Move to Jagran APP

Top Agra News of the Day 15th July 2019, सपा समागम, विवि में चुनाव, ऑनर किलिंग

समाजवादी पार्टी ने ताजनगरी में किया कार्यकर्ता समागम। आंबेडकर विवि कर्मचारी संघ चुनाव में पुन अध्‍यक्ष चुने गए अखिलेश। कासगंज में बाप ने की ही थी बेटी की हत्‍या।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Mon, 15 Jul 2019 09:05 PM (IST)Updated: Mon, 15 Jul 2019 09:05 PM (IST)
Top Agra News of the Day 15th July 2019, सपा समागम, विवि में चुनाव, ऑनर किलिंग
Top Agra News of the Day 15th July 2019, सपा समागम, विवि में चुनाव, ऑनर किलिंग

आगरा, जेएनएन। ब्रजमंडल में सोमवार, 15 जुलाई 2019 की शाम तक के प्रमुख समाचारों पर आइए डालते हैं एक नजर-

loksabha election banner

सड़कों पर उतरेंगे सपाई

लोकसभा चुनाव के बाद बसपा से गठबंधन टूटने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अब सड़कों पर जनता की आवाज मुखर करेंगे। सपा ने कार्यकर्ता समागम का आयोजन सूरसदन में सोमवार को किया। सपा के राष्‍ट्रीय महासचिव रामजी लाल सुमन ने सीधे तौर पर भाजपा और संघ को निशाने पर रखा। उन्‍होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता आज तमाम समस्‍याओं से जूझ रही है। हर जगह सत्‍तारुढ़ दल की मनमानी चल रही है। सपाइयों को जनसमस्‍याओं को उठाना होगा।

विवि कर्मचारी संघ का चुनाव

आंबेडकर विवि शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पद पर पुन: अखिलेश चौधरी चुने गए हैं। चुनाव को लेकर पिछले कई दिनों से विवि परिसर में गहमागहमी चल रही थी। अध्‍यक्ष पद पर अखिलेश चौधरी व श्‍याम दीक्षित मैदान में थे। श्‍याम दीक्षित के मुकाबले अखिलेश चौधरी ने 115 मतों से जीत हासिल की। वहीं महामंत्री पद पर अरविंद गुप्‍ता ने विजय प्राप्‍त की। नई कार्यकारिणी काेे 18 जुलाई को शपथ ग्रहण कराई जाएगी।

पिता ही निकला बेटी का कातिल

मई के महीने में कासगंज के पटियाली थाना क्षेत्र में गांव शाहपुर नगरिया में हुई किशोरी की हत्‍या, ऑनर किलिंग थी। पिता ही बेटी का कातिल निकला है। जबकि शुरुआत से पिता एक युवक पर हत्‍या का आरोप लगा रहा था। पुलिस ने पिता से सख्‍ती से पूछताछ की तो उसने सच्‍चाई बयान कर दी। दरअसल किशोरी का युवक के साथ फोटो वायरल हुआ था। इस पर गुस्‍सेे में आकर पिता ने बेटी की गला घोंट कर हत्‍या कर दी थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.