आगरा, जागरण संवाददाता। कालेज में पढ़ाई और लक्ष्य माडलिंग करके मुंबई पहुंचना। एक से बढ़कर एक प्रतिभागी की स्टाइल में दम-खम नजर आया। तीन घंटा तक यही सिलसिला चलता रहा और अंत में निर्णायकों के निर्णय के इंतजार ने धड़कने बढ़ा दीं।
यह नजारा शनिवार को सिकंदरा स्थित डा. एमपीएस कालेज के सभागार में नजर आया। यहां आरोही संस्था की ओर से ‘मिस्टर एंड मिस आगरा’ सीजन नौ का दूसरा आडिशन आयोजित हुआ। इसमें कालेज के ही 150 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। आडिशन में मिस इंडिया क्वीन आफ ब्रिलिएंसी 2017 पीएस गीत, फैशन डिजाइनर राखी कौशिक, अब्दुल फैशन स्टूडियो की सीईओ हिमानी सरन ने प्रभागियों की कला को परखा।
सात फरवरी को फाइनल
आरोही संस्था के निदेशक अमित तिवारी ने बताया कि मिस्टर एंड मिस आगरा का फाइनल सात फरवरी को पुलिस लाइन रोड स्थित होटल मर्स रायल में आयोजित किया जाएगा। ‘मिस्टर एंड मिस आगरा’ का तीसरा आडिशन रविवार को दिल्ली गेट स्थित डी-डिलाइट रेस्टोरेंट में आयोजित होगा। जिसमें पूरे आगरा के युवाओं प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप