Move to Jagran APP

AGRA CoronaVirus News Update: आगरा में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 297, एक भी मौत नहीं

AGRA CoronaVirus News Update ताजनगरी में सरकारी आंकड़ों में सोमवार को एक भी मौत दर्ज नहीं की गई। सोमवार को 15 नए केस आए हैं। एक्टिव केस घटकर 297 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा अब 25532 पर। मौत का आंकड़ा 419 पर पहुंच चुका है।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Mon, 31 May 2021 08:22 AM (IST)Updated: Mon, 31 May 2021 04:08 PM (IST)
AGRA CoronaVirus News Update: आगरा में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 297, एक भी मौत नहीं
आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण की दर घट रही है।

आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लगाए गए आंशिक कर्फ्यू से राहत मिलने जा रही है। मंगलवार से बाजार खोले जाएंगे क्‍योंकि यहां एक्टिव 297 हो चुके हैं। प्रदेश सरकार ने 600 से अधिक एक्टिव केस वाले शहरों में अभी कर्फ्यू जारी रखने का फैसला लिया है। आगरा इस दायरे से बाहर हो चुका है। सोमवार को मात्र 15 नए केस आए हैं और एक भी मौत नहीं हुई। इससे पहले रविवार को एक मौत रिपोर्ट हुई थी। अब तक कुल संक्रमित 25532 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केसों में गिरावट आई है, ये 297 हो गए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 419 हो चुकी है। आगरा में अब तक कुल 24816 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। सोमवार तक 937483 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं। ठीक होने की दर बढ़कर 97.20 फीसद पर आ चुकी है।

loksabha election banner

2000 सैंपल में से तीन पॉजीटिव

कोरोना की नई चेन नहीं बन रही है। इससे नए केस में लगातार गिरावट आ रही है। रविवार को कोरोना की जांच के लिए 10750 सैंपल लिए गए। इनमें से 14 केस पॉजीटिव निकले। कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने पर डिस्चार्ज किया जा रहा है। वहीं, होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों को 10 दिन बाद ठीक माना जा रहा है। इस तरह 59 मरीज और ठीक हो गए।

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

मई में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 मई, 647 नए, कुल कोरोना संक्रमित 21102, 269 की मौत, 16456 लोग हुए ठीक।

02 मई, 649 नए, कुल कोरोना संक्रमित 21751, 275 की मौत, 17093 लोग हुए ठीक।

03 मई, 396 नए, कुल कोरोना संक्रमित 22147, 279 की मौत, 17737 लोग हुए ठीक।

04 मई, 267 नए, कुल कोरोना संक्रमित 22414, 282 की मौत, 18500 लोग हुए ठीक।

05 मई, 205 नए, कुल कोरोना संक्रमित 22619, 285 की मौत, 19207 लोग हुए ठीक।

06 मई, 234 नए, कुल कोरोना संक्रमित 22853, 289 की मौत, 19823 लोग हुए ठीक।

07 मई, 198 नए, कुल कोरोना संक्रमित 23051, 292 की मौत, 20338 लोग हुए ठीक।

08 मई, 225 नए, कुल कोरोना संक्रमित 23276, 296 की मौत, 20734 लोग हुए ठीक।

09 मई, 241 नए, कुल कोरोना संक्रमित 23517, 299 की मौत, 21057 लोग हुए ठीक।

10 मई, 285 नए, कुल कोरोना संक्रमित 23802, 303 की मौत, 21560 लोग हुए ठीक।

11 मई, 252 नए, कुल कोरोना संक्रमित 24054, 306 की मौत, 21787 लोग हुए ठीक।

12 मई, 189 नए, कुल कोरोना संक्रमित 24243, 309 की मौत, 21971 लोग हुए ठीक।

13 मई, 177 नए, कुल कोरोना संक्रमित 24420, 311 की मौत, 22204 लोग हुए ठीक।

14 मई, 165 नए, कुल कोरोना संक्रमित 24585, 314 की मौत, 22462 लोग हुए ठीक।

15 मई, 158 नए, कुल कोरोना संक्रमित 24743, 316 की मौत, 22632 लोग हुए ठीक।

16 मई, 111 नए, कुल कोरोना संक्रमित 24854, 319 की मौत, 22853 लोग हुए ठीक।

17 मई, 79 नए, कुल कोरोना संक्रमित 24933, 322 की मौत, 23013 लोग हुए ठीक।

18 मई, 96 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25029, 326 की मौत, 23257 लोग हुए ठीक।

19 मई, 88 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25117, 335 की मौत, 23485 लोग हुए ठीक।

20 मई, 65 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25182, 345 की मौत, 23678 लोग हुए ठीक।

21 मई, 75 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25257, 354 की मौत, 23834 लोग हुए ठीक।

22 मई, 57 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25314, 363 की मौत, 23971 लोग हुए ठीक।

23 मई, 49 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25363, 374 की मौत, 24137 लोग हुए ठीक।

24 मई, 30 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25393, 381 की मौत, 24232 लोग हुए ठीक।

25 मई, 26 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25419, 387 की मौत, 24337 लोग हुए ठीक।

26 मई, 23 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25442, 395 की मौत, 24449 लोग हुए ठीक।

27 मई, 22 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25464, 405 की मौत, 24513 लोग हुए ठीक।

28 मई, 24 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25485, 414 की मौत, 24615 लोग हुए ठीक।

29 मई, 15 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25501, 418 की मौत, 24697 लोग हुए ठीक।

30 मई, 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25515, 419 की मौत, 24756 लोग हुए ठीक।

31 मई, 15 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25535, 419 की मौत, 24816 लोग हुए ठीक।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.