Move to Jagran APP

CoronaVirus: योद्धाओं पर वार कर रहा कोरोना, पहली पंक्ति के 119 पुलिसकर्मी हो चुके संक्रमित

Corona Virus Attack अागरा जोन में अधिकारियों समेत 501 लोग हो चुके हैं संक्रमित। आगरा में तीन और एटा में दो पुलिसकर्मियों की हो चुकी है मौत। अनलॉक के बाद पुलिसकर्मियों का सजग रह पाना हो गया बहुत मुश्किल।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Tue, 22 Sep 2020 07:32 PM (IST)Updated: Tue, 22 Sep 2020 09:44 PM (IST)
CoronaVirus: योद्धाओं पर वार कर रहा कोरोना, पहली पंक्ति के 119 पुलिसकर्मी हो चुके संक्रमित
आगरा में कई पुलिसकर्मी अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। प्रतीकात्‍मक चित्र

आगरा, अली अब्‍बास। कोरोना से जंग में पहली पंक्ति पर तैनात पुलिसकर्मियों पर अनलॉक में यह वायरस लगातार वार कर रहा है। आगरा जोन में एक अप्रैल से 15 सितंबर तक 501 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि यह वायरस पांच लोगों की जान ले चुका है। जाेन में संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या के मामले में आगरा में सबसे ज्यादा 119 और मथुरा में 109 हैं। वहीं मृतकों में तीन आगरा और दो एटा के पुलिसकर्मी हैं।

loksabha election banner

संक्रमित होने के कारण

विभाग के लोग पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने के कई कारण मानते हैं। इनमें प्रमुख हैं-

- लॉकडाउन के दाैरान थाने और अधिकारियों के कार्यालयों में ज्यादा सतर्कता थी। अनलॉक मे लोगों के साथ पुलिस भी कुछ लापरवाह हुई है।

- लॉकडाउन में लोग घरों से बाहर कम निकले, इसलिए थाने और कार्यालय आने वाले फरियादी भी कम थे। इससे भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार नियंत्रित रही।

- कानून-व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए लोगों के बीच लगातार जाना पड़ रहा है। इससे शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो पाता।

- देर रात तक जागना, सुबह जल्दी उठना और खान-पान सही न होने के चलते पुलिसकर्मियों की प्रतिरोधक क्षमता भी अन्य लोगों की अपेक्षा कम होती है।

- अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश में जाना पड़ता है। इस दौरान कई चीजों को छूना होता है, ऐसे में हाथों को बार-बार सैनिटाइज करना संभव नहीं है।

-कोरोना वायरस के प्राथमिक लक्षणों की अनदेखी करना, डॉक्टर के पास समय से जाकर टेस्ट न कराना।

संक्रमित पुलिसकर्मियों के परिवार की दिक्कतें

- ज्यादातर पुलिसकर्मी एकल परिवार वाले हैं। उनके संक्रमित होने पर परिवार की देखभाल की समस्या।

- अधिकांश पुलिसकर्मी ड्यूटी खत्म करने के बाद सीधे घर जाते हैं। वह चाहते हुए भी सतर्कता नहीं बरत पाते।

- इससे पुलिसकर्मी के स्वजन के कोरोना वायरस संक्रमित होने की ज्यादा आशंका बनी रहती है।

- पुलिसकर्मी और उनके परिवार तनाव के शिकार हो रहे हैं।

जोन में पुलिसकर्मियों में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े

जिला संक्रमित पुलिसकर्मी

आगरा 119

मथुरा 109

फीरोजाबाद 68

मैनपुरी 66

अलीगढ़ में 63

एटा 16

हाथरस 17

कासगंज 43

(नोट: आंकड़ा एक अप्रैल से 15 सितंबर तक का है।)

अधीनस्थ अधिकारियों को उनके कार्यालयों और थानों में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे कि वह खुद का और परिवार का संक्रमण से बचाव कर सकें।

अजय आनंद, एडीजी आगरा 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.