आगरा में सुधरने की बजाय खराब हुई वायु गुणवत्‍ता, बढ़ गया एक्‍यूआइ

Agra Air Pollution आगरा में शनिवार सुबह बारिश होने से उम्‍मीद थी कि प्रदूषण के स्‍तर में कमी आएगी लेकिन ये कम होने की बजाय बढ़ गया है। शनिवार को 256 रहा एक्यूआइ शुक्रवार को रहा था 203। हवा में बढ़ गई अति सूक्ष्म कणों व धूल कणों की मात्रा।