Move to Jagran APP

एक दिन में ही आगरा में कोरोना के नए केसों में 100 की गिरावट, एक्टिव केस भी घटे

Agra Corona News Update आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में तेज गिरावट हो रही है। ये सुखद संकेत हैं। गुरुवार को आए नए केस 150 से नीचे रह गए हैं। एक ही दिन में नए केसों में 100 से ज्‍यादा की कमी है।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 12:38 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 12:38 PM (IST)
एक दिन में ही आगरा में कोरोना के नए केसों में 100 की गिरावट, एक्टिव केस भी घटे
आगरा में वैक्‍सीनेशन कराने वाले लोगों का ग्राफ बढ़ रहा है और नए केसों में कमी आ रही है।

आगरा, जागरण संवाददाता। एक दिन में 900 नए कोरोना वायरस संक्रमण के केसों की संख्‍या दे चुके आगरा में अब राहत है। गुरुवार को दोपहर जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक 141 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 432 लोग ठीक हुए हैं। अब एक्टिव केस 1531 पर पहुंच गए हैं। अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 34852 हो गई है। कुल 32862 लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 460 है। बुधवार को कोरोना से एक और मौत हुई थी। गुरुवार तक 2320485 लोगों की जांच हो चुकी थी। गुरुवार को एक दिन में कुल 4843 सैंपल जांचे गए थे। ठीक होने की दर 94.29 फीसद पर आ गई है। आगरा में 2005367 लोगों को वैक्‍सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं।

prime article banner

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

जनवरी में ये है आगरा का हाल

01 जनवरी 5 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25805, 458 की मौत, 25317 लोग हुए ठीक।

02 जनवरी 28 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25833, 458 की मौत, 25317 लोग हुए ठीक।

03 जनवरी 33 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25866, 458 की मौत, 25317 लोग हुए ठीक।

04 जनवरी 23 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25889, 458 की मौत, 25317 लोग हुए ठीक।

05 जनवरी 64 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25953, 458 की मौत, 25317 लोग हुए ठीक।

06 जनवरी 132 नए, कुल कोरोना संक्रमित 26085, 458 की मौत, 25323 लोग हुए ठीक।

07 जनवरी 169 नए, कुल कोरोना संक्रमित 26254, 458 की मौत, 25323 लोग हुए ठीक।

08 जनवरी 271 नए, कुल कोरोना संक्रमित 26525, 458 की मौत, 25323 लोग हुए ठीक।

09 जनवरी 236 नए, कुल कोरोना संक्रमित 26761, 458 की मौत, 25323 लोग हुए ठीक।

10 जनवरी 260 नए, कुल कोरोना संक्रमित 27021, 458 की मौत, 25332 लोग हुए ठीक।

11 जनवरी 277 नए, कुल कोरोना संक्रमित 27298, 458 की मौत, 25344 लोग हुए ठीक।

12 जनवरी 652 नए, कुल कोरोना संक्रमित 27950, 458 की मौत, 25395 लोग हुए ठीक।

13 जनवरी 645 नए, कुल कोरोना संक्रमित 28595, 458 की मौत, 25437 लोग हुए ठीक।

14 जनवरी 752 नए, कुल कोरोना संक्रमित 29347, 458 की मौत, 25685 लोग हुए ठीक।

15 जनवरी 660 नए, कुल कोरोना संक्रमित 30007, 458 की मौत, 25911 लोग हुए ठीक।

16 जनवरी 425 नए, कुल कोरोना संक्रमित 30432, 458 की मौत, 26274 लोग हुए ठीक।

17 जनवरी 597 नए, कुल कोरोना संक्रमित 31029, 458 की मौत, 26836 लोग हुए ठीक।

18 जनवरी 602 नए, कुल कोरोना संक्रमित 31631, 458 की मौत, 27514 लोग हुए ठीक।

19 जनवरी 318 नए, कुल कोरोना संक्रमित 31949, 458 की मौत, 28196 लोग हुए ठीक।

20 जनवरी 891 नए, कुल कोरोना संक्रमित 32840, 458 की मौत, 28196 लोग हुए ठीक।

21 जनवरी 409 नए, कुल कोरोना संक्रमित 33249, 459 की मौत, 29555 लोग हुए ठीक।

22 जनवरी 297 नए, कुल कोरोना संक्रमित 33549, 459 की मौत, 30201 लोग हुए ठीक।

23 जनवरी 340 नए, कुल कोरोना संक्रमित 33886, 459 की मौत, 30890 लोग हुए ठीक।

24 जनवरी 348 नए, कुल कोरोना संक्रमित 34234, 459 की मौत, 31282 लोग हुए ठीक।

25 जनवरी 236 नए, कुल कोरोना संक्रमित 34470, 459 की मौत, 31813 लोग हुए ठीक।

26 जनवरी 241 नए, कुल कोरोना संक्रमित 34711, 460 की मौत, 32430 लोग हुए ठीक।

27 जनवरी 141 नए, कुल कोरोना संक्रमित 34852, 460 की मौत, 32862 लोग हुए ठीक।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.