आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी में शनिवार को दिनभर में कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले आए हैं, हालांकि आज से ही कोरोना वैक्सीन भी लगना शुरू हो गई है। शुक्रवार को आठ केस रिपोर्ट हुए थे। अब तक कुल संक्रमित 10423 हो चुके हैं। मृतक संख्या 171 हो चुकी है। एक्टिव केस घटकर 92 रह गए हैं। आगरा में अब तक कुल 10160 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। शनिवार तक 462282 लोगों की जांच हो चुकी है। शुक्रवार तक 460694 लोगों के टेस्ट हो चुके थे। ठीक होने की दर बढ़कर 97.48 फीसद पर आ चुकी है।
एम्बुलेंस सेवाएंं
108 सेवा- 35
ALS सेवा- 02
102 सेवा- 44
जनवरी में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ
01 जनवरी, 19 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10255, 170 की मौत, 9927 लोग हुए ठीक।
02 जनवरी, 17 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10272, 170 की मौत, 9948 लोग हुए ठीक।
03 जनवरी, 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10286, 170 की मौत, 9949 लोग हुए ठीक।
04 जनवरी, 09 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10295, 170 की मौत, 9980 लोग हुए ठीक।
05 जनवरी, 07 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10302, 170 की मौत, 9993 लोग हुए ठीक।
06 जनवरी, 18 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10320, 170 की मौत, 10016 लोग हुए ठीक।
07 जनवरी, 19 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10339, 170 की मौत, 10036 लोग हुए ठीक।
08 जनवरी, 09 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10348, 171 की मौत, 10048 लोग हुए ठीक।
09 जनवरी, 10 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10358, 171 की मौत, 10052 लोग हुए ठीक।
10 जनवरी, 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10372, 171 की मौत, 10069 लोग हुए ठीक।
11 जनवरी, 07 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10379, 171 की मौत, 10084 लोग हुए ठीक।
12 जनवरी, 13 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10392, 171 की मौत, 10102 लोग हुए ठीक।
13 जनवरी, 10 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10402, 171 की मौत, 10111 लोग हुए ठीक।
14 जनवरी, 06 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10408, 171 की मौत, 10124 लोग हुए ठीक।
15 जनवरी, 08 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10416, 171 की मौत, 10139 लोग हुए ठीक।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप