Move to Jagran APP

Road Accident: दिल्‍ली से बस्‍ती जाती बस लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे का शिकार, एक की मौत, 15 घायल

डौकी थाना क्षेत्र में हादसाआमने-सामने हुई टक्कर। अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर तोड़कर लखनऊ की ओर से आती बस से टकराया।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Mon, 22 Jun 2020 11:46 AM (IST)Updated: Mon, 22 Jun 2020 06:05 PM (IST)
Road Accident: दिल्‍ली से बस्‍ती जाती बस लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे का शिकार, एक की मौत, 15 घायल
Road Accident: दिल्‍ली से बस्‍ती जाती बस लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे का शिकार, एक की मौत, 15 घायल

आगरा, जागरण संवाददाता। लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डौकी थाना क्षेत्र में रविवार की आधी रात को ट्रक और बस की आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गयी। इसमें ट्रक में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी। प्राइवेट बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।दुर्घटना का कारण ट्रक चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। मृतक की पहचान नही हो सकी है। उसके ट्रक के क्लीनर होने की आशंका है।

loksabha election banner

दुर्घटना रविवार की आधी रात लखनऊ एक्सप्रेस वे की है। डौकी क्षेत्र में लखनऊ से आगरा की ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया। वह डिवाइडर को तोड़कर सामने से आती बस प्राइवेट बस से टकरा गया। जबरदस्त टक्कर के चलते से बस और ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बस में बैठी अधिकांश सवारियां नींद में थीं। उनमें चीख-पुकार मच गयी। एक्सप्रेस वे से गुजरते वाहन चालकों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। इंस्पेक्टर डौकी मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बस में फंसे घायलों को अन्य सवारियों की मदद से रेस्क्यू करके बाहर निकाला।

घायलों ने बताया कि प्राइवेट बस दिल्ली से बस्ती जा रही थी। बस में कुल 38 सवारियां थीं। जो कि गोंडा,बस्ती,संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर की थीं। ज्यादातर लोग नींद में होने के चलते घायल हुए। सवारियाे ने बताया कि ट्रक की बस से भीषण भिड़ंत के बाद जोरदार धमाका हुआ। इससे वह दहशत में आ गए थे। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि घायलोंं को एसएन इमरेंसी में भर्ती कराया है।ट्रक में सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी। उसके चालक या क्लीनर होने की आशंका है। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

बस में आग लगने की आशंका से दहशत में थी सवारियां

लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे के बाद कई गाड़ियों में आग लग चुकी है। सवारियाें का कहना था कि जबरदस्त टक्कर के बाद उन्हें बस या ट्रक में आग लगने की आशंका थी। इसके चलते वह दहशत में थीं ।इसके साथ ही एक्सप्रेस वे से गुजरते भारी वाहनों द्वारा भी बस या ट्रक से टकराने की आशंका थी। बस की खिड़की तोड़कर बाहर निकली सवारियों ने उसमें फंसे लोगों को पुलिस की मदद से बाहर निकाला।इसके बाद सवारियों ने राहत की सांस ली।  

घायलों के नाम

चंद्रिका (20 वर्ष) पुत्र फूल चंद निवासी देहरी जोत थाना करवारी जिला बस्ती

नंदिनी (30 वर्ष) पत्नी दिलीप गांव व थाना हरिया, जिला बस्ती

पूनम (25 वर्ष) पत्नी देवी दयाल निवासी गांव व थाना कलवारी जिला बस्ती

मंजू यादव (30 वर्ष) पत्नी उमाकांत यादव निवासी बेहदाडी़ जिला बस्ती

हरीश यादव (36 वर्ष) पुत्र रामकमल निवासी गांव बनकटी, थाना सीकरीगंज जिला संत कबीर नगर।

अनिल कुमार (36 वर्ष) पुत्र राजाराम निवासी इमडिहा थाना खलीलाबाद जिला संत कबीर नगर

पूनम (22 वर्ष) पुत्री राजाराम निवासी गांव इमडिहा थाना खलीलाबाद जिला संत कबीर नगर

फूलमाला (63 वर्ष) निवासी अकबरपुर थाना जगीरगंज

सीटू (25 वर्ष) पत्नी राम सिंह निवासी धौलपुर दहलछत्ता जिला संत कबीर नगर

जनार्दन (20 वर्ष) पुत्र रामसूरत निवासी गांव कटिया थाना धनधटा जिला संत कबीर नगर

सूरज (19 वर्ष) पुत्र सुरेंद्र निवासी कटिया धनधटा जिला संत कबीर नगर

विजय (22 वर्ष) पुत्र रामबाबू निवासी बरौली थाना त्रिलोकपुर जिला सिद्धार्थ नगर

बृजेश (26 वर्ष) पुत्र नानबाबू निवासी गांव भड़ौली थाना त्रिलोकपुर जिला सिद्धार्थ नगर

धर्मा देवी पत्नी रामबरन निवासी लक्ष्मणपुर जिला गोंडा

सोनू चौधरी पुत्र सुरेश चौधरी 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.