Move to Jagran APP

Raksha Bandhan 2020: बहनों को नहीं करना होगा इंतजार, रोडवेज ने किया त्योहार के लिए ये इंतजाम

Raksha Bandhan 2020 रक्षाबंधन पर चलेंगी रोडवेज की सौ फीसद बसें।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Wed, 29 Jul 2020 05:36 PM (IST)Updated: Wed, 29 Jul 2020 05:36 PM (IST)
Raksha Bandhan 2020: बहनों को नहीं करना होगा इंतजार, रोडवेज ने किया त्योहार के लिए ये इंतजाम
Raksha Bandhan 2020: बहनों को नहीं करना होगा इंतजार, रोडवेज ने किया त्योहार के लिए ये इंतजाम

आगरा, जागरण संवाददाता। संक्रमण काल में लोग ज्यादा घरों से न निकलें इसके लिए आह्वान तो किए जा रहे, लेकिन परिवहन निगम रक्षाबंधन की तैयारियों में भी जुट गया है। सवारियां नहीं मिल पाने के कारण सरेंडर चल रहीं 50 फीसद बसों को एक अगस्त से रिलीज करा लिया जाएगा। रूट पर पर्याप्त बसों की उपलब्धता रखी जाएगी।

loksabha election banner

आगरा रीजन में 493 बसें परिवहन निगम की और 92 बसें अनुबंधित हैं। इसमें से आधी अभी संचालित नहीं हो रही थीं। एक से छह अगस्त तक यात्रियों के लिए बसों की उपलब्धता का निदेशालय ने आदेश किया है, जिसके बाद स्थानीय स्तर पर भी सक्रियता बढ़ गई है। भाइयों के पास जाने वाली बहनों को मुश्किल न हो इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी अधिकारी, कर्मचारियों को भी इस अवधि में छुट्टी नहीं लेने के निर्देश दिए गए हैं। सिर्फ विशेष परिस्थित में ही छुट्टी दी जाएगी। इसके साथ रोडवेज परिसर में यात्रियों की संख्या को और व्यवस्थाओं के लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती रहेगी। हर स्टॉप पर बस रोकने और सीट क्षमता से अधिक यात्री नहीं बैठाने के निर्देश दिए गए हैं। आरएम मनोज पुंडीर ने बताया कि सरेंडर बसों को रिलीज कराया जाएगा और हर रूट पर उपलब्धता रखी जाएगी।

ईद और रक्षाबंधन पर चाकचौबंद व्यवस्था की मांग

मुस्लिम संगठन और व्यापारी संगठनों ने बकरीद और रक्षाबंधन के दिन प्रशासन से चाकचौबंद व्यवस्था की मांग की। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को रामस्वरूप गल्र्स इंटर कॉलेज में ईद-उल-अजहा (बकरीद) और रक्षाबंधन को लेकर मुस्लिम संगठन व व्यापारी संगठनों के साथ बैठक की। इसमें दोनों तरफ से सामान्य मांगेंं रखीं गईं। मुस्लिम संगठन ने एडीएम सिटी डॉ. प्रभाकांत अवस्थी और एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद से कहा कि शनिवार साप्ताहिक बंदी का दिन है। उसी दिन बकरीद है। कुर्बानी के दौरान लोगों को बाहर निकलना पड़ता है। ऐसे में पुलिस के द्वारा लोगों को छूट दी जानी चाहिए। उन्होंने मीट विक्रेता व रोटी तैयार करने वाली दुकानों को खोलने की मांग की। ईद के दिन कुर्बानी के पशुओं की खाल के निस्तारण के लिए लोङ्क्षडग टेंपू चलाने की मांग की।

एडीएम सिटी और एसपी सिटी ने दोनों समुदाय से सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है। इस दौरान आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल, नंदलाल, इस्लामिया लोकल एजेंसी के अध्यक्ष हाजी असलम कुरैशी, हाजी बिलाल कुरैशी, इमरान कुरैशी, हाजी मुकीम, ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश के जिलाध्यक्ष मोम्मद शरीफ काले, अमजद कुरैशी, फरमान कुरैशी आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.