आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर आगरा में हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं। नए केसों की संख्या लगभग एक समान है, इनमें ज्यादा उतार चढ़ाव अब नजर नहीं आ रहा है। गुरुवार को पांच नए केस आए हैं तो छह पुराने संक्रमित ठीक हुए हैं। इससे पहले बुधवार को पांच केस नए आए थे, वहीं सात लोग ठीक भी हुए थे। इसके चलते एक्टिव केस अब 25 हो चुके हैं। अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 36433 हो गई है। कुल 35943 लोग स्वस्थ हुए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्या 465 है। गुरुवार तक 2671564 लोगों की जांच हो चुकी थी। गुरुवार को एक दिन में कुल 2054 सैंपल जांचे गए थे। ठीक होने की दर 98.65 फीसद पर आ गई है।
एम्बुलेंस सेवाएं
108 सेवा- 35
ALS सेवा- 02
102 सेवा- 44
मई में ये है आगरा का हाल
01 मई 15 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36298, 465 की मौत, 35751 लोग हुए ठीक।
02 मई 07 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36305, 465 की मौत, 35757 लोग हुए ठीक।
03 मई 08 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36313, 465 की मौत, 35774 लोग हुए ठीक।
04 मई 13 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36326, 465 की मौत, 35790 लोग हुए ठीक।
05 मई 08 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36334, 465 की मौत, 35811 लोग हुए ठीक।
06 मई 19 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36353, 465 की मौत, 35818 लोग हुए ठीक।
07 मई 08 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36362, 465 की मौत, 35818 लोग हुए ठीक।
08 मई 04 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36366, 465 की मौत, 35830 लोग हुए ठीक।
09 मई 17 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36383, 465 की मौत, 35846 लोग हुए ठीक।
10 मई 13 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36396, 465 की मौत, 35861 लोग हुए ठीक।
11 मई 05 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36401, 465 की मौत, 35869 लोग हुए ठीक।
12 मई 04 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36405, 465 की मौत, 35886 लोग हुए ठीक।
13 मई 05 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36410, 465 की मौत, 35892 लोग हुए ठीक।
14 मई 02 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36412, 465 की मौत, 35907 लोग हुए ठीक।
15 मई 05 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36417, 465 की मौत, 35921 लोग हुए ठीक।
16 मई 04 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36421, 465 की मौत, 35927 लोग हुए ठीक।
17 मई 02 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36423, 465 की मौत, 35930 लोग हुए ठीक।
18 मई 05 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36428, 465 की मौत, 35937 लोग हुए ठीक।
19 मई 05 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36433, 465 की मौत, 35943 लोग हुए ठीक।
a