Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो पैग के बाद पत्नी मांगती है फ्लेवर्ड हुक्का, वीडियो बनाने को चाहिए छोटे कपड़े

    Updated: Sat, 20 Jul 2024 10:23 PM (IST)

    ताजनगरी से कई अजीबोगरीब मामला सामने आया है। परिवार परामर्श केंद्र में शनिवार को 120 वादों में दंपतियों की काउंसिलिंग की गई। एक मामले में एक दंपती साथ में पैग लगाते हैं फिर उसके बाद पति को सिगरेट पीने का नशा है। वहीं इसके बिलकुल अलग पत्नी को पैग पीने के बाद अलग ही शौक है। पत्नी के यही शौक दोनों के बीच मनमुटाव की वजह बन जाती है।

    Hero Image
    फ्लेवर्ड हुक्का पीने से मना करने पर बिगड़ी बात (प्रतिकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, आगरा। पत्नी को दो पैग पीने के बाद फ्लेवर्ड हुक्का के दम पसंद है, पति पीने के बाद सिगरेट के सुट्टे लगाना चाहता है। इतनी से बात पर दोनों में इस कदर मनमुटाव हुआ कि पत्नी मायके आ गई और पति की शिकायत पुलिस से कर दी। दूसरे मामले में पत्नी को वीडियो बनाने के लिए छोटे कपड़े चाहिए, पति ने नहीं दिलाए तो मामला थाने तक पहुंच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काउंसलर डा. सतीश खिरवार ने बताया कि परिवार परामर्श केंद्र में शनिवार को 120 वादों में दंपतियों की काउंसिलिंग की गई। आठ मामलों में समझौता हुआ। पांच पत्रावली बंद कर दी गई। दो में मुकदमा की संस्तुति की गई और अन्य को अगली तिथि पर बुलाया गया है।

    दिल्ली के 32 वर्षीय युवक की 2023 में आगरा की युवती से शादी हुई है। शादी को साल पूरा नहीं हुआ था कि पत्नी झगड़ा कर मायके आ गई और पुलिस से पति और ससुराल वालों की शिकायत कर दी।

    फ्लेवर्ड हुक्का पीने की जिद करती है पत्नी

    काउंसिलिंग में पति ने बताया कि पत्नी और वो रोजाना साथ में शराब के पैग लगाते हैं। उन्हें सिगरेट पीना पसंद है पर पत्नी सिगरेट की बजाय फ्लेवर्ड हुक्का पीने की जिद करती है। उसको हुक्का लाकर दे दिया पर मुझे ही बनाकर देना पड़ता है।

    लोग विभिन्न फ्लेवर वाली तंबाकू से बीमारी का खतरा बताते हैं इसलिए उन्होंने हुक्का पीने से मना किया तो पत्नी झगड़ कर चली आई है। काउंसलर ने दोनों को समझाया और इस तरह के व्यसन कम इस्तेमाल करने की सलाह दी। दोनों में सुलह हो गई।

    वीडियो बनाने के लिए छोटे कपड़े मांगने पर झगड़ा

    राजस्थान के युवक की शादी 2022 में आगरा की युवती से हुई है। युवती की शिकायत पर मामला परिवार परामर्श केंद्र आया था। काउंसिलिंग में पता चला की युवती को इंटरनेट पर वीडियो बनाकर डालने का जबरदस्त शौक है। इसके लिए वो घर के काम छोड़ कर देर रात तक दोस्तों से बात करती है।

    डांस करते हुए वीडियो बनाने के लिए वो छोटी - छोटी ड्रेस पहनना चाहती है। पति से मांगने पर सास के डर से पति ने दिलाने से इनकार कर दिया। पत्नी झगड़ा करके मायके आ गई।

    यह भी पढ़ें- मां का गला काटकर थाने पहुंच गया बेटा, नजारा देख पुलिसकर्मी भी रह गए सन्न, पत्नी ने दिया था हत्यारे का साथ

    काउंसिलिंग के दौरान युवती को समझाया गया। युवती को कई ऐसे उदाहरण दिखाए गए, जिनमें कलाकार ने बिना छोटे कपड़े और अश्लीलता किए अपने फलाओर्स लाखों तक पहुंचाए थे। युवती ने वीडियो बनाने के लिए सिर्फ दिन में थोड़ा समय देने का वादा किया और दोनों में सुलह हो गई।

    यह भी पढ़ें- UP News: नेपाल से यूपी में चरस तस्करी का अनोखा तरीका देखकर चकराई पुलिस, घी के डिब्बे में छिपाया 'सूखा नशा'