Move to Jagran APP

ताजमहल देख जैसे ही आगरा से निकले ट्रंप, 144 घंटे बाद अफसरों को मिला आराम, सड़कों पर लगा जाम

रात दिन एक किए थी सरकारी मशीनरी। काफिला गुजरने तक रोके रखा गया था ट्रैफिक। बैरियर खुलते ही लगा कई जगह जाम। कारों से लेकर दुपहिया तक फंसे।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Mon, 24 Feb 2020 07:21 PM (IST)Updated: Mon, 24 Feb 2020 07:21 PM (IST)
ताजमहल देख जैसे ही आगरा से निकले ट्रंप, 144 घंटे बाद अफसरों को मिला आराम, सड़कों पर लगा जाम
ताजमहल देख जैसे ही आगरा से निकले ट्रंप, 144 घंटे बाद अफसरों को मिला आराम, सड़कों पर लगा जाम

आगरा, प्रतीक गुप्‍ता। ताजनगरी के अफसर छह दिन बाद सोमवार की रात चैंन की नींद सोएंगे। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के एयरफोर्स वन विमान के दिल्‍ली की ओर उड़ान भरने और राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के लखनऊ प्रस्‍थान के बाद ही अफसरों को चैन की सांस मिली। आगरा प्रशासन के लिए इस दौरे को बिना किसी विघ्‍न के सफल कराना एक बड़ी चुनौती थी। जरा सी चूक पूरी दुनिया में एक झटके में बदनामी करा सकती थी। बीते 144 घंटे से सरकारी मशीनरी दिन-रात काम में जुटी थी। स्‍वागत में कोई कोर कसर नहीं रह जाए, इस बात का पूरा ध्‍यान रखा गया। मेहनत रंग लाई, जब ताजमहल देखकर लौटे राष्‍ट्रपति ट्रंप अभिभूत नजर आए और बोले थैंक यू इंडिया। 

loksabha election banner

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के विमान ने खेरिया एयरपोर्ट से वापसी के लिए शाम लगभग करीब 6:35 बजे उड़ान भरी। इसके बाद राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की वापसी भी करीब 6:45 बजे हो गई। बहुप्रतीक्षित यह भ्रमण सकुशल संपन्‍न होने के साथ ही आगरा के अफसरों को राहत मिली। दरअसल यह एक बहुत बड़ा इम्तिहान था। बीती 18 फरवरी को तैयारियों का जायजा लेने आए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ जब नाखुश दिखे, तब से ही अफसरों का ब्‍लड प्रेशर हाई हो गया था।

दिन रात काम चला। सड़कों और पेड़ों की धुलाई से लेकर नालों की सफाई, दीवारों की रंगाई-पुताई और सजावट, लाइटिंग, होर्डिंग्‍स से पूरे शहर को महज पांच दिन में न्‍यूयार्क जैसा बना दिया गया। नतीजा यह हुआ कि न केवल सीएम बल्कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति भी खुश नजर आए। कत्‍ल की रात की तरह डोनाल्‍ड ट्रंप का ढाई घंटे अवधि का दौरा भी कुशलतापूर्वक संपन्‍न हो गया। एयरपोर्ट पर विदाई लेते वक्‍त सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने एडीजी अजय अानंद, मंडलायुक्‍त अनिल कुमार, जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह, आइजी रेंज ए. सतीश गणेश, एसएसपी बबलू कुमार को बधाई दी और प्रशंसा की।

 

काफिले की विदाई के साथ ही सड़कों पर चिल्‍ल पौं

वीआइपी काफिले की विदाई के साथ ही सड़कों पर चिल्‍ल पौं शुुुुरू हो गई। ढाई घंटे तक ट्रैफिक रोका गया था। वीआइपी रोड से लेकर एमजी रोड और यमुना किनारा रोड पर जाम के हालात बन गए। हार्न का शोर कान फोड़े दे रहा था। पुलिस ने हालांकि एक-एक कर के बैरियर खोले लेकिन वाहन चालकों का धैर्य भी जवाब दे चुका था इसलिए सभी को निकलने की जल्‍दी थी। करीब दो घंटे बाद ट्रैफिक सामान्‍य हो पाएगा। हालांकि रोजमर्रा की अपेक्षा सोमवार को ट्रंप के दौरे के मद्देनजर कम ही लोग इस समय घर से बाहर निकले थे।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.