Move to Jagran APP

Agra Lockdown Update Part 2: ताजनगरी में 3125 लोगों ने तोड़ी लक्ष्मण रेखा, 469 गिरफ्तार

आगरा में लॉकडाउन उल्लंघन में 1301 मुकदमे दर्ज। लॉकडाउन में कालाबाजारी करने वाले अभी तक एक भी नहीं मिले। जबकि हर गली-मोहल्‍ले में हो रही मुनाफाखोरी।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Wed, 29 Apr 2020 09:01 AM (IST)Updated: Wed, 29 Apr 2020 09:01 AM (IST)
Agra Lockdown Update Part 2: ताजनगरी में 3125 लोगों ने तोड़ी लक्ष्मण रेखा, 469 गिरफ्तार
Agra Lockdown Update Part 2: ताजनगरी में 3125 लोगों ने तोड़ी लक्ष्मण रेखा, 469 गिरफ्तार

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना से जंग को देश में लॉकडाउन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संक्रमण की साइकिल तोड़ने को सभी के घरों के बाहर लक्ष्मण रेखा खींचते हुए इसे न तोड़ने की अपील की थी। इसके बाद भी कुछ लोग इसे तोड़कर बेफिक्र सड़क पर निकल रहे हैं तो कुछ अपनी गली के बाहर ही मजमा लगा रहे हैं। पुलिस ने सोमवार रात तक ऐसे ही 3125 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर किए। इनमें से 469 को गिरफ्तार कर लिया गया।

loksabha election banner

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च से देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की। तब से अधिकांश लोग अपने घरों में हैं। महामारी के समय में प्रधानमंत्री की अपील को लोगों ने जीवन जीने का मंत्र मान लिया। मगर, कुछ लोग ऐसे हैं जो अभी जान हथेली पर लेकर निकल रहे हैं। पुलिस की सख्ती का भी इन पर असर नहीं है। पुलिस ने लाउडस्पीकर से गलियों और मुहल्लों में एनाउंसमेंट किया। लोगों को समझाया कि बाहर निकलना उनकी जिंदगी के लिए खतरनाक हो सकता है। इसके बाद भी कुछ लोगों ने बेड़ई कचौड़ी की दुकान खोलकर भीड़ लगवा रहे थे। ऐसे ही लोगों पर कानून का चाबुक चला। पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 144 के उल्लंघन पर आइपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई। आवश्यकता की वस्तुओं को अवैध रूप से भंडारण करने वालों के खिलाफ भी इस दौरान कार्रवाई हुई।

कार्रवाई के आंकड़े

लॉकडाउन उल्लंघन के मुकदमे- 1301

आरोपित- 3125

गिरफ्तार- 469

आवश्यक वस्तु अधिनियम के मुकदमे-05

वाहन चेक हुए- 124367

चालान- 24746

सीज- 1055

शमन शुल्क वसूला गया- 1160150 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.