने इतने आए केस

मार्च- 12

अप्रैल- 415

मई- 472

जून- 328

जुलाई- 577

अगस्त-1097

सितंबर में अब तक- 2224

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

सितंबर में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 सितंबर, 69 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2970, 107 की मौत, 2409 लोग हुए ठीक।

02 सितंबर, 71 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3041, 107 की मौत, 2444 लोग हुए ठीक।

03 सितंबर, 75 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3116, 108 की मौत, 2494 लोग हुए ठीक।

04 सितंबर, 88 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3204, 108 की मौत, 2531 लोग हुए ठीक।

05 सितंबर, 87 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3291, 109 की मौत, 2584 लोग हुए ठीक।

06 सितंबर, 85 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3376, 109 की मौत, 2652 लोग हुए ठीक।

07 सितंबर, 83 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3459, 110 की मौत, 2699 लोग हुए ठीक।

08 सितंबर, 89 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3548, 110 की मौत, 2742 लोग हुए ठीक।

09 सितंबर, 96 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3644, 111 की मौत, 2893 लोग हुए ठीक।

10 सितंबर, 98 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3742, 112 की मौत, 2893 लोग हुए ठीक।

11 सितंबर, 94 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3836, 112 की मौत, 2961 लोग हुए ठीक।

12 सितंबर, 97 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3933, 113 की मौत, 3037 लोग हुए ठीक।

13 सितंबर, 109 नए, कुल कोरोना संक्रमित 4042, 114 की मौत, 3132 लोग हुए ठीक।

14 सितंबर, 111 नए, कुल कोरोना संक्रमित 4153, 115 की मौत, 3223 लोग हुए ठीक।

15 सितंबर, 114 नए, कुल कोरोना संक्रमित 4267, 116 की मौत, 3321 लोग हुए ठीक।

16 सितंबर, 110 नए, कुल कोरोना संक्रमित 4377, 116 की मौत, 3448 लोग हुए ठीक।

17 सितंबर, 118 नए, कुल कोरोना संक्रमित 4495, 117 की मौत, 3528 लोग हुए ठीक।

18 सितंबर, 106 नए, कुल कोरोना संक्रमित 4601, 117 की मौत, 3632 लोग हुए ठीक।

19 सितंबर, 106 नए, कुल कोरोना संक्रमित 4706, 117 की मौत, 3727 लोग हुए ठीक।

20 सितंबर, 144 नए, कुल कोरोना संक्रमित 4850, 118 की मौत, 3852 लोग हुए ठीक।

21 सितंबर, 148 नए, कुल कोरोना संक्रमित 4998, 118 की मौत, 3942 लोग हुए ठीक।

22 सितंबर, 127 नए, कुल कोरोना संक्रमित 5125, 119 की मौत, 4048 लोग हुए ठीक।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.