Move to Jagran APP

Agra Metro: 3000 वर्ग मीटर में बनेगा मेट्रो का एलीवेटेड स्टेशन, होगा देखने-दिखाने लायक

Agra Metro आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के अंतर्गत 7500 वर्ग मीटर में मेट्रो के अंडरग्राउंड स्टेशन का होगा निर्माण। तीस किलोमीटर की रहेगी आगरा मेट्रो की लंबाई। जिस तरह लखनऊ और दिल्‍ली के हैं मेट्रो स्‍टेशंस वैसी ही कलात्‍मकता झलकेगी यहां।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Sat, 24 Oct 2020 02:54 PM (IST)Updated: Sat, 24 Oct 2020 02:54 PM (IST)
Agra Metro: 3000 वर्ग मीटर में बनेगा मेट्रो का एलीवेटेड स्टेशन, होगा देखने-दिखाने लायक
कुछ इस तरह की होगी आगा में चलने वाली मेट्रो। प्रतीकात्‍मक फोटो

आगरा, अमित दीक्षित। आगरा मेट्रो का एलीवेटेड स्टेशन तीन हजार वर्ग मीटर में बनेगा जबकि 7500 वर्ग मीटर (बिल्टअप एरिया) में अंडरग्राउंड स्टेशन बनेगा। आगरा मेट्रो की लंबाई तीस किमी है। सिकंदरा से ताज पूर्वी गेट तक पहले कारिडोर की लंबाई 14 और आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक दूसरे कारिडोर की लंबाई 16 किमी है। उत्‍तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने आगरा मेट्रो के काम को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। दिसंबर में यहां धरातल पर काम शुरू हो जाएगा।

loksabha election banner

सिकंदरा से ताज पूर्वी गेट तक पहला कारिडोर

- सिकंदरा स्मारक, सिकंदरा, 100 मीटर, 105

- पत्थर का घोड़ा, गुरु का ताल, 100 मीटर, 20

- गुरु का ताल, गुरु का ताल, 100, 12.5

- सलामत खान का मकबरा, आइएसबीटी, 100, 160

- सादिक खान का मकबरा, 100, 160

- दिल्ली गेट, राजा की मंडी, 100, 140

- जामा मस्जिद, जामा मस्जिद, 100, 170

- आगरा फोर्ट, आगरा फोर्ट, 100, 105

- ताजमहल, ताजमहल, 500, 505

आगरा कैंट से कालिंदी विहार, दूसरा कॉरिडोर

- दिल्ली गेट, संजय प्लेस, 100, 355

- रोमन कैथोलिक कब्रिस्तान, एमजी रोड, 100, 14

- लाल मस्जिद, कमलानगर, 100, 65

- रामबाग, रामबाग, 100, 105

विभाग का नाम, यूटिलिटी सर्विसेज

- एनएचएआइ, रोड निर्माण व मरम्मत

- पीडब्ल्यूडी, सिटी रोड

- भारतीय रेलवे, रेलवे क्रॉसिंग, सबवे व सिगनल

- जल संस्थान, पानी की पाइप लाइन

- जल संस्थान, सीवर लाइन

- जल निगम, नई पानी व सीवर की पाइप लाइन

- नगर निगम, स्टॉर्म वाटर ड्रेन

- सिंचाई विभाग, नहर

- गेल, गैस पाइप लाइन

- ग्रीन गैस, पीएनजी लाइन व टेलीकम्युनिकेशन

- बीएसएनएल, टेलीफोन लाइन व मोबाइल टॉवर

ये है मेट्रो स्टेशनों का विवरण

स्टेशन का नाम, एलीवेटेड / अंडरग्राउंड, श्रेणी

- गुरु का ताल, एलीवेटेड, ए

- आइएसबीटी, एलीवेटेड, ए

- कालिंदी विहार, एलीवेटेड, ए

- गल्ला मंडी, एलीवेटेड, ए

- फाउंड्रीनगर, एलीवेटेड, ए

- रामबाग, एलीवेटेड, ए

- कमलानगर, एलीवेटेड, ए

- सुल्तानगंज की क्रॉसिंग, एलीवेटेड, ए

- एमजी रोड, एलीवेटेड, ए

- संजय प्लेस, एलीवेटेड, ए

- हरीपर्वत चौराहा, एलीवेटेड, ए

- बसई, एलीवेटेड, ए

- प्रतापपुरा, एलीवेटेड, बी

- सदर बाजार, एलीवेटेड, बी

- फतेहाबाद रोड, एलीवेटेड, बी

- ताज ईस्ट गेट, एलीवेटेड, बी

- आगरा कैंट, एलीवेटेड, सी

- सिकंदरा, एलीवेटेड, सी

- शास्त्रीनगर, एलीवेटेड, डी

- सुल्तानगंज की पुलिया, ई

- आरबीएस कॉलेज, अंडरग्राउंड, एफ

- राजा की मंडी, अंडरग्राउंड, एफ

- एसएन, अंडरग्राउंड, एफ

- जामा मस्जिद, अंडरग्राउंड, जी

- आगरा किला, अंडरग्राउंड, जी

- विवि, अंडरग्राउंड, एच

- ताजमहल, अंडरग्राउंड, आइ

- आगरा कॉलेज, एलीवेटेड, जे (दोनों कॉरिडोर में)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.